मंदसौर, नीमच, शामगढ़ जैसे रेलवे स्टेशनों का उन्नयन संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि लेकिन सुवासरा, सीतामऊ, मंदसौर रेल लाइन की मांग पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मौन समझ से परे !
एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरु
भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में न्यू इंडिया के सपनों को सरकार करते हुए मंदसौर नीमच क्षेत्र भी निरंतर आगे बढ़ रहा है इसी क्रम में मंदसौर एवं नीमच रेलवे स्टेशन को कई नई सुविधा मिलेगी
लगभग 15 - 15 करोड रुपए इन दोनों स्टेशन के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म के फर्श का सुधार , वेटिंग हॉल, रेस्टोरेंट , डिस्प्ले बोर्ड, लिफ्ट , यात्रियों के लिए कई सुविधाएं दी जाएगी
मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मौजूदा प्रतीक्षालय एवं शौचालय में सुधार किया जाएगा साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु भी कार्य किए जाएंगे इसके अतिरिक्त एसी वेटिंग हॉल, वाटर कूलर , नए डिस्प्ले बोर्ड, उच्च स्तरीय रोशनी की व्यवस्था आदि से जुड़े निर्माण कार्य भी किए जाएंगे
जानकारी अनुसार मंदसौर जिले के ही शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं निश्चित रूप से मंदसौर, नीमच, शामगढ़ जैसे रेलवे स्टेशनों पर रेलवे द्वारा इस सौगात का मिलना संसदीय क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है यह सब क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता के अथक प्रयासों से संभव हो पाया
लेकिन इन उपलब्धियो के बीच लंबे अरसे से चर्चा का विषय रही सुवासरा मंदसौर वाया सीतामऊ रेल लाइन पर जनप्रतिनिधियों का मौन समझ से परे है !
जब सुवासरा मंदसौर रेल लाइन की शुरुआती दौर में बात उठी थी उस समय की अन्य कई समसामयिक रेल परियोजनाएं आज मूर्त रूप ले रही है लेकिन इसे क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य ही कहेंगे की समय-समय पर इस रेल लाइन से जुड़ी बातें तो बहुत हुई लेकिन धरातल पर इस योजना का कोई नामोनिशान आज भी नही है !
जब जब चुनाव आए और क्षेत्र की जनता ने मांग की तो जनप्रतिनिधियों ने सर्वे नमक आश्वासन के ठंडे छींटे जरूर डालें लेकिन इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति का अभाव अब साफ नजर आने लगा है
ना कोई चर्चा, ना कोई मांग, ना कोई पत्र !
सिर्फ सर्वे का खेल...फिर कैसे आएगी रेल ?
बात करें मंदसौर सुवासरा रेल लाइन की तो यह कांग्रेस एवं भाजपा दोनों दल के संसदीय क्षेत्र के नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न रही है इस रेल लाइन से जुड़ी प्राथमिक सफलता का श्रेय लेने और आरोप प्रत्यारोप करने की होड़ दोनों दलों ने कई बार की लेकिन वर्तमान परिदृश्य में सुवासरा सीतामऊ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कभी भी मुखरता से अपने क्षेत्र की इस लंबित मांग को आगे नहीं बढ़ा पाए जब जब केंद्रीय नेताओ से मिलने का अवसर मिला तब तब सिर्फ स्वागत और फोटो तक सीमित रहे...ना कोई मांग रखी ना कोई पत्र लिखा ? साथ ही संसदीय क्षेत्र में विपक्ष तो मानो खत्म जैसा ही हो गया है सिर्फ विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के पूर्व दावेदारी करने के लिए विपक्ष के नेता जागते हैं ! सुवासरा सीतामऊ क्षेत्र में जनहित के मुद्दों एवं जनता की आवश्यकता से जुड़ी योजनाओं पर आवाज उठाना तो दूर मांग तक नहीं रखते ! चुनाव से पहले दावेदारों की बड़ी संख्या कांग्रेस में दिखती है लेकिन जनहित के मुद्दो पर संगठन के पदाधिकारी और जमीनी नेताओ के भरोसे ही आज भी विपक्ष की गाड़ी चल रही है
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बनने के बाद से अब मंदसौर सुवासरा रेल लाइन योजना और भी ज्यादा ठंडा बस्ते में जा चुकी है इन सब के बीच उम्मीद की एक नई किरण जरूर दिखी है क्योंकि अब मंदसौर जिले को प्रदेश सहित केंद्र की राजनीति में भी महत्वपूर्ण स्थान मिला हैं जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा हमारे मंदसौर जिले के हैं हाल ही में राज्यसभा सांसद बने बंशीलाल गुर्जर मंदसौर जिले से है वर्तमान सांसद और भाजपा की केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन कर चुके सुधीर गुप्ता मंदसौर से है और संसद रत्न जैसा सम्मान पाकर देश के चुनिंदा सांसदों में भी जगह बनाई है इतना सब होने के बाद भी अमृत काल की आधुनिक सुविधाओं वाली भारतीय रेल से सीतामऊ क्षेत्र अब तक क्यूं वंचित है ?
आम जनता को जनप्रतिनिधियों एवं सरकार से यह उम्मीद जरूर है कि इस रेल योजना के ऊपर गंभीरता से न सिर्फ प्रयास किए जाएंगे बल्कि जल्द से जल्द इसे धरातल पर उतारने का काम भी करेंगे
स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे अरसे से इस रेल योजना को लेकर कभी मांग ना उठाना भी समझ से परे है
छोटे-छोटे विषयों पर पत्र लिखकर प्रदेश और देश के नेताओं से अलग-अलग मांग कर अपने सक्रिय होने का प्रमाण देने वाले जनप्रतिनिधि इस विषय पर मौन क्यों रहते है ? क्या क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांग रखना पार्टी गाइडलाइन के विरुद्ध है ? आपसे आम जनता यही उम्मीद कर रही है की सुवासरा, सीतामऊ क्षेत्र से जुड़े लोगो की इस महत्वपूर्ण मांग पर भी गंभीरता से प्रयास आपके द्वारा निकट भविष्य में किए जाएंगे