नववर्ष 2026 की आप सभी को हार्दिक शुभकामाएं : एम पी 14 न्यूज़ परिवार | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है |

आज टूटेंगे सारे रिकॉर्ड...मंदसौर कथा में पहुंचेंगे लाखो श्रद्धालु

आज टूटेंगे सारे रिकॉर्ड...मंदसौर कथा में पहुंचेंगे लाखो श्रद्धालु

परितोष राजगुरू |  02 Oct, 03:26 AM |  689

आज टूटेंगे सारे रिकॉर्ड...मंदसौर कथा में पहुंचेंगे लाखो श्रद्धालु
मंदसौर में चल रही शिव महापुराण कथा के समापन अवसर पर 3  लाख से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है
जिस तरह कथा में प्रतिदिन पांडाल छोटे पड़ रहे है उसके बाद भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदसौर पहुंच कर भोले बाबा की भक्ति में लीन हो रहे है
रविवार का शासकीय अवकाश होने के चलते भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदसौर आयेंगे...सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से सेवा भारती द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन लाखो लोगो ने उपस्थिति दर्ज कराकर मंदसौर जिले के माहौल को पूर्णतः शिवमय बना दिया है
कथा के आयोजन से आयोजन स्थल के निकट छोटे हाथ ठेला व्यापारियों को अच्छा व्यवसाय भी मिल रहा है
आज मंदसौर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आज तक की सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का कीर्तिमान बना सकती है
आज टूटेंगे सारे रिकॉर्ड...मंदसौर कथा में पहुंचेंगे लाखो श्रद्धालु

इंदौर में युवती से होटल में दुष्कर्म का प्रयास का आरोप| ...

इंदौर में युवती से होटल में दुष्कर्म का प्रयास का आरोप|  झांसे में लेकर बुलाया नशा दिया,शामगढ के चार युवक गिरफ्तार एक युवती भी आरोपी

इंदौर में युवती से होटल में दुष्कर्म का प्रयास का आरोप
झांसे में लेकर बुलाया नशा दिया,शामगढ के चार युवक गिरफ्तार एक युवती भी आरोपी

इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक युवती को झांसे में लेकर होटल बुलाने और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार चार युवकों ने उसे बहाने से बुलाया और फिर होटल में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

घटना के दौरान युवती के शोर मचाने पर आरोपी घबरा गए और उसे छोड़कर फरार हो गए। डरी-सहमी हालत में युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ युवती थाने पहुंची, और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक युवती सहित चार युवकों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, नशीला पदार्थ देने, छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रेस्टोरेंट में खाने का कह होटल ले गई युवती

भंवरकुआ थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार को एक युवती थाने पहुंची और उसके साथ होटल में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि एक युवती सिमरन ने उसे झांसे में लेकर होटल बुलाया, जहां कुछ युवकों ने उसे नशा देकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में अंकुश राठौर, जगदीश रतनावत, हर्षवर्धन वैद्य और बिहारी नामक युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

परिचित युवक ने कराई थी पहचान

पीड़िता के मुताबिक उसका एक परिचित युवक राजा है, जिसने 31 दिसंबर को उसे सिमरन के साथ मार्केट जाने को कहा था। पीड़िता पहले कभी सिमरन से नहीं मिली थी, लेकिन राजा के कहने पर उसने अपनी मां से पूछा और साथ जाने को राजी हो गई। सिमरन ने उसे शनि धाम चौराहे पर बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने पर वह नहीं मिली। कुछ देर बाद सिमरन का फोन आया और उसने राजबाड़ा बुलाया। जब पीड़िता वहां पहुंची तो सिमरन के साथ हर्ष और अंकुश मौजूद थे।

इसके बाद सिमरन ने पहले रेस्टोरेंट में खाना खाने और फिर शॉपिंग करने की बात कही। कुछ देर बाद दो अन्य युवक बाइक से वहां पहुंचे। सभी लोग पीड़िता को विष्णुपुरी स्थित मूनलाइट होटल ले गए। वहां सिमरन ने यह कहकर टाल दिया कि अंदर रेस्टोरेंट है। होटल में पीड़िता का पहचान पत्र लेकर रख लिया गया और नाश्ते के साथ बीयर मंगवाई गई। जब पीड़िता ने आपत्ति जताई तो कहा गया कि थोड़ी देर में यहां से निकल जाएंगे।

नींबू पानी के बहाने दिया नशीला पदार्थ

कुछ समय बाद नींबू पानी के बहाने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिससे उसे चक्कर आने लगे और वह असहज महसूस करने लगी। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिस पर युवती ने शोर मचा दिया।

शोर सुनकर एक युवक ने उससे पूछा कि क्या वह अपनी मर्जी से आई है। पीड़िता ने साफ कहा कि सिमरन उसे झूठ बोलकर यहां लाई है। इसके बाद उसे कमरे से बाहर बैठा दिया गया। देर शाम आरोपी हर्ष उसे शनि धाम चौराहे पर छोड़ गया और धमकी दी कि किसी को कुछ न बताए।

डरी-सहमी पीड़िता घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

मंदसौर शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक घटना...

मंदसौर शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक घटना ....दिलीप जैन  व उनकी पत्नी रेखा जैन की गोली मारकर हत्या

मंदसौर शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक घटना ....दिलीप जैन  व उनकी पत्नी रेखा जैन की गोली मारकर हत्या 

मंदसौर

मंदसौर शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक घटना हो गई। गोल चौराहा क्षेत्र में दिलीप एजेंसी के संचालक व उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। बाद में आरोपित ने खुद को भी गोली मार ली। सूत्रों के अनुसार विवाद सोने-चांदी की खरीदी को लेकर बताया जा रहा है। अभी मृतक के स्वजन बाहर होने से ज्यादा जानकारी भी नहीं मिल पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को शहर भर में थर्टी फर्स्ट के कार्यक्रमों की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान गोल चौराहा क्षेत्र में सिंधु आराधना मंदिर वाली गली में रहने वाले दिलीप आटो एजेंसी के संचालक के घर गोली मारने की घटना हो गई।

यहां रात लगभग 8:30 बजे 60 वर्षीय दिलीप पुत्र ज्ञानमल छिंगावत जैन व उनकी पत्नी रेखा जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके बाद हमलावर ने बाहर भागने की कोशिश की पर तब तक गोली की आवाज सुनकर लोग एकत्र होने लगे तो उसने अंदर जाकर खुद को भी गोली मार ली।
हमलावर का नाम की पुष्टि करने में पुलिस अधिकारी लगे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसका नाम विकास सोनी निवासी निम्बाहेड़ा बताया जा रहा है। गोली चालन की सूचना मिलते ही बास ही सरदार पटेल चौराहे पर चेकिंग में लगे कोतवाली टीआई पुष्पेंद्रसिंह राठौर भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

बाद में एसपी विनोदकुमार मीना भी मौके पर पहुंचे। अभी तीनों के शव घर में ही है और पुलिस व फोरेंसिंक एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं। एसपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि तीनों की मौत हो गई है पर क्या विवाद हुआ और घटना क्यों हुई इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा।

मंदसौर से भोपाल की दूरी होगी कम, ग्रीनफील्ड फोरलेन की...

मंदसौर से भोपाल की दूरी होगी कम, ग्रीनफील्ड फोरलेन की तैयारी शुरू... 100 किमी तक घट जाएगी दूरी

मंदसौर से भोपाल की दूरी होगी कम, ग्रीनफील्ड फोरलेन की तैयारी शुरू... 100 किमी तक घट जाएगी दूरी

मंदसौर

प्रदेश की राजधानी भोपाल और पश्चिमी क्षेत्र के दूरस्थ जिले मंदसौर के बीच अब सीधी, तेज और सुगम कनेक्टिविटी बनने जा रही है। इसके लिए मप्र सड़क विकास निगम ने एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नया मार्ग 258 किमी लंबा होगा 

प्रस्तावित फोरलेन लगभग 258 किलोमीटर लंबा होगा, जो वर्तमान मार्गों की तुलना में 100 से 150 किलोमीटर तक दूरी कम करेगा। यह सड़क जमीन की सतह से लगभग 8 से 10 फीट की ऊंचाई पर बनाई जाएगी और इसमें अत्यंत कम मोड़ होंगे, जिससे वाहनों को एक समान और तेज गति मिल सकेगी।
इस फोरलेन का लाभ मंदसौर और नीमच जिलों के साथ-साथ राजस्थान के प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और उदयपुर के यात्रियों को भी मिलेगा। सड़क विकास निगम ने इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। यदि डीपीआर समय पर तैयार हो जाती है और सरकार बजट स्वीकृत कर देती है, तो अगले दो वर्षों में नया फोरलेन तैयार हो सकता है।  इस एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड फोरलेन की विशेषता यह होगी कि मार्ग किसी भी शहर या गांव के बीच से नहीं गुजरेगा, जिससे यात्रा निर्बाध और सुरक्षित होगी। छोटे वाहन इस मार्ग पर 100 किमी प्रति घंटा की गति से चल सकेंगे, जबकि बस और ट्रक 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सफर कर पाएंगे। इसका सीधा लाभ यह होगा कि मंदसौर से भोपाल तक की यात्रा मात्र साढ़े तीन से चार घंटे में पूरी हो सकेगी। अभी यह दूरी तय करने में पांच से छह घंटे लगते हैं।

नया फोरलेन मंदसौर से लगे ग्राम नयाखेड़ा से शुरू होगा और रतलाम, आगर, शाजापुर और सीहोर जिलों से होकर भोपाल पहुंचेगा। वर्तमान में मंदसौर से भोपाल के लिए उपलब्ध मार्ग 340 किमी से 410 किमी तक लंबे हैं, जबकि नया मार्ग 258 किमी का होगा। इसके चलते यात्रा समय और ईंधन की बचत होने के साथ उद्योग, व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

 8-10 फीट ऊंचाई पर बनेगा फोरलेन
 वाहन 100 किमी प्रति घंटा चल सकेंगे  
डीपीआर के लिए टेंडर जारी किए गए

राष्ट्रीय किसान दिवस पर हुआ अन्नदाता महोत्सव एवं किसान...

राष्ट्रीय किसान दिवस पर हुआ अन्नदाता महोत्सव एवं किसान सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रीय किसान दिवस पर हुआ अन्नदाता महोत्सव एवं किसान सम्मेलन का आयोजन

सीतामऊ 


राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लदूना द्वारा किसानों के हित में अन्नदाता महोत्सव के अंतर्गत एक किसान सम्मेलन का आयोजन कुशवाहा धर्मशाला दलावदा में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बैंक एवं सरकार द्वारा संचालित नवीन कृषि-हितैषी योजनाओं, कृषि ऋण सुविधाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, डिजिटल बैंकिंग एवं विभिन्न सरकारी सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा।
सम्मेलन में क्षेत्रीय प्रबंधक दीपेंद्र सिंह रघुवंशी, मुख्य प्रबंधक नरसिंह रामटेके, लदुना शाखा प्रबंधक दिलीप धाकड़, सीतामऊ शाखा प्रबंधक बलवीर सिंह बघेल, यशपाल सिंह पंवार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानो ने सहभागिता की |
इस अवसर पर चयनित लाभार्थी किसानों को हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की गई | कार्यक्रम के समापन पर किसानों से आह्वान किया गया कि वे बैंक एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाकर आधुनिक, तकनीकी एवं उन्नत खेती को अपनाएँ।

महाराणा प्रताप क्रिकेट मैदान में सटोरियों ने जमाया...

महाराणा प्रताप क्रिकेट मैदान में सटोरियों ने जमाया डेरा...रात के अंधेरे में नशाखोरी के साथ साथ हो रहे अनैतिक काम, एक करोड़ की लागत से स्टेडियम के नाम पर बने चंद कमरे और बाउंड्रीवाल भी चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट

महाराणा प्रताप क्रिकेट मैदान में सटोरियों ने जमाया डेरा...रात के अंधेरे में नशाखोरी के साथ साथ हो रहे अनैतिक काम
एक करोड़ की लागत से स्टेडियम के नाम पर बने चंद कमरे और बाउंड्रीवाल भी चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट

सांसद खेल महोत्सव, विधायक ट्राफी जैसे आयोजन भी सिर्फ  श्रीराम विद्यालय मैदान के भरोसे !

सीतामऊ


मध्य प्रदेश शासन द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए की राशि से सुरखेड़ा रोड पर स्टेडियम बनाया जाना था लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और महज खेल मैदान बनकर रह गया | स्टेडियम ओर खेल मैदान के नाम पर लगभग एक करोड़ रु से सिर्फ बाउंड्रीवाल ओर चंद कमरों का निर्माण हुआ है वो भी लोकार्पण की राह देखते देखते अब क्षतिग्रस्त हो गए है | कमरों में लगाई गई खिड़कियों के कांच तोड़कर नशेड़ी एल्युमिनियम की फ्रेम तक चुरा ले गए | निर्माण के बाद से इस भवन का उपयोग खेल प्रतिभाओं के लिए नहीं हो पाया क्योंकि खेल की दृष्टि से जो सुविधाएं होनी चाहिए वे यहां मौजूद ही नहीं है | उक्त स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है |
रख रखाव के अभाव में सभी कमरों में कांच की खिड़कियों के शीशे नशेडियों ने तोड़ दिए | रात के समय यहां घोड़ी दाना और सट्टा खेलने वाले लोगों का भी जमावड़ा लगता है एवं शराब की बोतले और ताशपत्ती भी इस भवन के आस पास पड़ी है | रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यहां अनैतिक कामों को भी अंजाम दिया जाने लगा है |

कई बार हो चुकी है शिकायत लेकिन अब तक कार्यवाही तो दूर जिम्मेदारी तक तय नहीं हुई

महाराणा प्रताप क्रिकेट मैदान में बनाए गए भवन के निर्माण से जुड़ी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार की शिकायतें कई बार हो चुकी है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई | कुल मिलाकर शासन की इस बहुमूल्य संपत्ति को जिम्मेदारो ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है जिसकी सुध लेने को कोई तैयार नहीं | नगरवासियों का कहना है कि एक करोड़ की लागत से शासन ने जो मैदान बनाया उसका उपयोग खेल प्रतियोगिताओं के लिए नहीं हो पाया अगर वास्तव में यह खेल मैदान उपलब्धि होता तो सांसद खेल महोत्सव, विधायक ट्राफी जैसे बड़े खेल आयोजन इस मैदान पर होते | सुविधाओं के अभाव में ऐसे सभी आयोजन सिर्फ ओर सिर्फ श्रीराम विद्यालय के भरोसे ही आयोजित किए जाते है |