नए साल में अपने बिजनेस को दे नई ऊंचाइयां... एम पी 14 न्यूज से आज ही जुड़े और जाने कैसे आप अपने व्यापार में कर सकते है इजाफा | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है | प्रतिदिन के सोशल मीडिया बैनर पोस्टर के लिए संपर्क कर सकते है 9993162964 परितोष राजगुरू |

सीतामऊ पब्लिक स्कूल का 16 वा आनंद उत्सव वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

सीतामऊ पब्लिक स्कूल का 16 वा आनंद उत्सव वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

परितोष राजगुरु  |  13 Dec, 11:10 PM |  423

सीतामऊ पब्लिक स्कूल का 16 वा आनंद उत्सव वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ
सीतामऊ पब्लिक स्कूल द्वारा एक बार फिर कला के क्षेत्र में रचा गया इतिहास
'रेट्रो  टु मेट्रो' शैली पर बने इस कार्यक्रम "आनंदोत्सव" मे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

सीतामऊ पब्लिक स्कूल का 16 वा आनंद उत्सव वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ
रेट्रो  टु मेट्रो' शैली पर बने इस कार्यक्रम "आनंदोत्सव" मे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओं में विद्यालय के बच्चो ने मंच का संचालन स्वयं किया एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह थी कि  मुख्य अतिथि जो विद्यार्थी पिछले सत्र में विद्यालय के टॉपर या मेरिट में आए थे चाहे वह खेलकूद की श्रेणी से हो चाहे शैक्षणिक श्रेणी के हो उन्ही बच्चो के अभिभावको  को  मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।  मुख्य अथिति के रूप में कयामपुर से विद्यार्थी मिष्टी सोनी जो मध्य्प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आई थी के पालक श्रीमती एवं श्रीमान गोपाल जी सोनी   सीतामऊ के विद्यार्थी जो विगत 3 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीती है हेमलता पांडेय के पालक  श्रीमती एवं श्रीमान पूरालाल जी पांडे, राजाखेड़ी के विद्यार्थी जो कक्षा 10 में ज़िले की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया था उनके पालक श्रीमती एवं श्रीमान जशपाल जी आंजना थे।
कार्यक्रम की शुरुआत  मधुर गीतों से हुई सभी गीतों का गायन  मान्यता भाटी, सुजल जैन, विवेक राठौर, तौकीर पठान, आदि बच्चों द्वारा सुंदर गीतों किं प्रस्तुति दी गई थी ।उसके पश्चात अतिथि स्वागत एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया  ततपश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा आशीर्वचन दिए गए जिसमें गोपाल सोनी ने  अपने उध्बोधन में कहा  कि विद्यालय में जिस पद्धति से शिक्षा दी जाती है वह अतिसराहनीय है हम विद्यालय की शिक्षा पद्धति से  संतुष्ट हैं।
पुरालाल पांडे ने कहा  की विद्यालय में छात्रों का सर्वांगीण विकास पूर्ण रूप से होता है यह विद्यालय क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है । 
जशपाल आंजना ने कहा कि मैं इस विद्यालय से अपने बालक को किसी अन्य विद्यालय में भर्ती करवाना चाहता था परंतु मेरे बालक ने हठ पूर्वक यही रहने का निश्चय किया और अपने परिणाम के लिए मुझे आश्वस्त  किया और उसके परिणाम को देखकर अब मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं की इस विद्यालय की शिक्षा द्वारा मेरे बालक का दसवीं कक्षा मे सर्वश्रेष्ठ परिणाम आया है  

उसके पश्चात विद्यालय के निर्देशक डॉ मजहर हुसैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि एजुकेशन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कुछ कर जाना न केवल एक विद्यालय के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक उपलब्धि है प्राइमरी और फॉर्मल एजुकेशन दोनों ही देश के अहम भाग हैं जिसमें कोई भी प्रगति करना बहुत आसान नहीं है जब हम देशभर में बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रगतिशील यात्रा पर अग्रसर होते हैं तो काफी चीजों का ख्याल रखना जरूरी है इन्हीं सब उपलब्धियां और बातों को मध्य नजर रखते हुए सीतामऊ पब्लिक स्कूल 16 वर्षों से सीतामऊ क्षेत्र में सबसे नामी और प्रगतिशील स्कूल बना हुआ है यह सब संभव हो सका है सीतामऊ के गणमान्य नागरिकों के अथक प्रयासों एवं सहयोग से उनके बिना हम इस उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर सकते थे।

प्राचार्य डॉ शेरेबानो हुसैन ने स्कूल की उपलब्धियां एवं विद्यालय की शिक्षा पद्धति के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा से जुड़ी हर सुविधा सीतामऊ पब्लिक स्कूल सुनिश्चित करता है कि वर्चुअल रियलिटी के साथ वह एक ऐसी दुनिया बनाएं जिसे सुरक्षित कक्षा के माहौल में उन छोटी आंखों से देखा जाए और महत्वपूर्ण दृश्य स्थलों की झलक पाने के लिए उन्हें लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़े इसी उद्देश्य को सन 2008 से सीतामऊ पब्लिक स्कूल पूरा कर रहा है और छात्रों केंद्रित करने का कार्य और साथ ही नवीन पाठ्यक्रम के साथ एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य सीतामऊ पब्लिक ने ले रखा है।
उपप्राचार्य भारती सोनी ने अपने उद्बोधन में पूर्णतः कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार यह प्रोग्राम बनाया गया है जिसमें 50 के दशक से लेकर इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है और साथ ही आगे बढ़ते हुए हर एक दशक के गाने और जो विख्यात हमारे अभिनेत्री एवं अभिनयकर्ता है उनका उल्लेख अपने शब्दों से किया आगे बढ़ते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार इसमें क्षेत्रीय भाषाओं का भी प्रयोग किया गया है जैसे पहाड़ी बंगाली मराठी राजस्थानी इत्यादि।

उसके पश्चात गणेश वंदना व राष्ट्र वंदना, तथा फिल्मी दौर के शुरुआती दशक से लेकर के वर्तमान समय के गीतों पर बच्चों द्वारा  शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा सराहा गया इस कार्यक्रम में हिंदी भाषा के गीतों के साथ क्षेत्रीय भाषाओं जैसे मराठी तेलुगू तमिल बंगाली पहाड़ी इत्यादि भाषा के प्रचलित गीतों को भी शामिल किया गया।
अथितियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ मजहर हुसैन, मुस्तफा प्रतापगढ़ वाला, तैयब अली हकीम साहब , प्राचार्य डॉ शेरे बानो, रजिया प्रतापगढ़ वाला, श्रीमती फातिमा हकीम ने किया
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपेंद्र चौधरी ने दी




सीतामऊ पब्लिक स्कूल का 16 वा आनंद उत्सव वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

फिल्मों में छाया मंदसौर का नाम...इस दौर की चर्चित वेब...

फिल्मों में छाया मंदसौर का नाम...इस दौर की चर्चित वेब सीरीज 12 वी फेल में मंदसौर और गांधीसागर का हुआ जिक्र

फिल्मों में छाया मंदसौर का नाम...इस दौर की चर्चित वेब सीरीज 12 वी फेल में मंदसौर और गांधीसागर का हुआ जिक्र

एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरू

इन दिनों अपना मंदसौर जिला फिल्म और वेब सीरीज में खूब छाया हुआ है हाल ही में आई एक वेब सीरीज जिसका नाम 12वीं फेल है, युवा वर्ग में खासी लोकप्रिय हो रही है इस फिल्म में एक गरीब लड़के की स्ट्रगल की स्टोरी बताई गई है जिसमें प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी से लगाकर मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई करने में जो उतार-चढ़ाव झेलने पड़ते हैं उनसे जुड़ी यह स्टोरी इस वेब सीरीज में दिखाई गई है
मंदसौर जिले के लिए खास बात यह है कि इस वेब सीरीज में अभिनेता विक्रांत मर्सी जो की आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित इस पट कथा के अभिनेता है वे जब परीक्षा पास कर अधिकारी बनते हैं तो उन्हें मंदसौर पुलिस थाना परिसर में जाते हुए दिखाया गया है साथ ही इस फिल्म में मंदसौर एवं गांधी सागर क्षेत्र का दो-तीन बार जिक्र भी किया गया है हालांकि यह दृश्य मंदसौर थाने में शूट नही किए गए है लेकिन मंदसौर का जिक्र वेब सीरीज में होना क्षेत्र के युवाओं को रोमांचित कर रहा है
12 वी फेल वेब सीरीज इन दिनों युवा वर्ग में बहुत चर्चित है , बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकार भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वेब सीरीज की काफी तारीफ कर रहे हैं ऐसे में इस वेब सीरीज में मंदसौर का जिक्र होना कहीं ना कहीं मंदसौर के युवा वर्ग को भी खासा आकर्षित कर रहा है
फिल्मों एवं वेब सीरीज में अपने मंदसौर जिले का नाम एवं दृश्य दिखाए जाने से युवा वर्ग सोशल मीडिया पर इसके बारे में प्रतिक्रिया देने में भी अव्वल है इससे पूर्व अभिनेता आयुष्मान खुराना की एक फिल्म में मंदसौर मेडिकल कॉलेज का 2 से 3 बार जिक्र किया गया था , हाल ही में नीमच में एक और वेब सीरीज द कोटा स्टोरी की शूटिंग भी की गई ज्ञानोदय महाविद्यालय नीमच में इस वेब सीरीज की शूटिंग की गई है
यूं देखा जाए तो मध्य प्रदेश इन दिनों फिल्म शूटिंग के लिए प्रोडक्शन हाउस का पसंदीदा राज्य भी बना हुआ है मध्य प्रदेश के भोपाल समेत इंदौर, महेश्वर, खजुराहो एवं उज्जैन में बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग की गई है उज्जैन में अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की शूटिंग भी की गई है कुछ वर्ष पूर्व मंदसौर के गरोठ क्षेत्र में अभिनेता राजा मुराद एवं थिएटर आर्टिस्ट के द्वारा एक फिल्म के कुछ दृश्य भी फिल्माए गए

मंदसौर जिले में फिल्म शूटिंग के लिए हो प्रयास तो बन सकती है बात 

बात करें मंदसौर जिले की तो मंदसौर जिले की भौगोलिक स्थिति कुछ इस प्रकार है कि यहां पहाड़ी इलाका, झरने ,नदी ,तालाब तो मौजूद है तो पठारी क्षेत्र भी मौजूद है साथ ही आने जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की अब बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध है
मंदसौर के संजीत इलाके के घने जंगल, रेवास देवड़ा क्षेत्र, पशुपतिनाथ महादेव परिसर, गांधी सागर समेत चंबल नदी का तटीय इलाका,  धर्मराजेश्वर महादेव, पुरातत्व के महत्व से जुड़े स्थान, सौंधनी, सीतामऊ क्षेत्र में मौजूद रियासत कालीन इमारतें, लव सागर तालाब आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां आज के दौर के लिए आवश्यक फिल्मी लोकेशंस भरपूर मौजूद है
साथ ही वेब सीरीज के इस दौर में कम बजट में बनाई जाने वाली फिल्में अगर इस इलाके में शूट की जाती है तो मध्य प्रदेश के ही इंदौर, महेश्वर एवं भोपाल की तुलना में यहां आसानी से फिल्म शूटिंग का कार्य कम खर्च में संभव है
मध्य प्रदेश शासन द्वारा फिल्म शूटिंग के लिए अलग से नीति बनाई गई है अगर मंदसौर नीमच जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रबल इच्छा शक्ति कर ले तो मध्य प्रदेश शासन को मंदसौर क्षेत्र में फिल्म शूटिंग से जुड़ी लोकेशंस की जानकारी मुहैया करवाई जा सकती है साथ ही राज्य स्तर पर फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन हो तो स्थानीय स्तर की उपलब्धताओ का प्रचार प्रसार कर निर्माता निर्देशकों को आमंत्रित किया जा सकता है, हमारे क्षेत्र के कई कलाकार फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं उनके अनुभव का लाभ भी लिया जा सकता है
जिला प्रशासन को एवं रंगमंच से जुड़े अनुभवी लोगों को इस दिशा में भी प्रयास करना चाहिए आज के दौर में फिल्म शूटिंग एवं इससे जुड़े संसाधनों को उपलब्ध करवाना भी अपने आप में एक अच्छा व्यवसाय है इस दिशा में गंभीर चिंतन और प्रयास अगर किए जाते हैं तो स्थानीय कलाकारों को भी नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे एवं रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर बनेंगे

उड़ान प्ले स्कूल सीतामऊ में बच्चों को योगाभ्यास कराया...

उड़ान प्ले स्कूल सीतामऊ में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया


सीतामऊ- नगर के उड़ान प्ले स्कूल में योग्याभ्यास हुवा एवं मानव जीवन में भागम भाग की दुनिया में आज योग का बहुत ही महत्व है योग से व्यक्ति अपने जीवन में कई बदलाव ला सकता है जन्म की बाल्यावस्था से ही यदि बच्चों को योग की शिक्षा दी जाए तो वे आगे चलकर अपना जीवन सुधार सुख समृद्धि कर सकते हैं इसी तारतम्य में मंदसौर पतंजलि की जिला प्रभारी दीदी श्रीमती सुशीला राठौर द्वारा उड़ान प्ले स्कूल सीतामऊ के नन्हे-मुन्ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया, ताकि भाई बहनों को उसका लाभ मिल सके, योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में, नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा, जिला कार्यसमिति सदस्य अजीत तातेड़ ,नगर पंचायत सभापति विवेक सोनगरा,पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया,सांसद प्रतिनिधि राजेंद राठौर, सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने किया, इस अवसर पर उड़ान प्ले स्कूल संचालक महेश गुप्ता , श्रीमती टीना गुप्ता, शिक्षक हेमंत त्रिवेदी सहित विद्यालय का स्टाफगण, बच्चे उपस्थित रहे, दीदी सुशीला राठौर द्वारा योग के विभिन्न आसन प्राणायाम द्वारा उन्होंने बताया कि योग तथा एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा आंखों की रोशनी बढ़ाने, कमर दर्द, मोटापा कम करने, मेमोरी को बढ़ाने, तथा अन्य बीमारियों को दूर किया जा सकता है, इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही उत्सुकता और आनंद के साथ योगाभ्यास किया, कार्यक्रम का आभार,उड़ान प्ले स्कूल संचालक महेश गुप्ता ने माना।

शाहरुख दीपिका की आगामी फिल्म के ट्रेलर पर भड़के नरोत्तम...

शाहरुख दीपिका की आगामी फिल्म के ट्रेलर पर भड़के नरोत्तम मिश्रा...मध्य प्रदेश में बेन होगी फिल्म ?

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर इन दिनों रिलीज हुआ जिसमे दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की आपत्तिजनक वेशभूषा में दर्शाया गया है साथ ही इस फिल्म के ट्रेलर का गाना बेशर्म रंग को एक विशेष मानसिकता और प्रोपोगेंडा से जोड़कर देखा जा रहा है जिसके चलते पूरे देश में फिल्म को बायकॉट करने का ट्रेंड चल पड़ा है...फिल्मों के माध्यम से किसी धर्म, जाति या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का खेल नया नहीं है इसके पहले भी कई फिल्मों में धार्मिक मामलों और रीति रिवाजों को चुनौती देना या उनका मजाक उड़ाने का काम करने की कोशिश की गई लेकिन जन भावनाओ के विपरीत जाने वाली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भारी नाराजगी का सामना करना पड़ता है
(फेसबुक पर भी MP 14 News के पेज से आप जुड़ सकते है )

जनता में भारी आक्रोश...सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड शुरू

जनता में भारी आक्रोश और फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड शुरू हो चुका है और इसी क्रम में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि *फिल्म पठान के गाने में टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और बेशर्म रंग गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है..गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं यह विचारणीय होगा
www.mp14news.com 

यह रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वैशाली ठक्कर ने की...

यह रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दी जान...उज्जैन से है खास कनेक्शन

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो 'यह रिश्ता क्या कहता है' में संजना का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वैशाली 1 साल से इंदौर स्थित अपने घर पर ही रह रही थीं.

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो ‘यह रिश्ता क्या कहता है’ में संजना का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वैशाली 1 साल से इंदौर स्थित अपने घर पर ही रह रही थीं.  सुसाइड की खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उनका शव बरामद कर लिया है. वह बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं. पुलिस ने मौके पर सुसाइड नोट बरामद किया है. तेजाजी नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वैशाली ठक्कर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया है. वैशाली ने यह रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा, ससुराल सिमर का, लाल इश्क और सुपर सिस्टर जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी. वैशाली मूल रूप से मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने की रहने वाली  थीं.

शाही अंदाज में निकली मार्केट गली के राजा की झांकी

शाही अंदाज में निकली मार्केट गली के राजा की झांकी

अनंत चतुर्दशी पर सीतामऊ में निकली झांकियां... नगर में प्रसिद्ध हुए छोटे गणपति मित्र मंडल... चर्चा में आए मार्केट गली के राजा 
पहली बार में ही हुए प्रसिद्ध मार्केट गली के राजा की निकाली गई छोटे गणपति मित्र मंडल के द्वारा एक ऐतिहासिक झांकी जिसमें  डीजे की धुन पर मचाया धूम 11 ढोल की आवाज से गूंज उठा नगर  गुलाल से नगर हुआ पूरा रंगीन पटाखे की आवाज में हुआ मार्केट गली के राजा का नगर भ्रमण ..... 
समिति के इन सदस्यो और दानदाताओं का रहा योगदान
पर्व मराठा, आदित्य राव, संस्कार राव विशाल राठौर  ृथ्वी पाल सिंह, महिपाल सिंह ,पीयूष जाधव ,रोहित सोलंकी ,पलाश मेहता, विपुल जैन, प्रीतम दरकुनिया, चिंटू भट ,मोनू दरकुरिया, भूपेंद्र बैरागी, तुषार बैरागी ,यस घाटिया , माधव घटिया कान्हा घटिया ,शिवराज सिंह ,विवेक यादव, ऋषभ सिंह यशराज, सोनू टेलर एवं
पर्व मराठा छोटे गणपति मित्र मंडल सदस्य