महाकाल मुक्तिधाम सीतामऊ में नवीन शवदाह गृह का हुआ भूमिपूजन...वृहद स्तर पर हुआ वृक्षारोपण
सीतामऊ
सीतामऊ नगर के महाकाल मुक्तिधाम परिसर में वृहद स्तर पर 251 फलदार पौधे तथा 108 सीताफल के पौधे लगाए गए | क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग एवं नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने 21 लाख 53 हजार रु की राशि से बनने वाले नवीन शवदाह गृह शेड का भूमि पूजन किया इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार भी उपस्पथइत रही | कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक डंग ने कहा कि हम वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संरक्षण तो कर ही रहे इसके साथ ही वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ रही है वृक्षों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी मोहन मालवीय, जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु सिंह, समाजसेवी पारसमल जैन, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह महुआ, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धनसुख पाटीदार, कैलाश घाटिया, गोविंदसिंह पंवार, मुकेश कारा, पूरण दास बैरागी, दिनेश सेठिया, मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष मुकेश चौरडिया, पार्षद विवेक सोनगरा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए | इसके बाद सभी ने एक-एक पौधा रोपा, एक 10 फीट का आम का पौधा रोपा गया जो सबसे बड़ा पौधा है | कार्यक्रम के अंत में सीतामऊ पुलिस द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई |