रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीतामऊ में हुआ भव्य आयोजन...सर्व हिंदू समाज द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक कलश यात्रा एवं चल समारोह
एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ
सोमवार को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर नगर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जो ऐतिहासिक भी रहा पूरा नगर राममय हो गया
मंदिरों के साथ गली मोहल्लो एवं चौराहो पर इस उत्सव की छटा इस कदर बिखर रही थी मानो साक्षात् रामाअवतार हुआ हो पूरा नगर भगवा ध्वजा एवं रंग बिरंगी विद्युत सजावट से जगमगा रहा था दिन भर विभिन्न धार्मिक आयोजनों में नागरिकों महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर दिनभर आतिशबाजी का दौर जारी रहा सोमवार को अयोध्या में भगवान राम अपने जन्म स्थल पर विराजमान होने के ऐतिहासिक प्रसंग पर नगर में दिवाली से भी बढ़-चढ़कर उत्सवी माहौल देखने को मिला प्रातः से ही तमाम व्यापारीयो ने प्रतिष्ठान बंद रखकर व्यापारियों ने अपने घर परिवार व स्नेहियों के संग जमकर खुशियां मनाई वही यात्री बसों का भी संचालन बंद की स्थिति में रहा इक्का दुक्का बसो व अन्य वाहनों का आवागमन जारी रहा नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में आकर्षण एवं मनमोहक झांकियां सजाई गई इसके साथ सजाव डेकोरेशन किया गया जहां भक्तों का दर्शनाथ तांता लग रहा भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए दोपहर 12:00 बजे उपरांत महा आरती व महाप्रसादी के आयोजन में भक्तों का जनसमुदाय उमर पड़ा
अयोध्या में हुए ऐतिहासिक आयोजन को नगर में लाइव देखा जिसे बाद में भजन कीर्तन व अन्य आयोजनों का दौर देर रात तक जारी रहा सुंदरकांड हनुमान चालीसा भजन संध्या एवं छप्पन भोग सहित अन्य आयोजन हुए
नगर परिषद द्वारा दस क्विंटल प्रसादी का वितरण किया
इस महा उत्सव पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत व परिषद की टीम द्वारा सराहनीय पहल करते हुए नगर के सभी धार्मिक स्थलों पर प्रसादी वितरण के प्रबंध किए परिषद द्वारा नगर परिषद हाल में 10 क्विंटल नुग्दी प्रसादी बनाकर सभी प्रमुख मंदिरों में प्रसादी पहुंचाई इस कार्य में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर एवं अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सहभागिता का निर्वाह किया परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान में भी सक्रिय योगदान देकर नगर को स्वच्छ बनाने हेतु अथक प्रयास किया
ऐतिहासिक कलश यात्रा एवं चल समारोह
सर्व हिंदू समाज एवं हिंदू संगठनों के तत्वाधान में सोमवार को इस महापर्व पर ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली जिसमें हजारों की संख्या में जन समुदाय उमड़ा नगर में सर्व हिंदू समाज की महिलाएं कलश धारण कर चल रही थी नागरिको महिलाओं बच्चों की टोली अलग-अलग समूह में जय कारे लगाते व झूमते हुए चल रहे थे कलश यात्रा को मुख्य मार्केट से गुजरने में सवा घंटे से भी अधिक समय लगा इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आयोजन कितना विशाल रहा
बैंड बाजो ढोल धमाको एवं डीजे की धूनों के साथ भगवा ध्वजाएं भी लहरा रही थी कलश यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया हिंदू संगठन द्वारा रविवार रात को वाहन रैली भी निकाली थी जो काफी प्रभावी रही कलश यात्रा में कई मनमोहक झांकियां भी शान बड़ा रही थी वही इस आयोजन को लेकर ग्रामीण अंचलो में भी उत्सवी माहौल रहा एवं विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए जीसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कई जगह भंडारे के आयोजन भी हुवे
पुलिस व प्रशासन की टीम मुस्तैद रही
विगत सप्ताह भर से हिंदू संगठनों द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी था शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा भी रैली निकालकर आयोजन किए गए जिनकी सोमवार को पूर्णाहुती हुई सभी आयोजनों में पुलिस व प्रशासन की टीम मुस्तैद रही एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक कदम उठाए गए वहीं नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने पेयजल व्यवस्था व अन्य कार्यों में सक्रीय योगदान दिया नागरिकों व व्यापारियों ने घर प्रतिष्ठानों में भी साथ सजावट डेकोरेशन किया व रंगोलिया सजाई गई