नए साल में अपने बिजनेस को दे नई ऊंचाइयां... एम पी 14 न्यूज से आज ही जुड़े और जाने कैसे आप अपने व्यापार में कर सकते है इजाफा | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है | प्रतिदिन के सोशल मीडिया बैनर पोस्टर के लिए संपर्क कर सकते है 9993162964 परितोष राजगुरू |

कभी दो वक्त का खाना भी परिवार को नसीब नही होता था...आज हनुमान जी के भक्त के रूप में पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध है बागेश्वर धाम सरकार.. अब बनेगी फिल्म.. द बागेश्वर सरकार सीतामऊ में रुकेंगे तीन दिन

कभी दो वक्त का खाना भी परिवार को नसीब नही होता था...आज हनुमान जी के भक्त के रूप में पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध है बागेश्वर धाम सरकार.. अब बनेगी फिल्म.. द बागेश्वर सरकार सीतामऊ में रुकेंगे तीन दिन

परितोष राजगुरु  |  23 May, 03:09 PM |  995

कभी दो वक्त का खाना भी परिवार को नसीब नही होता था...आज हनुमान जी के भक्त के रूप में पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध है बागेश्वर धाम सरकार.. अब बनेगी फिल्म.. द बागेश्वर सरकार  सीतामऊ में रुकेंगे तीन दिन
कभी दो वक्त का खाना भी परिवार को नसीब नही होता था...आज हनुमान जी के भक्त के रूप में पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार

अब बनेगी फिल्म.. द बागेश्वर सरकार
सीतामऊ में रुकेंगे तीन दिन

परितोष राजगुरू (9993162964)
एम पी 14 न्यूज डॉट कॉम

इन दिनों पूरे देश में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के रूप में प्रसिद्ध हो चुके हैं एक समय था जब आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता था लेकिन लगातार अपने दादाजी के समर्पण भाव से प्रेरित होकर हनुमान जी की भक्ति में लीन हुए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध हो चुके हैं

कौन है बागेश्वर धाम सरकार ?

मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को हनुमान जी का अवतार माना जाता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश भर में अपने चमत्कार के लिए जाने जाते हैं। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में लगाता है बाबा उनकी सभी समस्याओं को एक कागज में लिखकर उसका उपाय बताते हैं।

बागेश्वर धाम सरकार नाम से विख्यात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथावाचक हैं। धीरेन्द्र शास्त्री जी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ने वाले प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर तथा पुजारी हैं। उनके धाम में देश के कोने -कोने से कई श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए छतरपुर जाते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं।

बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ागंज गाँव में हुआ था। इसी स्थान पर प्राचीन मंदिर जोकि हनुमान जी को समर्पित है बागेश्वर धाम स्थित है।

गढ़ा गाँव धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का पैतृक गाँव है। इनके दादाजी पंडित भगवान दास गर्ग (सेतु लाल) ने चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े से दीक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद ही धीरेन्द्र शास्त्री जी के दादाजी ने बागेश्वर धाम जो की वर्तमान समय में काफी प्रचलित है, इसका जीर्णोद्धार करवाया था। दादाजी पंडित भगवान दास गर्ग इसी धाम में दरबार लगाया करते थे।

धीरेन्द्र शास्त्री जी के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है इनकी माताजी सरोज गर्ग एक ग्रहणी है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के एक छोटे भाई शालिग्राम गर्ग हैं जो कि स्वयं भी बागेश्वर धाम को समर्पित हैं।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गढ़ा गाँव के ही किसी सरकारी स्कूल से पूरी की थी। मात्र 12 वर्ष की आयु में ही आपने प्रवचन देना शुरू किया था। कहा जाता है कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी पर बालाजी हनुमान की असीम कृपा है किस कारण उन्हें कई सिद्धियां प्राप्त हुई हैं।

छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के परिवार में कुल 5 सदस्य हैं। धीरेन्द्र शास्त्री जी के पिता श्री राम कृपाल गर्ग और माता सरोज गर्ग है। इनके दादाजी श्री भगवान दास गर्ग हैं। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक छोटे भाई शालिग्राम गर्ग और एक बहन रीता गर्ग है। और अभी शास्त्री जी का विवाह नहीं हुआ है।

बालाजी बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी 10 वीं और 12 वीं कक्षा की पढ़ाई अपने ही गाँव गढ़ा, छतरपुर (mp) के सरकारी स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद इन्होने B.A में स्नातक किया।

धीरेन्द्र शास्त्री जी ने अपने दादाजी भगवान दास गर्ग से रामकथा सीखी थी वह अपने दादाजी को ही अपना गुरु भी मानते हैं।

देश में बागेश्वर धाम सरकार को मानने वाले बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

आपको बता दें की बागेश्वर धाम में हनुमान जी का मंदिर वर्षों पुराना है। इस मंदिर में धीरेन्द्र शास्त्री जी की पिछली 3-4 पीढ़ियां पुजारी का काम कर चुकी हैं। इनके दादाजी भगवान दास गर्ग ने हनुमान मंदिर (बागेश्वर धाम) का पुनर्निर्माण करवाया था।

साल 2003 से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी इस दिव्य दरबार की देखरेख कर रहे हैं। मात्र 9 वर्ष की आयु में इन्होने हनुमान जी की पूजा शुरू कर दी थी तब से ही इनपर बाला जी का आशीर्वाद बना हुआ है।

करीबन 300 साल पहले मानव कल्याण और जनसेवा के लिए सन्यासी बाबा द्वारा बागेश्वर धाम को शुरू किया गया था। धीरेन्द्र शास्त्री जी द्वारा इस परम्परा को आगे बढ़ाया गया। अपने गुरु समान दादाजी भगवान दास गर्ग के बाद इन्होने ही बागेश्वर धाम का कार्यभार संभाला।

बागेश्वर धाम से प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके धीरेन्द्र शास्त्री पर बालाजी महाराज हनुमान जी की कृपा है। इनकी शरण में जो भी व्यक्ति आता है उसकी समस्या का समाधान बालाजी के परम भक्त बागेश्वर धाम सरकार द्वारा कर लिए जाता है। इस धाम में हर मंगलवार और शनिवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई पड़ती है।

सीतामऊ में रुकेंगे तीन दिन

छोटी काशी सीतामऊ के नजदीक ग्राम खेजडिया में दिनांक 7 8 व 9 जून को बागेश्वर धाम की श्री हनुमंत कथा का आयोजन कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के सौजन्य से करवाया जा रहा है जिसके निमित्त बागेश्वर धाम सरकार के रूप में विख्यात आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 दिन तक सीतामऊ में रुकेंगे एवं खेजडिया में हनुमान कथा के साथ ही दिनांक 8 जून को दिव्य दरबार का आयोजन भी होगा

बागेश्वर धाम की लोकप्रियता को देखते हुए अब उनके ऊपर बनेगी फिल्म

बागेश्वर धाम सरकार की प्रसिद्धि एवं लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में फिल्म डायरेक्टर विनोद तिवारी बागेश्वर धाम के कथा पंडाल में पहुंचे थे और वहां उन्होंने आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर यह जानकारी दी कि बागेश्वर धाम के ऊपर जल्द ही एक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसका नाम द बागेश्वर सरकार होगा
कभी दो वक्त का खाना भी परिवार को नसीब नही होता था...आज हनुमान जी के भक्त के रूप में पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध है बागेश्वर धाम सरकार.. अब बनेगी फिल्म.. द बागेश्वर सरकार  सीतामऊ में रुकेंगे तीन दिन

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह


एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ

भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव पर सीतामऊ नगर में ब्राह्मण समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया... चल समारोह मोड़ी माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर गणपति चौक, आजाद चौक, भगोर दरवाजा होते हुए राधा बावड़ी मंदिर परिसर पहुंचा
चल समारोह का कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों द्वारा बग्घी में भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज जन उपस्थित रहे

गणगौर तीज पर जीनगर समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह..ईसर...

गणगौर तीज पर जीनगर समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह..ईसर गणगौर के स्वरूप में हुई भगवान शिव पार्वती की पूजा

गणगौर तीज पर जीनगर समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह..ईसर गणगौर के स्वरूप में हुई भगवान शिव पार्वती की पूजा

एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ
गणगौर तीज के पर्व पर सीतामऊ नगर में महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया
भगवान शिव और पार्वती की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना हेतु ईसर गण गौर की पूजा की गई |
सीतामऊ नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जीनगर समाज द्वारा गणगौर तीज पर चल समारोह बड़ी धूमधाम से निकाला गया.. चल समारोह में ईसर गणगौर की मूर्तियां महिलाओं ने मस्तक पर विराजित कर रखी थी जिनकी पूजा की गई एवं जगह जगह स्वागत भी किया गया 
चल समारोह इंदु बालोद्यान से होते हुए लदुना चौराहा एवं नगर के मुख्य मार्गो से निकला जिसमे जीनगर समाज के वरिष्ठ धनलाल बायड, अमरचंद निर्बान, सुभाष सांखला ,कृष्ण कुमार सिसोदिया, गणपत सांखला ,दीपक सांखला, रमेश बोराणा ,कमलेश बोराणा, पवन चौहान ,ओम प्रकाश सोनगरा, विवेक सोनगरा ,राधेश्याम चौहान ,रमेश चंद्र सिसोदिया, नारायण चौहान, संतोष सोलंकी, मोहित सांखला, ओम चौहान सहित समाज के युवा एवम मातृशक्ति उपस्थित थी
चल समारोह का समापन बाबा रामदेव मंदिर जीनगर मोहल्ले पर हुआ यहां समाज के अध्यक्ष संजय चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया

आजाद चौक स्थित वैराई माताजी में पूजा कर चल समारोह का स्वागत किया गया

नगर में कई जगह चल समारोह का स्वागत किया गया जिसमे प्रमुख रूप से नगर परिषद प्रांगण में अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत एवं पार्षद गणों द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद आजाद चौक स्थित वैराई माताजी मंदिर में ईसर गण गौर की पूजा की गई एवं यहां पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी ,भूपेंद्र सिंह राजगुरु, राजेश पालीवाल ,संजय जोशी ,भावेश राव आदि द्वारा आइस्क्रीम वितरण किया गया 

सीतामऊ नगर में निकली ऐतिहासिक जनता गैर... नगर परिषद एवं...

सीतामऊ नगर में निकली ऐतिहासिक जनता गैर... नगर परिषद एवं होली उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ भव्य आयोजन

सीतामऊ नगर में निकली ऐतिहासिक जनता गैर... नगर परिषद एवं होली उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ भव्य आयोजन

एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ

होली के पावन अवसर पर सीतामऊ नगर में 22 स्थान पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित हुआ होलिका दहन के दौरान पूरी रात भर पुलिस बल मुस्तैद रहा रात्रि 12 बजे से लगाकर प्रातः 4 भी तक अलग अलग स्थानों पर होलिका दहन हुआ साथ ही अगले दिन धुलेंडी के अवसर पर सीतामऊ नगर में होली उत्सव समिति एवं नगर परिषद सीतामऊ के संयुक्त तत्वाधान में इस बार जनता गैर का भव्य आयोजन किया गया
प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी धुलेंडी के अवसर पर सीतामऊ बस स्टैंड स्थित जबरिया हनुमान जी मंदिर पर बालाजी महाराज को गुलाल अर्पित कर इस भव्य गैर का शुभारंभ हुआ
ढोल धमाके एवं हर्ष उल्लास के साथ जनता गैर बस स्टैंड सीतामऊ से प्रारंभ होते हुए लदुना चौराहा, नगर परिषद, भगोर दरवाजा, राजवाड़ा चौक, आजाद चौक, महावीर चौक होते हुए मोडी माताजी मंदिर परिसर में गैर का समापन हुआ
पूरे समारोह के दौरान कई जगह व्यापारी वर्ग एवं राजनीतिक व सामाजिक समितियो एवं नगर परिषद द्वारा जगह जगह पेयजल, आइस्क्रीम कुल्फी, छाछ, ठंडाई, आलू बड़े, पोहे, समोसे की व्यवस्था कर गैर का स्वागत किया गया जनता गैर के इस आयोजन में युवा वर्ग खासा उत्साहित दिखा
नगर परिषद एवं होली उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस गैर में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग, नगर परिषद सीतामऊ के अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे, होली उत्सव समिति के निलेश भार्गव सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारी एवं सीतामऊ नगर के गणमान्य नागरिक,पत्रकार बंधु व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे
होली के एक दिन पूर्व समिति द्वारा वाहन रैली भी निकाली गई एवं पूरे क्षेत्र में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
एसडीएम स्वाति तिवारी, एसडीओपी निकिता सिंह, तहसीलदार मनोहर वर्मा, नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर, टी आई मोहन मालवीय सहित पुलिस बल एवं नगर परिषद कर्मचारी मुस्तैदी के साथ लगे रहे

श्री जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न...भजन...

श्री जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न...भजन संध्या में श्रोतागण देर रात रहे उपस्थित

श्री जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न
रात्रि में हुई भजन संध्या...

एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ 

राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में सोमवार को श्री जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा विधिक मंत्र उच्चारण एवं ढोल धमाकों की गूंज के साथ शुभ मुहूर्त दोपहर 11:48 मिनट से 12:15 बजे के मध्य हुई इस अवसर पर हर हर महादेव के नारों से बस स्टैंड परिसर गूंज उठा

मंदिर परिसर में जोरदार डेकोरेशन किया गया

जबरिया हनुमान मंदिर प्रांगण बस स्टैंड में श्री जबरेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में धार्मिक उल्लास का ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन का शुभारंभ 9 मार्च को श्री जबरिया हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ था जिसमें लाभार्थी धनोतिया परिवार ने मनोभाव एवं उदारता पूर्वक इस आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया 9 व 10 मार्च को जगदीश व गोपाल धनोतिया व परिजनों ने मंदिर पुजारी यज्ञ आचार्य पंडित नंदकिशोर द्विवेदी व ब्राह्मण देवों की टोली के मार्गदर्शन में धार्मिक आयोजनों में सहभागिता का निर्वाह किया 11 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई जो प्रात 9:00 बजे नगर के मध्य श्री गोवर्धन नाथ मंदिर से गाजे बाजे व ढोल धमाकों के साथ प्रारंभ हुई इसके पूर्व गोवर्धन नाथ जी की आरती, कलश की पूजा अर्चना की गई आरती पश्चात प्रसादी वितरण की गई 
आयोजक समिति लाभार्थी परिवार के अलावा बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी नागरिकों महिलाओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया 
राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी ने आरती पश्चात जल कलशो की पूजा करवाई शोभा यात्रा के पूर्व संत श्री व भक्तों ने वेराई माताजी एवं मनकामेश्वर महादेव के भी दर्शन एवं पूजार्चना की संत श्री खुली जीप में नगर वासियों का स्वागत व अभिवादन स्वीकार करते चल रहे थे 
बग्घी में जबरेश्वर महादेव का परिवार भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था गोवर्धन नाथ मंदिर में नीमा समाज द्वारा संत श्री के स्वागत व सम्मान का भी आयोजन किया गया जगह-जगह भक्त समुदाय ने आपकी पूजा अर्चना कर अभिनंदन किया गया शोभायात्रा सदर बाजार, हॉस्पिटल रोड होते हुए जबरिया हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंची जहां विधिवत जबरेश्वर महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न हुआ बाद में रुद्राभिषेक भी धनोतिया परिवार द्वारा करवाया गया अंत में पूर्णाहुति महाआरती व महा प्रसादी वितरण के साथ हुई इस अवसर पर बड़ी संख्या में जन समुदाय द्वारा जय घोष किया गया दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी के आशीर्वचन हुए जिसका उपस्थित जन समुदाय ने धर्म लाभ उठाया इस तीन दिवसीय संपूर्ण आयोजन के  सुचारू संचालन में धनोतिया परिवार के अलावा जबरिया हनुमान सेवा समिति के आधार स्तंभ दिनेश सेठिया, दिलीप पटवा राजेंद्र घाटिया के अलावा अनेकों सेवको ने सक्रिय योगदान दिया कार्यक्रम पश्चात बड़ी संख्या में नागरिकों व महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा का पुण्य अर्जित किया शोभा यात्रा व प्रतिष्ठा महोत्सव पर भक्तों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा भी की नगर वासियों ने जोरदार संत श्री का स्वागत सत्कार किया 

भजन संध्या में झूम उठे भक्तजन, झांकिया ने मन मोह लिया 

इस पावन  अवसर पर राष्ट्रीय संत कृष्णानंद जी के सानिध्य में 10 मार्च को भजन संध्या का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में किया गया जो रात्रि 8:00 बजे शुरू हुआ एवं देर रात तक अपनी छटा बिखेरता रहा.. इंदौर के गायक कलाकार संस्कृति जी व जितेंद्र शर्मा की मंडली ने भक्ति युक्त भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रोतागण झूम उठे इस आयोजन में सांसद सुधीर गुप्ता व समाजसेवी सुरेंद्र व्यास अतिथि के रूप में मौजूद थे आपने संत श्री का अभिवादन किया जबरिया हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी धनोतिया परिवार जनों एवं बड़ी संख्या में अतिथि जनो व गायक कलाकारों का स्वागत सत्कार किया संचालन दिलीप पटवा ने किया आभार प्रदर्शन दिनेश सेठिया ने व्यक्त किया भजन संध्या के दौरान नई दिल्ली की अघोरी ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति दी गई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हनुमान जी महाकाल आदि झांकियां का संजीव प्रस्तुतीकरण ने उपस्थित जन समुदाय का मनमोहन लिया

युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा श्री...

युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा श्री किलेश्वर महादेव को 50 क्विंटल साबूदाना खिचडी भोग लगाकर किया प्रसादी वितरण ... देर रात तक उमड़ी भक्तों की भीड

युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा श्री किलेश्वर महादेव को 50 क्विंटल साबूदाना खिचडी भोग लगाकर किया प्रसादी वितरण ... देर रात तक उमड़ी भक्तों की भीड

एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरु 

युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर प्रसिद्ध चमत्कारीं श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर 50 क्विंटल साबूदाना खिचड़ी की महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। दोपहर से ही भक्तों को साबूदाना खिचडी प्रसाद वितरण शुरू किया गया, जो रात तक जारी रहा  महाशिवरात्रि पर अलसुबह से ही नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया था। भक्तों की भीड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई। स्टेशन रोड पर ही वाहनों को रोक दिया गया, ताकि अंदर यातायात बाधित न हो। समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर और उनके सुपुत्र अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद बांटी गई। मंदिर पर आकर्षण साज—सज्जा की गई थी, वहीं खान—पान के लिए विभिन्न प्रकार की स्टॉलें लगाई गई। शाम ढलते ही श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर दुधिया रोशनी से जगमगा उठा। शाम को महाआरती हुई। वहीं दिनभर जलाभिषेक का दौर चलता रहा। युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा महाशिवरात्रि पर 50 क्विंटल साबूदाना खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसका नीमच क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया