गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शुरू हुई शाही सवारी
हरि और हर के बाद शिव और शक्ति का हुआ मिलन
भोले की भक्ति में लीन हुई छोटी काशी
सीतामऊ
श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को छोटी काशी सीतामऊ में तालाब चौक स्थित बाबा नर्मदेश्वर महादेव की पालकी को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके बाद तीन प्रमुख मंदिर नीलकंठ महादेव, वैद्यनाथ महादेव एवं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की झांकियां सामूहिक रूप से मोड़ी माताजी मंदिर पहुंची जहां से शाही सवारी ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ हुई | शाही सवारी में पारंपरिक ढोल नगाड़ों, ताशा पार्टी, अघोरी पार्टी के साथ बालाजी की झांकी, श्रीराम मंदिर प्रतिकृति, नागदा एवं कोटा के कलाकारों द्वारा अद्भुत नृत्य, बैंड पर भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति,अखाड़े प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही | मोड़ी माताजी से शाही सवारी प्रारंभ होकर गणपति चौक, महावीर चौक , सदर बाजार होते हुए आजाद चौक पहुंची | आजाद चौक स्थित प्राचीन गोवर्धन नाथ मंदिर पर हरि और हर का मिलन हुआ यहां बैंड ओर ढोल की थाप पर भगवान विष्णु और शिव जी की आरती हुई | इसके बाद सीतामऊ नगर की स्थापना के भी पहले से विराजित आदिशक्ति वैराई माताजी मंदिर पर भव्य आतिशबाजी के साथ शिव और शक्ति का मिलन हुआ | दोनों प्रमुख मंदिरों के पुजारियों द्वारा आरती की गई, शाही सवारी के पूरे मार्ग पर नगर की कई सेवाभावी समितियों द्वारा स्वल्पाहार, पोहे, कुल्फी, साबूदाना खिचड़ी, भांग की ठंडाई, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई | दोपहर 3 बजे से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी सीतामऊ पहुंचे एवं शाही सवारी के दर्शन किए, शाम होते होते सीतामऊ नगर के सदर बाजार पर हजारों की संख्या में शिवभक्त भजनों पर झूम रहे थे | भोले की भक्ति में लीन छोटी काशी सीतामऊ नगर का दृश्य नयनाभिराम था | एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, टी आई मोहन मालवीय, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडेय, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, वैभव जैन, पुरणदास बैरागी, विवेक सोनगरा, तीनों शिव मंदिरों के समिति सदस्य आदि शाही सवारी में भक्तों के साथ चल रहे थे | आजाद चौक सेवा समिति, साईं एकता ग्रुप, गंगेश्वर महादेव समिति, महावीर चौक समिति, गणपति चौक समिति, भाजपा युवा मोर्चा मंडल समेत 25 से ज्यादा जगह शाही सवारी का स्वागत किया गया | नगर परिषद का स्वच्छता अमला शाही सवारी मार्ग पर साफ सफाई हेतु सक्रिय रहा |