फिल्मों में छाया मंदसौर का नाम...इस दौर की चर्चित वेब सीरीज 12 वी फेल में मंदसौर और गांधीसागर का हुआ जिक्र
एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरू
इन दिनों अपना मंदसौर जिला फिल्म और वेब सीरीज में खूब छाया हुआ है हाल ही में आई एक वेब सीरीज जिसका नाम 12वीं फेल है, युवा वर्ग में खासी लोकप्रिय हो रही है इस फिल्म में एक गरीब लड़के की स्ट्रगल की स्टोरी बताई गई है जिसमें प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी से लगाकर मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई करने में जो उतार-चढ़ाव झेलने पड़ते हैं उनसे जुड़ी यह स्टोरी इस वेब सीरीज में दिखाई गई है
मंदसौर जिले के लिए खास बात यह है कि इस वेब सीरीज में अभिनेता विक्रांत मर्सी जो की आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित इस पट कथा के अभिनेता है वे जब परीक्षा पास कर अधिकारी बनते हैं तो उन्हें मंदसौर पुलिस थाना परिसर में जाते हुए दिखाया गया है साथ ही इस फिल्म में मंदसौर एवं गांधी सागर क्षेत्र का दो-तीन बार जिक्र भी किया गया है हालांकि यह दृश्य मंदसौर थाने में शूट नही किए गए है लेकिन मंदसौर का जिक्र वेब सीरीज में होना क्षेत्र के युवाओं को रोमांचित कर रहा है
12 वी फेल वेब सीरीज इन दिनों युवा वर्ग में बहुत चर्चित है , बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकार भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वेब सीरीज की काफी तारीफ कर रहे हैं ऐसे में इस वेब सीरीज में मंदसौर का जिक्र होना कहीं ना कहीं मंदसौर के युवा वर्ग को भी खासा आकर्षित कर रहा है
फिल्मों एवं वेब सीरीज में अपने मंदसौर जिले का नाम एवं दृश्य दिखाए जाने से युवा वर्ग सोशल मीडिया पर इसके बारे में प्रतिक्रिया देने में भी अव्वल है इससे पूर्व अभिनेता आयुष्मान खुराना की एक फिल्म में मंदसौर मेडिकल कॉलेज का 2 से 3 बार जिक्र किया गया था , हाल ही में नीमच में एक और वेब सीरीज द कोटा स्टोरी की शूटिंग भी की गई ज्ञानोदय महाविद्यालय नीमच में इस वेब सीरीज की शूटिंग की गई है
यूं देखा जाए तो मध्य प्रदेश इन दिनों फिल्म शूटिंग के लिए प्रोडक्शन हाउस का पसंदीदा राज्य भी बना हुआ है मध्य प्रदेश के भोपाल समेत इंदौर, महेश्वर, खजुराहो एवं उज्जैन में बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग की गई है उज्जैन में अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की शूटिंग भी की गई है कुछ वर्ष पूर्व मंदसौर के गरोठ क्षेत्र में अभिनेता राजा मुराद एवं थिएटर आर्टिस्ट के द्वारा एक फिल्म के कुछ दृश्य भी फिल्माए गए
मंदसौर जिले में फिल्म शूटिंग के लिए हो प्रयास तो बन सकती है बात
बात करें मंदसौर जिले की तो मंदसौर जिले की भौगोलिक स्थिति कुछ इस प्रकार है कि यहां पहाड़ी इलाका, झरने ,नदी ,तालाब तो मौजूद है तो पठारी क्षेत्र भी मौजूद है साथ ही आने जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की अब बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध है
मंदसौर के संजीत इलाके के घने जंगल, रेवास देवड़ा क्षेत्र, पशुपतिनाथ महादेव परिसर, गांधी सागर समेत चंबल नदी का तटीय इलाका, धर्मराजेश्वर महादेव, पुरातत्व के महत्व से जुड़े स्थान, सौंधनी, सीतामऊ क्षेत्र में मौजूद रियासत कालीन इमारतें, लव सागर तालाब आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां आज के दौर के लिए आवश्यक फिल्मी लोकेशंस भरपूर मौजूद है
साथ ही वेब सीरीज के इस दौर में कम बजट में बनाई जाने वाली फिल्में अगर इस इलाके में शूट की जाती है तो मध्य प्रदेश के ही इंदौर, महेश्वर एवं भोपाल की तुलना में यहां आसानी से फिल्म शूटिंग का कार्य कम खर्च में संभव है
मध्य प्रदेश शासन द्वारा फिल्म शूटिंग के लिए अलग से नीति बनाई गई है अगर मंदसौर नीमच जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रबल इच्छा शक्ति कर ले तो मध्य प्रदेश शासन को मंदसौर क्षेत्र में फिल्म शूटिंग से जुड़ी लोकेशंस की जानकारी मुहैया करवाई जा सकती है साथ ही राज्य स्तर पर फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन हो तो स्थानीय स्तर की उपलब्धताओ का प्रचार प्रसार कर निर्माता निर्देशकों को आमंत्रित किया जा सकता है, हमारे क्षेत्र के कई कलाकार फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं उनके अनुभव का लाभ भी लिया जा सकता है
जिला प्रशासन को एवं रंगमंच से जुड़े अनुभवी लोगों को इस दिशा में भी प्रयास करना चाहिए आज के दौर में फिल्म शूटिंग एवं इससे जुड़े संसाधनों को उपलब्ध करवाना भी अपने आप में एक अच्छा व्यवसाय है इस दिशा में गंभीर चिंतन और प्रयास अगर किए जाते हैं तो स्थानीय कलाकारों को भी नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे एवं रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर बनेंगे