नववर्ष 2026 की आप सभी को हार्दिक शुभकामाएं : एम पी 14 न्यूज़ परिवार | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है |

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम द्वारा संस्थान द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा ....प्राकट्य उत्सव, हवन शांति महाआरती, प्रशादी वितरण एवं होंगे धार्मिक आयोजन

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम द्वारा संस्थान द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा ....प्राकट्य उत्सव, हवन शांति महाआरती, प्रशादी वितरण एवं होंगे धार्मिक आयोजन

Amit Harsola |  15 Apr, 12:21 PM |  476

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम द्वारा संस्थान द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा ....प्राकट्य उत्सव, हवन शांति महाआरती, प्रशादी वितरण एवं होंगे धार्मिक आयोजन

 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त एवं करोड़ों श्रद्धालुओं के ह्रदय में निवासरत नई ऊर्जा एवं असीम शक्ति के प्रदाता श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव को नगर भानपुरा सहित समूचे अंचल में सानंद एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। श्री सकल हिंदू समाज की गौरवशाली संस्था श्री सनातन धर्म मंडल, श्रीराम द्वारा सार्वजनिक व्यायाम शाला की श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति आदि ने क्षेत्र के समस्त जनों से विनम्र अपील की है कि परंपरागत रूप से श्रीराम द्वारा सार्वजनिक व्यायाम शाला द्वारा अपने अखाड़े के माध्यम से आगामी 16 अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीराम द्वारा सार्वजनिक व्यायामशाला से शाम 4:00 बजे  श्री राम भक्त हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा अखाड़े के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। श्री रामद्वारा सार्वजनिक व्यायामशाला के प्रमुख व्यवस्थापक एवं संचालक पहलवान हरीश द्विवेदी एवं पंकज राठौर ने बताया कि शोभायात्रा रामपुरा गेट, विजय स्तंभ, पुराना बस स्टैंड, सूर्य गेट, धानमंडी, जगदीश मंदिर, तंबोली मोहल्ला होकर पुनः रामपुरा गेट होकर श्रीराम द्वारा सार्वजनिक व्यायाम शाला स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर पहुंचेगी। आपने बताया कि प्रातः काल श्री हनुमान जी की प्राक़त्य आरती, हवन शांति, दर्शन एवं प्रसादी वितरण के साथ ही रात 8:00 बजे शोभायात्रा के पश्चात महाआरती के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

फिर दो मामले सामने आए ठगी के ! इतना जागरूक करने के बाद भी...

फिर दो मामले सामने आए ठगी के !  इतना जागरूक करने के बाद भी लालच में फंस जाते हैं ?

फिर दो मामले सामने आए ठगी के
इतना जागरूक करने के बाद भी लालच में फंस जाते हैं

मंदसौर

मंदसौर शहर सहित जिले में लगातार लोग किसी ना किसी तरह ठगी के शिकार हो रहे हैं। जबकि पुलिस विभाग द्वारा लगातार आमजनता से ठगी करने वालो से सावधान रहने के लिए अलग अलग माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए ठगो से सतर्क, सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा बावजूद उसके लालच में फंस जाते हैं ओर ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही दो ताजा मामले सामने आए हैं जिसमें पहला मामला मंदसौर शहर का है जिसमें बापुसिहं जी कोर्ट रोड़ ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि निशा नाम की महिला द्वारा बापूसिंह के साथ ऑनलाईन रूपयो की धोखाधड़ी की गई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने निशा निवासी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दूसरा मामला है शामगढ का शामगढ पुलिस थाने में सानिध्य निवासी पंजाबी कालोनी शामगढ ने शिकायत दर्ज करवाई कि मेरे साथ अज्ञात आरोपी ने व्हाट्सअप पर मैसेज कर इन्वेस्ट करने के लिए रुपये डलवाये व रिफण्ड नही किए धोखाधडी कर ठकी की गयी। मामले में शामगढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

101 वे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

101 वे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

101 वे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

सीतामऊ

नव वर्ष 2026 के अवसर पर संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन का 101 वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन सीतामऊ के निकट ग्राम रहीमगढ में संपन्न हुआ जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |
 शिविर में प्रथम रक्तदाता कैलाश सिंह निवासी रहीमगढ़ एवं जितेंद्र बंजारा निवासी रायखेड़ा ने रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया | शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार ने पहुंच कर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं आयोजक गण को शुभकामनाएं दी |
शिविर में एम पी ई बी ग्रिड की टीम ने भी रक्तदान किया |
जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी नाहरगढ़ क्यामपुर ब्लाक अध्यक्ष जगदीश धनगर (सेवानिवृत्त सैनिक) ने भी रक्तदान कर बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया |

गांधीसागर, हिंगलाजगढ़, धर्मराजेश्वर जैसे प्रमुख स्थलों...

गांधीसागर, हिंगलाजगढ़, धर्मराजेश्वर जैसे प्रमुख स्थलों पर नहीं मौजूद हैं मोबाइल नेटवर्क और सुरक्षा के साधन

गांधीसागर, हिंगलाजगढ़, धर्मराजेश्वर जैसे प्रमुख स्थलों पर नहीं मौजूद हैं मोबाइल नेटवर्क और सुरक्षा के साधन

मंदसौर

मंदसौर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों खर्च हो रहे हैं, लेकिन गांधीसागर, हिंगलाजगढ़ और धर्मराजेश्वर जैसे प्रमुख स्थलों पर मोबाइल नेटवर्क और सुरक्षा का अभाव है। इससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। बढ़ते पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाएं जरूरी हो गई हैं।
जिले को पर्यटन के नक्शे पर मजबूती से उभारने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी पर्यटकों की सुरक्षा और अनुभव पर भारी पड़ रही है। गांधीसागर, हिंगलाजगढ़ और धर्मराजेश्वर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर न तो भरोसेमंद मोबाइल नेटवर्क है और न ही पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम। नतीजतन, पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गांधीसागर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिसॉर्ट, बोट क्लब, स्वीमिंग पूल, जिम और जल क्रीड़ाओं जैसी कई सुविधाएं विकसित की गई हैं। यहां वन विभाग द्वारा फॉरेस्ट रिट्रीट का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड फेस्टिवल आकर्षण का केंद्र रहते हैं। बावजूद इसके, सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नेटवर्क की है। अधिकांश कंपनियों के टावर न होने से यहां मोबाइल फोन काम नहीं करते। नेटवर्क की कमी से पर्यटक ही नहीं, बल्कि गांधीसागर बांध और जल विद्युत इकाई से जुड़े रहवासी भी परेशान हैं।

हिंगलाजगढ़ में सुरक्षा और संचार का संकट 

गांधीसागर अभयारण्य के घने जंगलों में स्थित हिंगलाजगढ़ किला और श्री हिंगलाज माता मंदिर पुरातत्व प्रेमियों और श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण हैं। राजस्थान समेत आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग यहां दर्शन को आते हैं। लेकिन कच्चे रास्ते, मोबाइल सिग्नल की कमी और पुलिस की स्थायी चौकी न होने से यहां जोखिम बना रहता है। वाहन खराब होने या किसी आपात स्थिति में पर्यटकों को मदद तक नहीं मिल पाती। 

धर्मराजेश्वर में करोड़ों खर्च, सुविधा अधूरी

 शामगढ़ तहसील स्थित धर्मराजेश्वर में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से कैंटीन, मेडिटेशन सेंटर और प्रदर्शनी स्थल विकसित किए गए हैं। अति प्राचीन बौद्ध गुफाओं के कारण इसे केंद्र सरकार के बौद्धिस्ट सर्किट में शामिल किया गया है। यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए बसई में होटल भी बनाया गया है, लेकिन नेटवर्क की समस्या यहां भी जस की तस है। 

बढ़ते पर्यटन के साथ बुनियादी जरूरतें जरूरी 

गांधीसागर अभयारण्य में चीतों की मौजूदगी और नए पर्यटन प्रयोगों से आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों की मांग है कि इन क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाए जाएं और स्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की जाएं, ताकि पर्यटन विकास के साथ सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित हो सके।

खूनी संघर्ष में पांच घायल..... दो को जिला चिकित्सालय रेफर...

खूनी संघर्ष में पांच घायल..... दो को जिला चिकित्सालय रेफर किया

खूनी संघर्ष में पांच घायल
दो को जिला चिकित्सालय रेफर किया

सीतामऊ


सीतामऊ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम खामखेड़ा में दो परिवारों में आपसी झड़प हो गई एवं बात खूनी संघर्ष तक पहुंच गए जिसके चलते दोनों परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया इस घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ लाया गया इसमें से तीन की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय मंदसौर रेफर किया गया
हेलो में मोहम्मद फेजल पिता नूर मोहम्मद उम्र 24 वर्ष के सिर पर गंभीर चोट आई है, मोहम्मद अल्तमश पिता नूर मोहम्मद उम्र 17 वर्ष के सर एवं हाथ पर चोट आई है साथ ही अमन पिता शहजाद उम्र 16 वर्ष निवासी खान खेड़ा के सीने पर गंभीर चोट लगी है जिसे चाकू मारना बताया जा रहा है उक्त तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय मंदसौर रेफर किया गया है
घटना में मोहम्मद फराज पिता नूर मोहम्मद उम्र 22 वर्ष के घुटने पर चोट आई है
वही शहजाद पिता खान मोहम्मद उम्र 55 वर्ष भी चोटिल हुए है

चाइना डोर से एक घायल.... कलेक्टर के आदेश के बावजूद बिक रहे...

चाइना डोर से एक घायल.... कलेक्टर के आदेश के बावजूद बिक रहे चाइना डोर

चाइना डोर से एक घायल
कलेक्टर के आदेश के बावजूद बिक रहे चाइना डोर

सीतामऊ
जिला कलेक्टर द्वारा जानलेवा चाइना डोर के विक्रय पर प्रतिबंध लगा होने के बावजूद सीतामऊ नगर में एवं ग्रामीण अंचल में चाइना डोर बाजार में बेचा जा रहा है | परिणामस्वरूप छोटे बच्चे, दोपहिया वाहन चालकों के घायल होने का लगातार भय बना हुआ है | प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सख्त कार्यवाही के अभाव में चंद मुनाफे के चलते बाजार में अवयस्क बच्चों को भी दुकानदारों द्वारा चाइना डोर बेचा जा रहा है | रविवार शाम नगर के मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित आदर्श होटल के सामने से गुजर रहा युवक चाइना डोर से घायल हो गया | युवक मनीष चौधरी के आंखों के ऊपर एवं नाक पर चाइना डोर से घाव हो गए जिन्हें तुरंत सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु ले जाया गया |