नववर्ष 2026 की आप सभी को हार्दिक शुभकामाएं : एम पी 14 न्यूज़ परिवार | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है |

मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी...स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई

मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी...स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई

डेस्क न्यूज़ |  06 Feb, 08:21 PM |  606

मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी...स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई
आज सांय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई पहुंचकर स्वर सामार्ज्ञी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की...इसके बाद प्रधानमंत्री ने लता दीदी की बहन आशा भोसले सहित परिवार जनो से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया |

प्रधानमंत्री व लता दीदी अक्सर फोन पर दिया करते थे एक दूसरे को बधाई

आपको बता दे कि जन्मदिन एवं खास मौकों पर प्रधानमंत्री एवं लता दीदी अक्सर एक दूसरे को बधाई देना नहीं भूलते थे...इसके अलावा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में विजय प्राप्त की थी तब भी लता दीदी ने उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दी थी |
आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री स्वयं मुंबई पहुंचे और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व सम्मान स्वरूप उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की |
मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी...स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई

लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से सीतामऊ साहित्य...

लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से सीतामऊ साहित्य महोत्सव के द्वितीय संस्करण का हुआ भव्य आगाज़

लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से सीतामऊ साहित्य महोत्सव के द्वितीय संस्करण का हुआ भव्य आगाज़

29 से 31 जनवरी तक होगा तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव

एक हजार आकाशदीपों व आतिशबाजी से जगमगाया सेवाकुंज परिसर

सीतामऊ

छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध सीतामऊ नगर में 29 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव के द्वितीय संस्करण का लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से विधिवत एवं भव्य आगाज़ किया गया। इस अवसर पर 1000 आकाशदीप आकाश में उड़ाए गए तथा आकर्षक आतिशबाजी की गई, जिससे पूरा सेवाकुंज परिसर प्रकाशमय हो उठा।

साहित्य महोत्सव के इस आगाज कार्यक्रम ने साहित्य, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का सशक्त संदेश दिया। अपनी समृद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध सीतामऊ नगर आगामी आयोजन में अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गरिमा का भव्य प्रदर्शन करेगा। मुख्य आयोजन 29, 30 एवं 31 जनवरी को सीतामऊ में आयोजित होगा, जिसमें साहित्य, कला, संस्कृति एवं दर्शन से जुड़ी देश की जानी-मानी हस्तियां सहभागिता करेंगी। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन विभिन्न विधाओं से जुड़े रुचिकर और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक हरदीप सिंह डंग, एसडीएम शिवानी गर्ग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, विद्यार्थी एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

सीतामऊ साहित्य सम्मेलन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को एक बार फिर सीतामऊ की ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक समृद्धता से परिचित कराया जाएगा। आमतौर पर महानगरों में आयोजित होने वाला यह साहित्यिक आयोजन दूसरी बार सीतामऊ जैसे ऐतिहासिक नगर में आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। क्षेत्र में उपलब्ध हस्तलिखित ग्रंथ, ताम्रपत्र एवं अन्य बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहरें शोध और अध्ययन का महत्वपूर्ण केंद्र रही हैं, जिनका उल्लेख एवं विमर्श इस महोत्सव में किया जाएगा। आयोजन के दौरान पूरे नगर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।

आगाज कार्यक्रम के दौरान दोपहर में बच्चों के लिए विशेष बाल मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रचनात्मक एवं आकर्षक स्टॉल लगाए गए। पानीपुरी, फ्रूट चाट, मेहंदी पेंटिंग सहित अनेक मनोरंजक स्टॉल बच्चों द्वारा संचालित किए गए। कलेक्टर अदिती गर्ग ने बाल मेले का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 30 व 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को आयोजित तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव में देश-प्रदेश की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने सहभागिता की थी और इस आयोजन ने जिले सहित प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई थी।

जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वाधान में होगा...

जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वाधान में होगा सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन

जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वाधान में होगा सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन

महोत्सव की तैयारियों हेतु विभिन्न समितियों का हुआ गठन

मंदसौर 

जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वाधान में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगरी सीतामऊ में सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के सफल आयोजन एवं समुचित व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
अपनी समृद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध छोटी काशी नगरी सीतामऊ इस साहित्य महोत्सव के माध्यम से अपनी वैभवशाली परंपरा, संस्कृति और इतिहास का गौरवगान करेगी। महोत्सव के मुख्य आयोजन में साहित्य, कला एवं दर्शन के क्षेत्र से जुड़ी देश की ख्यातनाम विभूतियां सहभागिता करेंगी। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख हस्तियां भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

आयोजन को स्मरणीय एवं आकर्षक बनाने के उद्देश्य से महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग दिनों में साहित्य, कविता, कथा-वाचन, विचार गोष्ठी, कला, लोक संस्कृति एवं अन्य विधाओं से जुड़े रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों सहित आगंतुकों को साहित्य और संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

सीतामऊ साहित्य सम्मेलन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को एक बार पुनः सीतामऊ की ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक समृद्धता से परिचित कराया जाएगा। आमतौर पर इस प्रकार के भव्य साहित्यिक आयोजन बड़े शहरों में आयोजित होते हैं, किंतु जिले के सीतामऊ नगर में दूसरी बार इस स्तर का आयोजन किया जा रहा है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
सीतामऊ क्षेत्र ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। यहां उपलब्ध हस्तलिखित ग्रंथ, ताम्रपत्र एवं अन्य बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहरें देशभर के शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं। इन ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं पर साहित्य महोत्सव के दौरान विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा।

महोत्सव के अवसर पर सीतामऊ नगर को आकर्षक रूप से सजाने-संवारने की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं। यह आयोजन न केवल साहित्य एवं संस्कृति के संवर्धन में सहायक होगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी सीतामऊ और मंदसौर जिले को नई पहचान प्रदान करेगा।

डिवाइडर पर चढ़ा प्याज से भरा ट्रक...... भारी वाहनों के कस्बा...

डिवाइडर पर चढ़ा प्याज से भरा ट्रक...... भारी वाहनों के कस्बा क्षेत्र से गुजरने पर लगातार दुर्घटना का अंदेशा

डिवाइडर पर चढ़ा प्याज से भरा ट्रक
भारी वाहनों के कस्बा क्षेत्र से गुजरने पर लगातार दुर्घटना का अंदेशा

सीतामऊ

गुरुवार प्रात प्याज से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सीताओं के नजदीक लदुना क्षेत्र में डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे लगभग आधे घंटे तक यातायात की गति धीमी हो गई एवं जाम जैसी स्थिति भी बनी | स्थानीय रहवासियों की तत्परता से अनियंत्रित ट्रक को हटाया गया जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो पाया |
सीतामऊ के नजदीक ग्राम लदुना से होते हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के दलावदा इंटरचेंज तक पहुंचने का रास्ता मार्ग है इस मार्ग से आने जाने वाले भारी वाहन दोपहर एवं रात के समय भी आबादी क्षेत्र से ही होकर गुजरते है | ग्राम लदुना में सीतामऊ की तरफ मुड़ने पर मार्ग अत्यधिक संकरा है और सड़क के दोनों ओर दुकानें एवं आबादी क्षेत्र मौजूद है जिसके चलते लगातार दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है | भारी वाहन उक्त संकरे रास्ते पर अक्सर फंस जाते है | स्थानीय रहवासियों का कहना है कि मंदसौर से सीतामऊ होते हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे तक जाने के लिए फोर लेन मार्ग प्रस्तावित है लेकिन जब तक यह मार्ग नहीं बन जाता तब तक भारी वाहनों के लिए उचित दिशा संकेतक की व्यवस्था करना चाहिए | साथ ही आबादी क्षेत्र के मार्ग को व्यवस्थित करना चाहिए ताकि स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी ना हो |

पूरे मामले में एम पी आर डी सी के महाप्रबंधक मानवेंद्र सिंह कनेश ने बताया कि सीतामऊ से लदुना होते हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर आने जाने वाले वाहनों के लिए संकरे मोड़ संबंधी उचित दिशा संकेतक लगाने के निर्देश दे दिए जाएंगे | इस संबंध में संबंधित टोल कंपनी को भी कहा है वे स्पॉट देखकर जहां भी सघन आबादी क्षेत्र ओर संकरे मोड़ है वहां संकेतक लगाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे |

प्याज के भाव कम मिलने से किसान हुए नाराज़.... नाराज़...

प्याज के भाव कम मिलने से किसान हुए नाराज़....  नाराज़ किसानों ने मंडी का गेट किया बंद

प्याज के भाव कम मिलने से किसान हुए नाराज़

नाराज़ किसानों ने मंडी का गेट किया बंद

आधे घंटे के हंगामे के बाद सूचना पर पहुंचा सीतामऊ पुलिस थाना बल

प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद पुनः शुरू हुई नीलामी

सीतामऊ

कृषि उपज मंडी सीतामऊ में बुधवार को प्याज के भाव कम मिलने से किसान नाराज हो गए और आक्रोशित किसानों ने मंडी प्रांगण के मुख्य गेट को बंद कर दिया | मंडी अधिकारियों की समझाइश के बाद भी किसान नहीं माने जिसके बाद सूचना पर तहसीलदार मोहित सीनम एवं सीतामऊ पुलिस थाने का बल मंडी परिसर पहुंचे |
प्रशासनिक अधिकारियों ने नाराज़ किसानों एवं व्यापारियों से चर्चा की, आश्वासन के बाद मंडी का गेट खोला गया एवं पुनः नीलामी कार्य शुरू हुआ |

प्याज के भाव कम मिलने से नाराज किसान

ग्राम बिलांत्री के किसान भंवरलाल चौहान ने बताया कि कल गांव के ही अन्य किसान सीतामऊ मंडी में प्याज की फसल लेकर आए थे जिन्हें प्याज के अच्छे भाव मिले थे | आज हम माल लेकर आए तो पर चला कि 700 रु क्विंटल ही भाव मिल रहे है |

ग्राम लच्छा खेड़ी के किसान भगीरथ धनगर ने बताया कि 6 क्विंटल माल लेकर आया हूं | 800 रु प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है | प्रति बोरी फसल काटने के लिए 300 रु प्रतिदिन की तो हमने मजदूरी दी है | 500 रु आने जाने ओर माल लाने का भाड़ा लग गया | भाव कम मिलने से किसान मायूस है |

ग्राम लदुना के किसान ईश्वरदास बैरागी ने बताया कि गांव से हम चार किसान प्याज ओर लहसुन दोनों फसलें लेकर आए है प्याज के भाव दो दिन पहले अच्छे थे आज अचानक भाव कम मिल रहा ये किसानों के साथ सरासर नाइंसाफी है |

ग्राम तीतरोद के किसान प्रेमनारायण केलवा, लदुना के अंबालाल माली एवं चेतनदास ने बताया कि प्याज के दाम बहुत कम मिले है इसी के चलते किसानों में नाराजगी है | पहले सोयाबीन मे नुकसान हुआ अब प्याज रुला रहा है |

पूरे मामले में व्यापारियों का कहना है कि प्याज की मांग आगे से कमजोर है बाकी मंडियों में भी प्याज तुलनात्मक रूप से कम भाव में बिका है |

सीतामऊ कृषि उपज मंडी सचिव विश्वास जॉन ने बताया कि प्याज के कम भाव मिलने से कुछ किसान नाराज हो गए थे हंगामा बढ़ने पर हमने व्यापारियों से भी चर्चा की एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचना दी | सीतामऊ मंडी में बुधवार को प्याज की बंपर आवक हुई थी लगभग 1300 क्विंटल प्याज नीलामी हेतु लाया गया था अच्छी क्वालिटी का प्याज 1700 रु प्रति क्विंटल तक बिका है वहीं औसतन भाव 800 से 900 रु प्रति क्विंटल रहा |

एक्सपर्ट व्यू

भारत में उगने वाले प्याज के बड़े उपभोक्ता देश में अफगानिस्तान, सऊदी अरब एवं फिलिपींस शामिल हैं | भारत सरकार द्वारा घरेलू महंगाई को संतुलित रखने के लिए प्याज की निर्यात नीतियों में समय-समय पर किए गए संशोधन के चलते अफगानिस्तान जैसे देश अब भारत से प्याज कम मात्रा में खरीद रहे है | भारतीय प्याज के बीजों से अफगानिस्तान जैसे देश अब खुद प्याज का उत्पादन कर रहे हैं और मांग के अनुसार चीन एवं पाकिस्तान जैसे देशों से प्याज खरीद रहे हैं इसी के चलते भारतीय किसानों के प्याज के दाम में वैश्विक स्तर पर गिरावट आई है |

सांसद खेल महोत्सव के दौरान दिए बासी भोजन के पैकेट........ 400...

सांसद खेल महोत्सव के दौरान दिए बासी भोजन के पैकेट........  400 बच्चों ने बदबूदार खाने के फेंक दिए पैकेट

सांसद खेल महोत्सव के दौरान दिए बासी भोजन के पैकेट

400 बच्चों ने बदबूदार खाने के फेंक दिए पैकेट

सीतामऊ


सीतामऊ नगर के श्री राम विद्यालय मैदान पर मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन जिला भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ | सांसद खेल महोत्सव में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया | खेल महोत्सव के दौरान भोजन के पैकेट से जुड़ी गंभीर लापरवाही का मामला भी सामना आया है |
कार्यक्रम में शामिल सैकड़ो विद्यार्थियों ने आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन को खाने से इनकार कर दिया बच्चों का कहना है कि भोजन के पैकेट से बदबू आ रही थी और सब्जी बासी थी | कई बच्चों ने भोजन के पैकेट मैदान में ही फेंक दिए जिन्हें बाद में गाय और अन्य पशु खाते हुए देखे गए |
बच्चों का आरोप है कि परोसी गई सब्जी बासी थी और खाने से तेज बदबू आ रही थी जिस कारण उन्होंने भोजन नहीं किया एवं सैकड़ो स्कूली बच्चे पूरे दिन भूखे ही रहे |
कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक उपस्थित नहीं रहे | अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे | लेकिन कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद लगभग सभी अतिथि आयोजन स्थल से रवाना हो गए |
बासी भोजन से संबंधित गंभीर चूक सामने आने के बाद आयोजन के प्रभारीगण बात करने से बचते रहे एवं पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों के माथे डाल दी |
इस पूरे मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय ने बताया कि उनके व्रत होने के कारण उन्होंने स्वयं भोजन नहीं किया था लेकिन बच्चों द्वारा भोजन न खाए जाने की जानकारी उन्हें है |