सीतामऊ युवा मोर्चा के हितेश रायमलानी को विवाह उपरांत शुभकामनाएं देने आज क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग निवास स्थान पर पहुंचे थे...यहां जनप्रतिनिधियों मे नव युगल को शुभकामनाएं दी एवं उपहार भी दिया |
यह अनमोल उपहार दिया
यहां सांसद एवं कैबिनेट मंत्री द्वारा हितेश रायमलानी को रामायण महाकाव्य पुस्तक भेंट की गई जिसे हितेश ने मस्तक पर लगाकर दोनों जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया |
सांसद सुधीर गुप्ता की अध्ययन में गहरी रुचि तो कैबिनेट मंत्री है बालाजी के परम भक्त
आपको बता दे कि सांसद सुधीर गुप्ता अध्ययन में गहरी रुचि रखते है..अपनी यात्रा के दौरान भी वे अक्सर सम सामयिक विषयों पर अध्ययन करते है वहीं दूसरी और कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग बालाजी के परम भक्त हैं..जहां उन्हें समय मिलता है वहां नजदीक के बालाजी मंदिर में दर्शन कर वे हनुमान चालीसा का पाठ करना नहीं भूलते |