नए साल में अपने बिजनेस को दे नई ऊंचाइयां... एम पी 14 न्यूज से आज ही जुड़े और जाने कैसे आप अपने व्यापार में कर सकते है इजाफा | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है | प्रतिदिन के सोशल मीडिया बैनर पोस्टर के लिए संपर्क कर सकते है 9993162964 परितोष राजगुरू |

मुख्यमंत्री ने किया कयामपुर सीतामऊ सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ ..सीतामऊ में लाडली बहनों को खूब रिझाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने.. मंच से गाना भी गाया..बहनों पर फूल बरसाए

मुख्यमंत्री ने किया कयामपुर सीतामऊ सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ ..सीतामऊ में लाडली बहनों को खूब रिझाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने.. मंच से गाना भी गाया..बहनों पर फूल बरसाए

परितोष राजगुरु  |  11 May, 11:39 PM |  1947

मुख्यमंत्री ने किया कयामपुर सीतामऊ सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ ..सीतामऊ में लाडली बहनों को खूब रिझाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने.. मंच से गाना भी गाया..बहनों पर फूल बरसाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुवासरा विधानसभा में कयामपुर सीतामऊ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा सुवासरा विधानसभा के जवान पूरा क्षेत्र में पहुंचे यहां उन्होंने चंबल मैया को चुनरी अर्पित कर एवं पूजा अर्चना कर सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया
इसके बाद मुख्यमंत्री छोटीकाशी सीतामऊ में सभा को संबोधित करने पहुंचे यहां मुख्यमंत्री ने मंच से लाडली बहनों एवं सभा में उपस्थित सभी जनों का अभिनंदन किया
अपने पूरे संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष फोकस लाडली बहना योजना एवं इससे जुड़े बिंदुओं पर रहा
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री ने नाहरगढ़ को नगर पंचायत और कयामपुर को तहसील बनाने की घोषणा भी की

पति बैग लेकर पीछे चलते हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है जिसके चलते आज प्रदेश में 50% सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ती है और इसी वजह से कई ग्राम पंचायतों में जब महिला सरपंच बनती है तो सरपंच पति बैग लेकर पीछे चलते हैं महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री करवाने पर शुल्क कम है जिसकी वजह से महिलाएं जमीन की मालिक बन रही है लाडली लक्ष्मी योजना जैसी कई योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से अपनी बात कही साथ ही विपक्षी दल की नारी सम्मान योजना को छलावा बताकर झांसे में न आने का आग्रह भी किया

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि मंदसौर नीमच को सिंचाई के मामले में नंबर वन बनाएंगे और एक-एक इंच जमीन में सिंचाई की व्यवस्था करेंगे इसके साथ ही सीएम राइस स्कूल एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण के बारे में भी मुख्यमंत्री ने मंच से कलेक्टर दिलीप यादव से आंकड़े और वस्तुस्थिति जानी

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे भी आई साथ

मुख्यमंत्री के मंच पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश भाजपा की सह प्रभारी पंकजा मुंडे भी पहुंची.. संगठन के कार्य से भोपाल दौरे पर आई पंकजा मुंडे हेलीकॉप्टर के द्वारा मुख्यमंत्री के साथ सीतामऊ पहुंची थी.. अपने बीच राष्ट्रीय नेता को उपस्थित देख मंच पर उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ भी नेताओं में देखी गई..पंकजा मुंडे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. गोपीनाथ मुंडे की सुपुत्री है 

बागेश्वर धाम की कथा की सूचना भी कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने दी

सीतामऊ सभा के मंच से मौका पाकर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बागेश्वर धाम की कथा की सूचना भी आम जनता को दी.. जून माह में सुवासरा विधानसभा के खेजड़ीया गांव में बागेश्वर धाम की कथा का आयोजन होना है
मुख्यमंत्री ने किया कयामपुर सीतामऊ सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ ..सीतामऊ में लाडली बहनों को खूब रिझाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने.. मंच से गाना भी गाया..बहनों पर फूल बरसाए

युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर की तरफ से 51 हजार...

युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर की तरफ से 51 हजार लड्डुओं का भोग, मंदसौर में पहली बार भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्वस में बडा आयोजन, लाखों भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण

युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर की तरफ से 51 हजार लड्डुओं का भोग, मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में  64 वां प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन में लाखों भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण

एम पी 14 न्यूज, मंदसौर
परितोष राजगुरू 

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव में 51 हजार लड्डुओं का वितरण कार्यक्रम मंदसौर के इतिहास में नया रिकार्ड बन गया है। पहली बार इतने बडे स्तर पर महाप्रसादी वितरण के आयोजन से हर किसी का मन गदगद हो गया। 20 नवंबर को सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर परिसर में लड्डुओं का वितरण हुआ, लाखों भक्तों तक यह प्रसादी पहुंची,वहीं लड्डुओं की खूशबू से पूरा मंदिर परिसर महक उठा। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर (अविनाश ग्रुप नीमच,मंदसौर,चित्तोडगढ,प्रतापगढ) की तरफ से 51 हजार लड्डुओं की महाप्रसादी बनाई गई थी और पुजारी परिवार को यह प्रसादी भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में भेंट करने के लिए दी गई। वैसे हर वर्ष पुजारी परिवार द्वारा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष रिकार्डतोड लड्डुओं के वितरण से महोत्सव में चार चांद लग गए। विद्वान पंडित श्री किशोर शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अविनाश ग्रुप के युवराज अरूल अशोक अरोरा गंगानगर धार्मिक कार्यक्रमों के प्रति संवेदनशील रहते है और हर धार्मिक कार्यक्रम में बढचढकर भागीदारी निभाते है। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के 64वें प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन पुजारी परिवार मंदसौर द्वारा हर वर्ष किया जाता है, इस वर्ष युवराज अरूल अरोरा गंगानगर की तरफ से 51 हजार लड्डू वितरण किया गया। सबसे पहले भगवान पशुपतिनाथ को लड्डुओं से सजी थाली भरकर भेंट की गई और भगवान भोलेनाथ को भोग लगने के बाद लड्डूओं का वितरण शुरू हुआ। मंदसौर ही नहीं बल्कि दूर—दूर के भक्तों के हाथों में लड्डू पहुंचे। देर रात तक महाप्रसादी वितरण चला।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओ पर प्रदेश...

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओ पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा की तल्ख टिप्पणी

कांग्रेस के दलबदलुओं को लेकर मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के.मिश्रा की तल्ख टिप्पणी

कहा-दौलत के शौकीन लोग,कभी वफादार नहीं हो सकते,इन्हें राजनैतिक वैश्या कहना ही उचित होगा !!

भाजपा कुछ दिनों बाद हाथ ठेला लगाकर गली - गली आवाजें लगाएगी भाजपा ज्वाइन कर लो और बाद में इन्हें सड़े टमाटर जैसा फेंक देगी

एम पी 14 न्यूज 
परितोष राजगुरू 

 भोपाल | मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के.मिश्रा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश करने वालों को लेकर तल्ख टिप्पणी की है, बाकायदा आज जारी अपने अधिकृत बयान में उन्होंने ऐसे लोगों पर तीखा हमला बोलते हुए यहां तक कह डाला कि "दौलत के शौकीन लोग कभी वफादार नहीं हो सकते, ऐसे लोग दरअसल राजनैतिक वेश्याओं के ही समान हैं"?

      मिश्रा ने कहा कि राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं, एक वे जो पार्टी से भी बड़ी उसकी विचारधारा को समर्पित होते हैं, जिनकी पार्टी को भी जरूरत होती है। दूसरे वे जिन्हें पार्टी की जरूरत होती है,ताकि वे अपने राजनैतिक, पारिवारिक और आर्थिक हितों को साध सकें! आज वे ही लोग पार्टी और विचारधारा को छोड़ कर अंधेरी खाई में गिरने जा रहे हैं, उनका कल क्या हश्र होगा शायद वे अनभिज्ञ हैं? उन्होंने यह भी कहा कि जो विचारधारा देश और अपनी ही पार्टी के नेताओं की नहीं हुई,वह ऐसे दलबदलुओं की क्या होगी?

   मिश्रा ने कहा कि भाजपा का ग्राफ अब धीरे - धीरे उतार पर है, इंडिया गठबंधन और इसके परिणामों से वह चिंतित है। यही कारण है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानसिक मनोबल कम करने के लिए इस तरह के माइंड गेम खेल रही है, सर्वाधिक आश्चर्य तो इस बात का है इस कार्य के लिए भाजपा ने अपनी पार्टी में अधिकृत रूप से "न्यू ज्वाइनिंग विभाग" तक बना रखा है,यदि वह अपने स्वयं को विश्व की (कथित) सबसे बड़ी पार्टी प्रचारित कर रही है तो उसे इस तरह की दुकान खोलने क्या जरूरत क्यों आन पड़ी? 

मिश्रा ने व्यंग किया कि यही स्थिति रही तो भाजपा नेता आने वाले दिनों में गली-गली ठेला  लेकर आवाजें लगाते दिखाई,सुनाई देते फिरेंगे कि "भाजपा ज्वाइन कर लो"!!

    मिश्रा ने आज भाजपा में प्रवेश लेने वाले कांग्रेस से कई बार महू निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए विधायक और इंदौर प्रीमियम कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष/अध्यक्ष रहे  अंतरसिंह दरबार और कांग्रेस पार्टी के टिकट पर महापौर,विधायक व सांसद का चुनाव लड़ चुके  पंकज संघवी पर भी जमकर हमला बोला। कहा - श्री दरबार को दरबार की हैसियत ही कांग्रेस ने दी,इन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने समझाइश भी दी किंतु उन्होंने  पटवारी को यह बताया कि  उन्हें एक कैबिनेट मंत्री ने उक्त कोऑपरेटि बैंक का अध्यक्ष बनाने का वायदा किया है,मेरी उम्र 72 साल है,अगले 5 सालों में 77 साल का हो जाऊंगा! शायद यही उनकी भाजपा के प्रति निष्ठा होगी? दूसरी ओर संघवी तो कभी दिल से कांग्रेसी रहे ही नहीं,उनका पूरा परिवार भू-माफिया रहा है, भूमि संबंधित मामलों में अभी भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है, उन्होंने हर चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का सेबोटेज कर भाजपा को लाभ पंहुचाया है,संभवत : ये जब जब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडे तभी इन्होंने और इनके परिवार ने कांग्रेस को वोट दिया होगा ?  ऐसे लोगों को कांग्रेस में शामिल करना ही हमारी पार्टी की बड़ी और अक्षम्य भूल थी, जिसके लिए मैं स्वयं भी वास्तविक पार्टीजनों से क्षमाप्रार्थी हूं।

अपने इस तल्ख बयान के बाद के के मिश्रा एकाएक पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गए है अपने पूरे बयान में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओ को मिश्रा ने कड़ी नसीहत देने का काम किया और अलग अलग उपमाएं भी दी लेकिन भाजपा से कांग्रेस में आने वाले लोगो पर भी क्या यही बाते मिश्रा लागू करेंगे ? या सिर्फ यह बयान मीठा मीठा गप गप कड़वा कड़वा थू थू की तर्ज पर एक पक्षीय बयानबाजी तक सीमित रहेगा !

खजुराहो पहुंची क्वीेंस ऑन द व्हील्स टीम पर्यटन बोर्ड...

खजुराहो पहुंची क्वीेंस ऑन द व्हील्स टीम पर्यटन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है इसका आयोजन मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने निकली हैं महिलाएं 25 जांबाज महिलाएं घूम रही मध्य प्रदेश

खजुराहो पहुंची क्वीेंस ऑन द व्हील्स टीम
पर्यटन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है इसका आयोजन
मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने निकली हैं महिलाएं
25 जांबाज महिलाएं घूम रही मध्य प्रदेश

एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरु

मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में क्वींस ऑन द व्हील्स की महिला बाइकर्स की टीम पहुंची है। मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने के लिए देश-विदेश की 25 महिला बाइकर निकली है। भोपाल से निकली यह बाइकर्स टीम ने अब तक सांची, चंदेरी, शिवपुरी कूनो, ग्वालियर, दतिया, झांसी और ओरछा, निवाड़ी व बमीठा का सफर तय किया है।
टीम अब खजुराहो क्षेत्र में पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रही है। खजुराहो में इन महिला बाइकर्स का मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने स्वागत किया। इनमें ब्राजील की महिलाएं भी शामिल हैं। आपको बता दें कि ग्रुप में शामिल देश-विदेश की 25 महिला बाइक राइडर्स 9 दिन और 7 रात के इस रोमाचंक सफर के दौरान 1400 किलोमीटर की दूरी तय कर 8 मार्च को वापस भोपाल लौटी है ये सभी महिलाएं प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जाकर उन्हें प्रमोट करेंगी इनका मकसद यही है कि मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में जाकर यह बताना है कि यहां महिलाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित माहौल है। इस दल में ब्राजील की महिला बाइकर एलिस आंद्रे भी शामिल है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने महिलाओं के लिए पर्यटन स्थलों को सुरक्षित बताने के लिए यह पहल की है। इसमें 25 देशी-विदेशी महिलाएं बाइक पर सवार होकर मध्य प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थल पर जाकर यही मैसेज दे रही हैं कि मध्यप्रदेश में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी अभी भी संघर्षरत...प्रदेश...

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी अभी भी संघर्षरत...प्रदेश स्तरीय आंदोलन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं का नही मिल रहा लाभ

प्रदेश स्तरीय् संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर आज
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा आज अपने दिवंगत साथियों के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 2023 की नीति बनाई गई थी जिसमे अनुकंपा नियुक्ति और कई बड़ी सोगाते दी थी लेकिन हमारे एनएचएम अधिकारियो द्वारा आज तक उसे संज्ञान में नही लिया ओर इस बीच हमारे कुछ साथी देवलोक गमन हो गए फिर भी उन्हें न्याय नही मिल पाया
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को शिवराज सरकार द्वारा बड़ी सौगातो की घोषणा इस प्रकार थी

प्रतिवर्ष अनुबंध प्रक्रिया होगी समाप्त
• नेशनल पेंशन स्कीम का मिलेगा लाभ
• वेतन 100 प्रतिशत मिलेगा
• स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभ
• अनुकंपा नियुक्ति का लाभ
• रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी
नियमित पदों पर भर्ती में 50% आरक्षण
• नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश
• मातृत्व अवकाश भी नियमित कर्मचारी की तरह मिलेगा
• आंदोलन के समय कटा हुआ वेतन होगा वापस
• आंदोलन के दौरान दर्ज मामले होंगे वापस
. ग्रेड पे निर्धारण मे की गई विसंगति को दूर किया जावे

 
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी  मांगो को लेकर विगत कई सालो से शासन से मांग कर रहे हैं ।
विगत 2018 में भी शासन द्वारा  90% की नीति लागू की गई थी जो की कैबिनेट में पारित कर दी गई थी लेकिन nhm आला अधिकारीयो द्वारा उसकी अनदेखी कर दी गई
अभी भी संविदा कर्मचारी और नियमित कर्मचारियों के वेतन मे जमीन आसमान का अंतर होने से संविदा कर्मचारी 2023 की  नीतियों को लागु करवाने हेतु लामबद्ध हैं ।

वर्तमान मे एनएचएम  के समस्त 52 जिलों के एनएचएम  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम कर नाराजगी व्यक्त की जा रही है
प्रांतीय नेतृत्व द्धारा निर्धारित गतिविधियां
1. दिनाक 6 मार्च को शाम 7 बजे अपने दिवंगत साथियों के लिए श्रद्धांजलि सभा मोमबत्ती के साथ जिला कार्यालय/ब्लॉककार्यालय/चौराहे पर करके यह संदेश देंगे कि शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी एनएचएम कर्मचारी आज तक नीति के साथ साथ अनुकंपा नियुक्ति के लाभ से वंचित हैं।
2. दिनांक 7 मार्च को सभी को अपने स्थानीय विधायकों को अपना ज्ञापन सौंपकर उन्हे अवगत कराना होगा की कैबिनेट में पास होने के बाद भी विभाग द्वारा हमे नीति का लाभ आज दिनांक तक नही मिला ।एवं नवीन नियुक्तियों में एएनएम बहनों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करेंगे।
3. दिनांक 11 मार्च को सभी अपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 13 मार्च के एक दिवसीय अवकाश एवं एनएचएम ऑफिस भोपाल पहुंचने संबंधी लिखित सूचना देंगे।
4. दिनाक 13 मार्च एनएचएम आफिस भोपाल में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपना अधिकार लेंगे।

साथ ही साथ नए मुख्यमंत्री  की तरफ सभी 32000 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी  आस लगाए हुए है

उपरोक्त जानकारी जिला उपाध्यक्ष कुणाल बाघेला
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा दी गई

सुवासरा विधानसभा के दो धुरंधर नेताओ की जुगलबंदी चर्चाओं...

सुवासरा विधानसभा के दो धुरंधर नेताओ की जुगलबंदी चर्चाओं में...क्या लोकसभा चुनाव पूर्व होगा मंत्रिमंडल विस्तार ! लोक सभा चुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस में इन नामों की चर्चा जोरों पर

सुवासरा विधानसभा के दो धुरंधर नेता वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डंग और हिंदूवादी छवि के नेता अंशुल बैरागी की जुगलबंदी इन दिनों चर्चा में है सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो भी खूब देखे जा रहे है
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आराध्य देवी विजयासन माताजी के सलकनपुर धाम में हाल ही में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महामंडलेश्वर गुरुदेव उत्तम स्वामी जी एवं संघ के वरिष्ठ नेता तपन भौमिक समेत प्रदेश के कई साधु संत एवं राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की
यहां सुवासरा विधानसभा के वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डंग, अंशुल बैरागी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कार्यक्रम से जुड़े फोटो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे है
एक समय कांग्रेस से विधायक रहे हरदीप सिंह डंग और भाजपा में बाहुबली व कट्टर हिंदूवादी छवि रखने वाले अंशुल बैरागी आमने-सामने थे लेकिन समय व परिस्थितियों के बदलने के बाद एक ही पार्टी में रहकर आगे बढ़े 
वर्तमान समय लोकसभा चुनाव का है और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जिस तरह विधानसभा चुनाव में युवाओं और नए चेहरों को मौका दिया और उसके बाद सरकार बनने पर नए चेहरों को न सिर्फ मंत्रिमंडल में जगह दी बल्कि तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद पर फ्रेश चेहरा उतार कर राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गजों को असमंजस में डाल दिया है जिसके चलते कोई भी नेता यह नहीं कह सकता कि हमारा टिकट पक्का है ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व की पसंद और बदले राजनीतिक पैटर्न में हर कोई अपने लिए नई संभावनाएं तलाश रहा है और तलाशना भी चाहिए...
पूरे देश में धार्मिक माहौल और मोदी की गारंटी के चलते भाजपा में सांसद पद की सीटों पर अनुकूलता ज्यादा मानी जा रही है ऐसे में मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से दावेदारो की सूची भी बढ़ती चली जा रही है
मंदसौर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के रूप में सबसे बड़ा चेहरा वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता है जिनकी सक्रियता और मैनेजमेंट के चलते संसद रत्न अवार्ड भी कई बार वे अपनी झोली में डालकर क्षेत्र की जनता को समर्पित कर चुके हैं वहीं किसान नेता की छवि वाले वर्षों से संघर्षशील गुर्जर समाज का बड़ा चेहरा बंशीलाल गुर्जर भी लोकसभा के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं इधर सोशल मीडिया पर मंदसौर लोकसभा से इस बार संघ के वरिष्ठ नेता तपन भौमिक के राजनीतिक उत्तराधिकारी पंडित अंशुल बैरागी ने भी दमदारी से अपना दावा ठोक दिया है लगातार मंदसौर से इंदौर, भोपाल, दिल्ली और यूपी की धार्मिक यात्राएं मिशन 24 की तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है तो वहीं जावरा के मूल निवासी और दिल्ली में मजबूत राजनीतिक रिश्ते बनाए रखने वाले पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय के सुपुत्र सुरेंद्र पांडे का नाम भी गाहे बगाहे दिल्ली से चर्चाओं में आया है साथ ही संसदीय क्षेत्र के अंतिम छोर जावद के सक्षम व मिश्रित नेता समंदर भाई पटेल भी लोकसभा का टिकट चाहने वालों की सूची में शामिल है

बात करें सुवासरा विधानसभा के वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डंग की तो विपरीत परिस्थितियों में भी एक समय मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की शुरुआत कर केंद्रीय नेतृत्व की नजर में आए हरदीप सिंह डंग शिवराज मंत्रिमंडल में खासमखास मंत्रीयो की सूची में शामिल थे, डंग जब भी क्षेत्र में आने का न्यौता देते तो शिवराज सिंह चौहान सहज ही स्वीकार कर आ जाते थे लेकिन डॉ.मोहन यादव की सरकार में उन्हें मंत्रिमंडल में अवसर नहीं मिला.. हालांकि उनके शुभचिंतकों को यह उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल होगा और उस विस्तार में एक बार फिर वीर जी अपनी जगह सुनिश्चित करेंगे.. मध्य प्रदेश में बड़े सिख चेहरे के रूप में पिछले दो-तीन वर्ष में हरदीप सिंह डंग की लोकप्रियता में इजाफा भी हुआ है मंत्री रहते हुए भारतीय जनता पार्टी से मध्य प्रदेश में सिख समुदाय से आने वाले बड़े एवं चर्चित चेहरों में हरदीप सिंह डंग भी शामिल हुए
सलकनपुर धाम में जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हरदीप सिंह डंग गले मिले तो दोनों नेताओं के मनोभाव चेहरे पर स्पष्ट झलकते हुई दिखाई दिए इस क्षण के फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए
यही गुरुदेव उत्तम स्वामी एवं संघ के वरिष्ठ नेता तपन भौमिक की उपस्थिति में जब खेजड़ीया बालाजी के भक्त हरदीप सिंह डंग और बंजारी बालाजी के भक्त अंशुल बैरागी साथ आए तो उनके विरोधी खेमे में भी खलबली मच गई
एक समय के प्रतिद्वंदी नेता जब साथ आए तो राजनीतिक कयासों का नया दौर भी शुरू हुआ
बदलते राजनीतिक परिदृश्य में अगर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा में नए चेहरों को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दिया तो भाजपा के पास लंबी फेहरिस्त है वहीं देश में राम मंदिर निर्माण के बाद निर्मित हुए धार्मिक माहौल एवं मोदी की गारंटी के चलते जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ का आत्मविश्वास बूम है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संसदीय क्षेत्र में बारह महीने सक्रिय स्थानीय नेतृत्व का अभाव है परिणाम स्वरूप विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार सत्ता परिवर्तन की लहर की चर्चाएं थी मतदान के रिजल्ट उसके ठीक विपरीत आए 
बहुत कम मार्जिन से मंदसौर विधानसभा सीट से एकमात्र कांग्रेस नेता विपिन जैन विधायक के रूप में निर्वाचित हुए अब लोकसभा चुनाव में मंदसौर सीट से चुनाव लड़ चुकी राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की करीबी नेता मीनाक्षी नटराजन फिर से चुनावी समर में नहीं उतरने के मूड में नहीं दिख रही है ? और यहीं से कांग्रेस में भी नए एवं युवा चेहरों ने लोकसभा हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है जिसमें जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मंदसौर से विधायक विपिन जैन, सुवासरा से हजारों वोटो से विधानसभा हारे लेकिन फिर भी मैदान में डटे पाटीदार चेहरे के रूप में राकेश पाटीदार, जावद से समंदर पटेल का नाम चर्चा में है
जिसमें निश्चित रूप से विपिन जैन की दावेदारी ज्यादा मजबूती से देखी जा रही है विधानसभा में भाजपा के लिए सुरक्षित माने जाने वाली मंदसौर सीट से जितने के बाद विपिन जैन भी आत्मविश्वास से लबरेज और लगातार सक्रिय है ऐसे में क्या कांग्रेस नेतृत्व विपिन जैन के रूप में युवा चेहरे को लोकसभा में उतारेगा ? यदि ऐसा हुआ तो मंदसौर में पलटा कर चुके विपिन जैन के साथ युवा टीम मैदानी स्तर पर निश्चित दौड़ेगी लेकिन मोदी की गारंटी और कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं की हठधर्मिता और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने जैसे आलाकमान के फैसले कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होंगे
भाजपा में अगर वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता के नाम पर असहमति जैसी कोई बात आई और खाटा खिचड़ी हुई तो क्षेत्र के ही धार्मिक संत, कथा वाचक के अलावा महिला चेहरे के रूप में प्रियंका गोस्वामी जैसे नाम भी नेतृत्व करने की क्षमता रखते है