श्री जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न
रात्रि में हुई भजन संध्या...
एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ
राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में सोमवार को श्री जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा विधिक मंत्र उच्चारण एवं ढोल धमाकों की गूंज के साथ शुभ मुहूर्त दोपहर 11:48 मिनट से 12:15 बजे के मध्य हुई इस अवसर पर हर हर महादेव के नारों से बस स्टैंड परिसर गूंज उठा
मंदिर परिसर में जोरदार डेकोरेशन किया गया
जबरिया हनुमान मंदिर प्रांगण बस स्टैंड में श्री जबरेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में धार्मिक उल्लास का ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन का शुभारंभ 9 मार्च को श्री जबरिया हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ था जिसमें लाभार्थी धनोतिया परिवार ने मनोभाव एवं उदारता पूर्वक इस आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान किया 9 व 10 मार्च को जगदीश व गोपाल धनोतिया व परिजनों ने मंदिर पुजारी यज्ञ आचार्य पंडित नंदकिशोर द्विवेदी व ब्राह्मण देवों की टोली के मार्गदर्शन में धार्मिक आयोजनों में सहभागिता का निर्वाह किया 11 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई जो प्रात 9:00 बजे नगर के मध्य श्री गोवर्धन नाथ मंदिर से गाजे बाजे व ढोल धमाकों के साथ प्रारंभ हुई इसके पूर्व गोवर्धन नाथ जी की आरती, कलश की पूजा अर्चना की गई आरती पश्चात प्रसादी वितरण की गई
आयोजक समिति लाभार्थी परिवार के अलावा बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी नागरिकों महिलाओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया
राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी ने आरती पश्चात जल कलशो की पूजा करवाई शोभा यात्रा के पूर्व संत श्री व भक्तों ने वेराई माताजी एवं मनकामेश्वर महादेव के भी दर्शन एवं पूजार्चना की संत श्री खुली जीप में नगर वासियों का स्वागत व अभिवादन स्वीकार करते चल रहे थे
बग्घी में जबरेश्वर महादेव का परिवार भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था गोवर्धन नाथ मंदिर में नीमा समाज द्वारा संत श्री के स्वागत व सम्मान का भी आयोजन किया गया जगह-जगह भक्त समुदाय ने आपकी पूजा अर्चना कर अभिनंदन किया गया शोभायात्रा सदर बाजार, हॉस्पिटल रोड होते हुए जबरिया हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंची जहां विधिवत जबरेश्वर महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न हुआ बाद में रुद्राभिषेक भी धनोतिया परिवार द्वारा करवाया गया अंत में पूर्णाहुति महाआरती व महा प्रसादी वितरण के साथ हुई इस अवसर पर बड़ी संख्या में जन समुदाय द्वारा जय घोष किया गया दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी के आशीर्वचन हुए जिसका उपस्थित जन समुदाय ने धर्म लाभ उठाया इस तीन दिवसीय संपूर्ण आयोजन के सुचारू संचालन में धनोतिया परिवार के अलावा जबरिया हनुमान सेवा समिति के आधार स्तंभ दिनेश सेठिया, दिलीप पटवा राजेंद्र घाटिया के अलावा अनेकों सेवको ने सक्रिय योगदान दिया कार्यक्रम पश्चात बड़ी संख्या में नागरिकों व महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा का पुण्य अर्जित किया शोभा यात्रा व प्रतिष्ठा महोत्सव पर भक्तों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा भी की नगर वासियों ने जोरदार संत श्री का स्वागत सत्कार किया
भजन संध्या में झूम उठे भक्तजन, झांकिया ने मन मोह लिया
इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय संत कृष्णानंद जी के सानिध्य में 10 मार्च को भजन संध्या का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में किया गया जो रात्रि 8:00 बजे शुरू हुआ एवं देर रात तक अपनी छटा बिखेरता रहा.. इंदौर के गायक कलाकार संस्कृति जी व जितेंद्र शर्मा की मंडली ने भक्ति युक्त भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रोतागण झूम उठे इस आयोजन में सांसद सुधीर गुप्ता व समाजसेवी सुरेंद्र व्यास अतिथि के रूप में मौजूद थे आपने संत श्री का अभिवादन किया जबरिया हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी धनोतिया परिवार जनों एवं बड़ी संख्या में अतिथि जनो व गायक कलाकारों का स्वागत सत्कार किया संचालन दिलीप पटवा ने किया आभार प्रदर्शन दिनेश सेठिया ने व्यक्त किया भजन संध्या के दौरान नई दिल्ली की अघोरी ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति दी गई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हनुमान जी महाकाल आदि झांकियां का संजीव प्रस्तुतीकरण ने उपस्थित जन समुदाय का मनमोहन लिया