एम पी 14 न्यूज द्वारा नववर्ष 2025 का कैलेंडर किया गया तैयार...निःशुल्क प्रति लेने के लिए संपर्क करे 6264438070 | नए साल में अपने बिजनेस को दे नई ऊंचाइयां... एम पी 14 न्यूज से आज ही जुड़े और जाने कैसे आप अपने व्यापार में कर सकते है इजाफा | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है | प्रतिदिन के सोशल मीडिया बैनर पोस्टर के लिए संपर्क कर सकते है 9993162964 परितोष राजगुरू |

बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रही यात्री बसों पर आरटीओ विभाग की चालानी कार्यवाही.... हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिकों को भी लगाई फटकार

बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रही यात्री बसों पर आरटीओ विभाग की चालानी कार्यवाही.... हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिकों को भी लगाई फटकार

परितोष राजगुरु  |  20 Feb, 10:54 PM |  534

बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रही यात्री बसों पर आरटीओ विभाग की चालानी कार्यवाही....  हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिकों को भी लगाई फटकार
बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रही यात्री बसों पर आरटीओ विभाग की चालानी कार्यवाही 
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिकों को भी लगाई फटकार

एम पी 14 न्यूज
(परितोष राजगुरू, सीतामऊ)

मंगलवार दोपहर सीतामऊ के लदुना चौराहा पर परिवहन विभाग की अधिकारी पूजा मुकाती दलबल के साथ पहुंची एवं मंदसौर से सुवासरा , शामगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसों एवं बड़े व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस व परमिट के कागजात चेक किए  जिसमें मंदसौर से शामगढ़ एवं महिदपुर की ओर जाने वाली कुछ बसों में परमिट, फिटनेस और बीमा की कमी पाई गई
मौके पर जब परिवहन विभाग की अधिकारी पूजा मुकाती ने चालानी कार्रवाई करना प्रारंभ की तो कुछ वाहन मालिकों ने मंदसौर और सीतामऊ से ही नेता नगरी का दबाव डलवाने का भी प्रयास किया 
चालानी कार्रवाई करते समय परिवहन विभाग की अधिकारी का फोन भी लगातार बजता रहा इसके बाद स्वयं परिवहन विभाग की अधिकारी ने एक यात्री बस के चालक को कड़े शब्दो में हिदायत दी कि अब अगर किसी नेता से बस छोड़ने के लिए फोन लगवाया तो सभी लोगो पर वैधानिक कार्यवाही करूंगी
मौके पर ही अपना फोन स्विच ऑफ कर परिवहन विभाग के दल ने चालानी कार्रवाई प्रारंभ की एवं जिन वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा में कमी पाई गई उन पर कार्यवाही की गई
कार्यवाही के दौरान लदुना चौराहा पर रोकी गई एक यात्री बस में मंदसौर से सीतामऊ आने वाले यात्रीगण भी सवार थे यात्रियों को दुविधा ना हो इसके लिए यातायात के जवान को बस के साथ भेजकर सभी यात्रियों को बस स्टैंड सीतामऊ पर उतरवा कर फिर बस को लदुना चौराहा लाया गया जिन बस चालकों ने पूरे कागजात बताए उन्हें रवाना किया गया

शासन के नियमानुसार यात्री बसों के ऊपर फिटनेस, बीमा एवं परमिट की जानकारी दिनांक के साथ चिन्हित करवाना अनिवार्य है लेकिन यह पाया गया कि अधिकांश यात्री बसों में परमिट बीमा रिन्यू होने के बाद भी पहले से दर्ज जानकारी को अपडेट नहीं किया गया इसके बाद मौके पर परिवहन विभाग की अधिकारी द्वारा पेंटर को बुलाया गया एवं बस के ऊपर लगी प्लेट में परमिट, बीमा, फिटनेस की जानकारी मय दिनांक के दर्ज करवाई गई 
कार्यवाही के दौरान परिवहन विभाग की अधिकारी पूजा मुकाती द्वारा वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए भी फटकार लगाई गई एवं नियमानुसार चालानी रसीद बनाई गई

क्या है हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ?

देश भर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट HSRP लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्‍यप्रदेश समेत कई राज्‍यों में हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नहीं लगवाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं यह एक तरह की नंबर प्‍लेट है, जिसे वाहन मालिक की सुविधा और सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया गया है
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानी हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्लेट को एल्युमिनियम से तैयार किया जाता है इस प्लेट पर बाईं ओर के ऊपरी कोने पर क्रोमियम आधारित एक होलोग्राम लगा होता है, जिसमें वाहन की पूरी डिटेल होती है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सुरक्षा के लिए यूनिक लेजर कोड भी होता है यह कोड हर वाहन के लिए अलग-अलग होता है खास बात यह है कि इस कोड को आसानी से हटाया नहीं जा सकता है नए वाहनों के साथ ही इसे पुराने वाहनों पर भी लगाना जरूरी है
अगर कभी कहीं कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो वाहन पर लगी हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्लेट से वाहन के मालिक समेत तमाम जरूरी जानकारी मिल जाती है इससे वाहन सवार के परिजनों तक जानकारी पहुंचाई जा सकती है
अगर यह प्‍लेट एक बार टूट जाए तो फिर इसे जोड़ा नहीं जा सकता है कोई भी इस प्लेट को कॉपी कर के नकली प्लेट नहीं बना सकता है प्लेट के चोरी होने या दूसरे वाहन में दुरुपयोग होने की आशंका बहुत कम हो जाती है, जो कि आपके वाहन की सुरक्षा के लिए जरूरी है

सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के नियम 50 के मुताबिक, 1 अप्रैल 2019 को या उसके बाद खरीदे गए सभी वाहनों पर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है बिना हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्लेट के वाहन पाए जाने पर पहली और दूसरी बार जुर्माने का प्रावधान है तीसरी बार में वाहन को जब्‍त कर लिया जाएगा अगर आप हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्‍लाई कर चुके हैं तो बुकिंग रसीद दिखाने पर चालान नहीं लगेगा

सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के जन्मदिवस पर उमड़ा...

सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के जन्मदिवस पर उमड़ा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब...खेजड़िया बालाजी मंदिर से भरी डंग ने हुंकार

सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के जन्मदिवस पर उमड़ा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब

एम पी 14 न्यूज 
सीतामऊ

सुवासरा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का जन्मदिवस खेजड़िया बालाजी मंदिर परिसर में बड़े उत्साह से मनाया गया.. जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर सुंदरकांड का आयोजन भी हुआ जिसमें बालाजी भक्तों संग विधायक हरदीप सिंह डंग ने बालाजी की स्तुति की | दिनांक 2 मार्च को प्रातः से ही विधायक डंग गौशाला एवं हनुमान मंदिर पहुंचे तत्पश्चात जन्मदिवस पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम हेतु खेजड़िया में प्रतीक्षारत शुभचिंतकों के बीच पहुंचे
जन्मदिवस के कार्यक्रम में शुभकामनाएं देने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं डंग के चाहने वाले खेजड़िया पहुंचे
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित, गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसौदिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील पटेल, भानुप्रताप सिंह सिसौदिया सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी, सीतामऊ, सुवासरा एवं शामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद गण, जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा, दलौदा, कयामपुर, मेलखेड़ा, नाहरगढ़ क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा, बंजारा समाज, भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जनपद सदस्य एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे |
सर्वप्रथम विधायक हरदीप सिंह डंग ने खेजड़िया बालाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की
मंच पर पहुंचे डंग का सभी ने पुष्पहारों से स्वागत किया एवं जन्मदिवस की बधाई दी
कार्यक्रम में सीतामऊ अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु सिंह ने भी पहुंचकर बधाई दी
कार्यक्रम में सीतामऊ प्रिंट मीडिया की कार्यकारिणी के सभी पत्रकारों ने भी मंच पर विधायक हरदीप सिंह डंग को पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने पूरे संसदीय क्षेत्र की ओर से डंग को बधाई दी फिर वे रतलाम में आयोजित बैठक हेतु रवाना हुए
हरदीप सिंह डंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं इस स्वागत एवं स्नेह से अभिभूत हूं आप सभी ने जो प्रेम और आशीर्वाद दिया इससे मुझे नई ऊर्जा मिली है
कार्यक्रम में विधायक हरदीप सिंह डंग का पूरा परिवार सहजता और सेवाभाव के साथ सभी आगंतुकों का अभिनंदन कर रहे थे एवं सभी के भोजन के पश्चात आखिरी में भोजन प्रसादी ग्रहण की
शुभचिंतकों द्वारा विधायक हरदीप सिंह डंग को हनुमान जी की गदा एवं 102 किलो वजनी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम पश्चात सभी का स्नेहभोज रखा गया था जिसमें सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, सुमित रावत सहित पूरी व्यवस्था टोली तन्मयता से कार्यरत दिखी
कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटड़ामाता ने किया 

नवनिर्मित क्रिकेट पिच का किया अवलोकन..प्रस्तावित टीन...

नवनिर्मित क्रिकेट पिच का किया अवलोकन..प्रस्तावित टीन शेड के लिए जगह का किया चयन

नवनिर्मित क्रिकेट पिच का किया अवलोकन..प्रस्तावित टीन शेड के लिए जगह का किया चयन

एम पी 14 न्यूज 
सीतामऊ

लीड कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर के वर्मा द्वारा सीतामऊ शासकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिए | जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अंकित पटवा द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित क्रिकेट पिच का अवलोकन करवाया गया जहां संस्था के विद्यार्थियों को खेल सुविधाएं मिल सकेगी साथ ही विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा पुर्व में की गई घोषणा अनुसार प्रस्तावित टिन शेड के निर्माण की जगह का चयन भी किया गया | राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सफाई अभियान में सहभागिता कर महाविद्यालय के पुर्व छात्र देवेंद्र सिंह को सीआरपीएफ में चयनित होने पर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा सहित महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें |

बिना अनुमति विज्ञापन होर्डिंग चिपकाने पर नगर परिषद...

बिना अनुमति विज्ञापन होर्डिंग चिपकाने पर नगर परिषद लगाएगी जुर्माना

बिना अनुमति विज्ञापन होर्डिंग चिपकाने पर नगर परिषद लगाएगी जुर्माना


एम पी 14 न्यूज 
सीतामऊ

चुनाव के दौरान शासकीय संपत्ति पर लगाए गए फ्लैक्स होर्डिंग आदि को उतारने का काम नगरीय निकाय गंभीरता से करती है लेकिन चुनाव खत्म होते ही कई संस्थाएं एवं राजनीतिक दल पुनः शासकीय संपत्ति, सार्वजनिक चौराहों, विद्युत पोल आदि पर फ्लैक्स एवं होर्डिंग लगा देते है तेज आंधी एवं हवा से कई बार ये फ्लैक्स अचानक सड़क पर आकर गिरते है जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी होते है एवं बाहर से आने वाले वाहन रास्ता भी भटक जाते है
सीतामऊ नगर में इन अवैध फ्लैक्स और होर्डिंग का चलन इतना ज्यादा है कि जिस कार्यक्रम के निमित्त यह फ्लैक्स लगाए जाते है उस कार्यक्रम के निपटने के कई दिनों बाद तक यह होर्डिंग लगे रहते है राजनीतिक दल के महत्वाकांक्षी लोग भी कम खर्च में प्रचार का अच्छा साधन मानकर इन फ्लैक्स पर खर्चा करते है और रातो रात नगर में फ्लैक्स लगाकर चल देते है
 सीतामऊ नगर में अधिकांश विद्युत पोल पर राजनीतिक दलों के फ्लैक्स लगे है जिन्हें हटाने के लिए जिम्मेदार विभाग एवं अधिकारी उदासीन है लेकिन सीतामऊ नगर परिषद द्वारा अब आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को मद्देनजर रखते हुए नगर परिषद के अधीन आने वाले सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति विज्ञापन लगाने पर कार्यवाही ओर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा चुकी है
सीतामऊ नगर के प्रमुख लदुना चौराहा पर महाराणा प्रताप की मूर्ति की बाउंड्री पर कई संस्थाओं द्वारा विज्ञापन के पर्चे चिपका दिए गए है साथ ही अवैध रूप से छोटे छोटे फ्लैक्स भी लगा दिए गए है यहीं पर सीतामऊ नगर परिषद द्वारा हजारों रुपए खर्च कर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है लेकिन इन फ्लैक्स ओर अतिक्रमण की वजह से सेल्फी प्वाइंट पर किसी की नजर ही नहीं पड़ती ! हालात इतने बुरे है कि सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर कोई व्यक्ति सेल्फी लेना चाहे तो ढंग से नहीं ले पाए !
नगर परिषद के अमले द्वारा यहां सार्वजनिक सूचना चस्पा करते हुए लिखा गया है कि बिना अनुमति अवैध रूप से विज्ञापन होर्डिंग लगाते हुए पाए जाने पर कार्यवाही एवं जुर्माना लगाया जाएगा
बहरहाल सूचना तो चस्पा कर दी गई लेकिन धरातल पर अधिकारी इसका कितना पालन करवा पाते है यह भी देखने वाली बात होगी क्योंकि अतिक्रमण हटाने और पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर पूर्व में निकाले गए आदेश पर आज दिनांक तक पालन नहीं हो पाया है !

मंदसौर जिले के शामगढ़ में सोने चांदी के आभुषण जिनकी कीमत...

मंदसौर जिले के शामगढ़ में सोने चांदी के आभुषण जिनकी कीमत करीबन 15 लाख रूपये व डेढ़ लाख रुपये नगदी किए बरामद

मंदसौर जिले के शामगढ़ में सोने चांदी के आभुषण करीबन 15 लाख रूपये व डेढ़ लाख रुपये नगदी किए बरामद
 
एम पी 14 न्यूज (शामगढ़)

मन्दसौर : शामगढ पुलिस ने दिनांक 05.01.2025 को ग्राम हनुमनतियां में दिन दहाड़े घर से चोरी गये मश्रुका को बरामद, 1 महिला आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. 
        दिनांक 05.01.2025 को फरियादी बालमुकुंद पिता सीताराम पाटीदार निवासी हनुमंतिया थाना शामगढ़ के द्वारा थाना शामगढ़ पर सुचना दी गयी कि दिनांक 05.01.2025 को दोपहर मे 13.00 बजे से 14.30 बजे के बीच जब उनके घर पर कोई भी परिजन मौजुद नही था। तब किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर मे घुसकर घर मे रखी आलमारियो से करीबन 15 लाख के सोने व चाँदी के जेवर व नगदी चोरी कर लिये गये है। दिन दहाड़े गाँव मे हुई चोरी की घटना को  गंभीरता से लेते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के द्वारा चोरी गये माल मश्रुका की पतारसी हेतु पृथक पृथक टीम बनाई व साईबर टीम को भी घटना की पतारासी हेतु दिशा निर्देश दिये। घटना के बाद से ही सभी टीम द्वारा लगातार आरोपी की पतारासी हेतु अथक प्रयास किये गये व साईबर टीम की मदद से तकनीकी अनुसंधान किया गया।  दिनांक 07.01.2025 को फरियादी बालमुंकुद पाटीदार के परिवार के सदस्यो से पृथक पृथक से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गयी जो फरियादी की बहु से पुछताछ के दौरान संदेह उत्पन्न हुआ जो संदेही महिला से महिला आरक्षक की उपस्थिति मे घटना के संबंध मे विस्तृत पुछताछ की गयी जिसके फलस्वरुप आरोपिया द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया जो आरोपिया को विधि अनुसार गिरफ्तार कर चोरी गये सोने एवं चाँदी के आभुषण व नगदी 1,51,000 रु. कुल मश्रुका कीमती करीबन 15,00,000 रुपये का जप्त किया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा टीम को पृथक से पुरूस्कृत किया जावेगा । 

बरामद मश्रुकाः-  
  हाथ मे पहनने का एक सोने का कड़ा (टड्डा), एक सोने की अंगुठी, एक सोने की चेन, दो सोने के सिर के टिके, एक जोड़ी सोने के कान के टाँप्स, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक जोड़ी कान के सोने के झुमके, एक सोने के मोती वाला मंगलसुत्र,  10 चाँदी की बिछियाँ,  एक जोड़ चाँदी के कड़े, 06 जोड़ी चाँदी की पायल व 1,51,000 रु. नगदी     

सराहनीय कार्य -   
                        सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उदयसिंह अलावा थाना प्रभारी शामगढ़ , उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर, उप निरीक्षक विकास गेहलोत (चौकी प्रभारी चंदवासा), प्र.आर. आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्र.आर. 438 सुरजपालसिंह, प्र.आर. 588 गंगाचरण श्रीवास, प्र.आर. 499 अजय मेडा, आरक्षक 762 इरफान, आरक्षक 504 मनीष बनोधा, आरक्षक 841 मनीष कुमार, आरक्षक 327 मनीष सावलियाँ, आरक्षक 731 बनवारी, आरक्षक 570 राहुल पांचाल,  महिला आरक्षक 181 ऋतु सोनी की सराहनीय भूमिका रही ।

मामला सीतामऊ की महिला की नसबंदी ऑपरेशन के दौरान पेट में...

मामला सीतामऊ की महिला की नसबंदी ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची छोड़ने का  जांच रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने दिया अभिमत ऑपरेशन के दौरान ही त्रुटिवश पेट में छूट गई होगी कैंची...मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

मामला सीतामऊ की महिला की नसबंदी ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची छोड़ने का

जांच रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने दिया अभिमत
ऑपरेशन के दौरान ही त्रुटिवश पेट में छूट गई होगी कैंची...मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

एम पी 14 न्यूज @ सीतामऊ
परितोष राजगुरू 

सीतामऊ निवासी सीमा पति नीलेश हरगौड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में 4 दिसंबर 2014 को नसबंदी ऑपरेशन हुआ
डॉक्टर संजय शर्मा एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राकेश पाटीदार ने महिला को नसबंदी मेघाफिट का प्रमाण पत्र दिया लेकिन डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के दौरान घोर लापरवाही बरतते हुए कैंची महिला के पेट में ही छोड़ दी
इस लापरवाही के चलते पीड़ित महिला पिछले दस वर्षो से शारीरिक पीड़ा झेलती आ रही है
महिला द्वारा परिजनों को दर्द की बात बताई गई जिसके बाद परिजनों ने पेट दर्द, पथरी तक का इलाज कराया लेकिन दर्द असहनीय होने पर पीड़ित महिला के पति नीलेश हरगौड ने सीतामऊ शासकीय अस्पताल में दिनांक 30 जुलाई 2024 को महिला का चेकअप करवाया था जहां डॉक्टर अर्जुन धाकड़ ने पेट का एक्सरे किया तो एक्सरे में महिला के पेट में कैंची होना पाया 
परिजनों को महिला के पेट में कैंची होने की बात पता चली तो ताबड़तोड़ सीतामऊ से मंदसौर शासकीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन मंदसौर में डॉक्टर्स द्वारा परिजनों को बताया गया कि यहां इलाज संभव नहीं है इसके बाद मंदसौर शासकीय अस्पताल से डॉक्टर सिद्धार्थ शिंदे द्वारा डिस्चार्ज सर्टिफिकेट बनाकर 1 अगस्त 2024 को महिला के परिजनों को दिया गया
महिला के परिवार जन निजी खर्च पर अहमदाबाद पहुंचे जहां महिला का ऑपरेशन कर पेट में से कैंची निकाली गई थी
पिछले दस साल से कैंची महिला के पेट में होने से कैंची इतनी अंदर तक धंस गई थी कि अहमदाबाद के डॉक्टरों को पेट के उस पूरे हिस्से को काटकर बाहर निकलना पड़ा
अहमदाबाद के डॉक्टरों ने परिजनों को ऑपरेशन के उपरांत वह कैंची भी दिखाई 
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीतामऊ में सर्व समाज ने दोषियों के खिलाफ तुरंत जांच कर कार्यवाही करने के लिए प्रदर्शन किया था

सर्वसमाज द्वारा प्रदर्शन के बाद दिए गए थे जांच के आदेश...रिपोर्ट आई लेकिन देने में की आनाकानी

इस पूरे मामले में सीतामऊ में सर्व समाज द्वारा
कार्यवाही हेतु प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद तीन डॉक्टर का जांच दल गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए थे
जांच दल में डॉक्टर एस जी सूर्यवंशी, डॉक्टर प्रीति मानावत, डॉक्टर करुणा चौधरी द्वारा जांच कर दिनांक 23.09.2024 को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें अभिमत दिया गया है कि पीड़िता सीमा के पेट में जो कैची पाई गई थी जांच में प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर नसबंदी ऑपरेशन की प्रक्रिया में दो लोग अर्थात डॉक्टर संजय शर्मा एवं कविता धाकड़ नर्सिंग ऑफिसर संलग्न थे तथा नसबंदी का ऑपरेशन के बाद मरीज का कोई अन्य ऑपरेशन नहीं हुआ है जो कि मरीज के परीक्षण से साबित होता है अतः यह अभिमत दिया जाता है कि पीड़िता सीमा के पेट में जो कैंची पाई गई है वह नसबंदी ऑपरेशन के दौरान ही त्रुटिवश पेट में छूट गई होगी ऐसा प्रतीत होता है
जानकारी अनुसार जांच रिपोर्ट आने के बाद जब अखिल भारतीय औदुंबर ब्राह्मण समाज के महासचिव उमेश द्विवेदी ने जब संबंधित अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी तो उन्हें रिपोर्ट देने में भी आनाकानी की गई, पुनः धरना एवं प्रदर्शन की चेतावनी के बाद जांच रिपोर्ट की कॉपी उन्हें सौंपी गई


पीड़ित महिला के पति नीलेश हरगौड ने दैनिक मंदसौर प्रभात के सीतामऊ प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि पिछले दस साल से पत्नी शारीरिक पीड़ा भोग रही थी डॉक्टर्स की घोर लापरवाही है हम मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से टूट चुके है अभी तक किसी प्रकार का मुआवजा भी नहीं मिला है जांच में दोषी पाए गए डॉक्टर्स पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए