सीतामऊ में श्रावण माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर तालाब चौक स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी प्रारंभ हुई
शाही सवारी को पुलिस बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में भोले बाबा की सवारी के रथ को खींचकर शाही सवारी प्रारंभ हुई
नगर के सभी मंदिर एवं मुख्य मार्ग पर भगवा ध्वज लहरा रहे थे
शाही सवारी में डीजे, नासिक के ढोल, राम मंदिर की झांकी, अघोरियों की बारात, तोप से फूलों की बरसात, भूतों की टोली, भगोरिया नृत्य,बाहुबली अखाड़ा, मलखंब, चंद्रयान 3 की झांकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे
नीलकंठेश्वर महादेव की हिंदू राष्ट्र की झांकी के साथ कई भक्तो ने सेल्फियां ली
नागदा के बैंड ने भोले बाबा के भजन के साथ देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी तो भारत माता की जय के नारे लगे
आजाद चौक में रंगारंग आतिशबाजी और फूलों की बरसात के साथ नर्मदेश्वर महादेव की आरती हुई
पूरे सीतामऊ नगर में इस कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी हुआ...नगर के प्रमुख मार्ग पर मोड़ी माताजी से लगाकर आजाद चौक तक कई संस्थाओं ने साबूदाना खिचड़ी, फलाहारी, केले, चाय एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की
देर रात तक भक्तगण सड़कों पर मौजूद थे
सीतामऊ नगर के इतिहास में यह अब तक की सबसे लंबी और ऐतिहासिक शाही सवारी निकाली गई