सीतामऊ नगर में निकली ऐतिहासिक जनता गैर... नगर परिषद एवं होली उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ भव्य आयोजन
एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ
होली के पावन अवसर पर सीतामऊ नगर में 22 स्थान पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित हुआ होलिका दहन के दौरान पूरी रात भर पुलिस बल मुस्तैद रहा रात्रि 12 बजे से लगाकर प्रातः 4 भी तक अलग अलग स्थानों पर होलिका दहन हुआ साथ ही अगले दिन धुलेंडी के अवसर पर सीतामऊ नगर में होली उत्सव समिति एवं नगर परिषद सीतामऊ के संयुक्त तत्वाधान में इस बार जनता गैर का भव्य आयोजन किया गया
प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी धुलेंडी के अवसर पर सीतामऊ बस स्टैंड स्थित जबरिया हनुमान जी मंदिर पर बालाजी महाराज को गुलाल अर्पित कर इस भव्य गैर का शुभारंभ हुआ
ढोल धमाके एवं हर्ष उल्लास के साथ जनता गैर बस स्टैंड सीतामऊ से प्रारंभ होते हुए लदुना चौराहा, नगर परिषद, भगोर दरवाजा, राजवाड़ा चौक, आजाद चौक, महावीर चौक होते हुए मोडी माताजी मंदिर परिसर में गैर का समापन हुआ
पूरे समारोह के दौरान कई जगह व्यापारी वर्ग एवं राजनीतिक व सामाजिक समितियो एवं नगर परिषद द्वारा जगह जगह पेयजल, आइस्क्रीम कुल्फी, छाछ, ठंडाई, आलू बड़े, पोहे, समोसे की व्यवस्था कर गैर का स्वागत किया गया जनता गैर के इस आयोजन में युवा वर्ग खासा उत्साहित दिखा
नगर परिषद एवं होली उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस गैर में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग, नगर परिषद सीतामऊ के अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे, होली उत्सव समिति के निलेश भार्गव सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारी एवं सीतामऊ नगर के गणमान्य नागरिक,पत्रकार बंधु व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे
होली के एक दिन पूर्व समिति द्वारा वाहन रैली भी निकाली गई एवं पूरे क्षेत्र में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
एसडीएम स्वाति तिवारी, एसडीओपी निकिता सिंह, तहसीलदार मनोहर वर्मा, नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर, टी आई मोहन मालवीय सहित पुलिस बल एवं नगर परिषद कर्मचारी मुस्तैदी के साथ लगे रहे