नववर्ष 2026 की आप सभी को हार्दिक शुभकामाएं : एम पी 14 न्यूज़ परिवार | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है |

भरतपूरा से शुरु हुई सनातन संकल्प यात्रा का सुवासरा में हुआ भव्य समापन

भरतपूरा से शुरु हुई सनातन संकल्प यात्रा का सुवासरा में हुआ भव्य समापन

परितोष राजगुरु  |  27 Sep, 05:43 PM |  1203

भरतपूरा से शुरु हुई सनातन संकल्प यात्रा का सुवासरा में हुआ भव्य समापन
भरतपूरा से शुरु हुई सनातन संकल्प यात्रा का सुवासरा में हुआ भव्य समापन
200 किलोमीटर की इस पद यात्रा का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, जन जन से जुड़े जांगिड...समापन पर हुए भावुक

परितोष राजगुरु
एम पी 14 न्यूज

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विनय जांगिड के द्वारा निकाली गई सनातन संकल्प यात्रा पूरी तरह सफल रहीं, यात्रा के माध्यम से लोगो तक सनातन रक्षा के संकल्प को ले जाना चाहते थे जिसको विनय जांगिड ने बखूबी पहुंचाया यही वजह है की चुनावी मौसम में गांव- नगर के बच्चे- बूढे सब विनय जांगिड की इस यात्रा की सराहना कर रहें हैं।
यात्रा के दौरान जांगिड ने यह भी बताया की धर्म विरोधी लोगो द्वारा सनातन धर्म व सनातन संस्कृति पर लगातार हमले किए जा रहे, ऐसे लोगो के जवाब में ही यह यात्रा निकाली जा रही हे, विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए , गांव गांव में युवाओं को सनातन धर्म के प्रति जागृत किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया की उनकी इस यात्रा का कोई राजनीतिक उद्देश्य नही है 
अपने सरल स्वभाव और मीठी मुस्कान के साथ हाथो में त्रिशूल ओर भगवा धारण कर सनातनियो के साथ 20 सितंबर को सुवासरा विधानसभा के भरतपुरा से पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य विनय जांगिड सनातन संकल्प पद यात्रा लेकर सीतामऊ, नाहरगढ, क्यामपुर, रामगढ़, बिश्निया, चिकला, खेड़ा, तितरोद, खेजड़िया, बसई, कुरावन, चंदवासा, मेलखेड़ा, शामगढ़ होते हुए सुवासरा पहुंचे, 200 किलोमीटर से अधिक चलने वाली इस पद यात्रा का सुवासरा में भव्य समापन हुआ। इस दौरान गांव नगर कस्बों में जहां से यह यात्रा गुजरी विनय जांगिड को जनता का भरपूर प्यार व आशिर्वाद मिला।
एक और जहां स्थानीय नेता चुनावी सीजन में भी इतने सक्रिय नहीं देखे जा रहे , वही  विनय जांगिड क्षेत्र में लम्बे समय से पूरी सक्रियता से युवाओं के लिए मैराथन, क्रिकेट टूर्नामेंट, खेल प्रतियोगिता, तिरंगा यात्रा सहित अन्य कई प्रकार के आयोजन कर युवाओं और लोगो में अपनी अलग पहचान बना चुके है
हालांकि विनय जांगिड़ खुद स्पष्ट कर चुके है कि सनातन यात्रा और तिरंगा यात्रा का उद्देश राजनीतिक नही था लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर कई लोग विनय जांगिड़ की विधानसभा दावेदारी को लेकर कयास लगा रहे है

सुवासरा में विजय तो चंदवासा में अंशुल ने दिया विनय का साथ

सनातन संकल्प यात्रा गैर राजनीतिक उद्देश्य के साथ निकाली जा रही थी लेकिन फिर भी लगातार सुवासरा में अंगद की तरह अपना पैर जमाए हुए विनय जांगिड़ शर्मा की विधानसभा दावेदारी को लेकर भी कई लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे है ऐसे में वर्तमान जनप्रतिनिधियों के मित्र मंडल एवं जिम्मेदार पदों पर बैठे कई पदाधिकारी ने विनय जांगिड़ के कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी लेकिन सनातन संकल्प यात्रा में धर्म ध्वजा को हाथों में थामें सुवासरा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार विनय जांगिड़ का साथ देते दिखाई दिए तो वही चंदवासा शामगढ़ क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंशुल बैरागी की उपस्थिति ने यात्रा में चल रहे लोगों का उत्साह वर्धन किया... सुवासरा विधानसभा कि यह नई त्रिकोणमिति आगामी समय में किसका समीकरण बनाएगी या बने बनाए समीकरण को उलझा देगी यह देखना दिलचस्प होगा

जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार का मूल...

जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार का मूल कार्य है : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार का मूल कार्य है : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने 9.10 करोड़ की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय मल्हारगढ़ का किया भूमि पूजन

मंदसौर 

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मल्हारगढ़ में 9 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का विधिवत भूमि पूजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, श्री मदनलाल राठौर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मल्हारगढ़ एसडीएम श्रीमती स्वाति तिवारी सहित अन्य अधिकारी, आम नागरिक एवं पत्रकार कार्यक्रम में मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार का मूल कार्य है। देश निरंतर प्रगति कर रहा है और बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग और समाज को विकास का लाभ मिल रहा है। अब किसी प्रकार के दलाल या बिचौलिये की भूमिका नहीं रही है, योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है।

उन्होंने संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का निर्माण एक वर्ष की समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा सभी नागरिकों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।

संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मल्हारगढ़ क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह परियोजना क्षेत्र के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी। तहसील से संबंधित सभी विभाग एक ही परिसर में संचालित होने से कार्यप्रणाली अधिक व्यवस्थित, पारदर्शी एवं प्रभावी होगी। राजस्व, नामांतरण, सीमांकन, प्रमाण-पत्र सहित अन्य कार्य तेजी से और समयबद्ध रूप से पूरे हो सकेंगे।

किसानों से जुड़े राजस्व कार्य जैसे खसरा-खतौनी, फसल बीमा, सीमांकन एवं नामांतरण का शीघ्र निपटारा संभव होगा। भूमि विवादों का समाधान एक ही स्थान पर होने से किसानों को विशेष सुविधा मिलेगी।

आम नागरिकों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज आसानी और शीघ्रता से प्राप्त हो सकेंगे। वृद्धजनों, महिलाओं एवं दूर-दराज के ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिलेगी। नए भवन में डिजिटल रिकॉर्ड, ऑनलाइन सेवाएं एवं आधुनिक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे ई-गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि देश में करों को कम कर जनता को अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। नवीन तहसील भवन के निर्माण से आम नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी तथा अधिकारियों के लिए भी सुचारु कार्य वातावरण उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से लोगों को उनके घरों का मालिक बनाया गया है। संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मध्यप्रदेश का मॉडल बनेगा, भूमि विवादों का त्वरित समाधान संभव होगा।

जिले के नगरीय निकायों में एल्डरमेन की नियुक्ति मकर...

जिले के नगरीय निकायों में एल्डरमेन की नियुक्ति मकर संक्रांति के बाद....सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ समेत 11 निकायों में होगी नियुक्ति

जिले के नगरीय निकायों में एल्डरमेन की नियुक्ति मकर संक्रांति के बाद
सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ समेत 11 निकायों में होगी नियुक्ति

एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ

मध्य प्रदेश में अगस्त 2022 में हुए नगरीय निकाय के चुनाव में जनता ने पार्षदों को मत के आधार पर चुना एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा अप्रत्यक्ष प्रणाली के आधार पर किया गया इसके बाद से पार्षदों के टिकट से वंचित रहे नेताओं को एल्डरमेन पद पर नियुक्ति के आश्वासन दिए जा रहे थे | दो से तीन बार इस हेतु जिला स्तर पर आगे नाम भी भेज दिए गए थे लेकिन नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई | अब यह जानकारी सामने आई है कि भोपाल स्तर पर सूची लगभग तैयार हो गई है इसके अंतर्गत मंदसौर जिले में 11 नगर निकायों में भी एल्डरमेन के पद पर नियुक्तियां होगी | माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद एल्डरमैन घोषित कर दिए जाएंगे |
मंदसौर जिले में मंदसौर नगर पालिका के अलावा सीतामऊ, सुवासरा, गरोठ, भानपुरा, शामगढ़, भेंसौदा मंडी, नगरी, मल्हारगढ़, नारायणगढ़, पिपलिया मंडी नगर परिषद है इन निकायों में एल्डरमैन के रूप में नियुक्तियां की जाना है | माना जा रहा है कि जिन नेताओं को पार्षद के टिकट से वंचित किया गया था एवं जिला कार्यकारिणी में भी स्थान नहीं मिला ऐसे नेताओं के नाम पर मंथन हुआ है | 
बात करे सीतामऊ नगर परिषद की तो यहां भी 15 वार्ड में टिकट पाने की दौड़ में करीब 80 दावेदार शामिल थे | टिकट की घोषणा के बाद कई लोगों में नाराजगी देखी गई थी लेकिन अनुशासित संगठन के चलते टिकट से वंचित नेता भी पार्टी को जिताने में जुट गए थे | इनमें से कई को विभिन्न स्थानों पर अलग अलग दायित्व देकर संतुष्ट किया गया था इसके उपरांत भी सीतामऊ नगर में करीब एक दर्जन भाजपा समर्थित नेतागण ऐसे है जो जिला कार्यकारिणी, मोर्चा, प्रतिनिधि नहीं बन पाए जिन्हें अब एल्डरमैन के रूप में नियुक्ति की आस है |

सुशीला राजेंद्र राठौर बनी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश...

सुशीला राजेंद्र राठौर बनी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष

सुशीला राठौर बनी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष 

सीतामऊ

नगर परिषद सीतामऊ की सभापति एवं मंदसौर भाजपा की जिला मंत्री सुशीला राजेंद्र राठौर को राष्ट्रीय राठौर एकता परिषद  महिला प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है | संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश राठौर एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रविंद्र सिंह राठौर द्वारा यह नियुक्ति की गई है | सुशीला राजेंद्र राठौर को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज जनों में हर्ष व्याप्त है |

सीतामऊ में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में हजारों की...

सीतामऊ में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुंचे समाजजन.......कयामपुर में गुरु महाराज की स्थली पर दर्शन हेतु पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

सीतामऊ में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुंचे समाजजन

सीतामऊ


सीतामऊ में विप्र सेना के तत्वावधान में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों से आए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की बड़ी सहभागिता रही। कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक समाजजन उपस्थित रहे। महापंचायत की शुरुआत उज्जैन, रीवा एवं मंदसौर के गुरुकुलों से आए बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई, जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए, जबकि परशुराम बोर्ड मध्यप्रदेश के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया, विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी, मध्यप्रदेश विप्र प्रमुख रोहित नागर, विप्र सेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुनील शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख मंचासीन रहे। अपने संबोधन में डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि आधी रात को भी समाज को आवश्यकता पड़ी तो नरोत्तम मिश्रा समाज के लिए खड़ा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विश्व के कल्याण की कामना केवल ब्राह्मण समाज ही करता है और सनातन की ध्वजा को लहराने का कार्य भी सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा ब्राह्मण समाज ही करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए ब्राह्मण समाज को निशाना बनाते हैं, लेकिन समाज की शालीनता और चुप्पी को कमजोरी समझना गलत है। वहीं विप्र सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा में ब्राह्मण समाज ने जब संगठित होकर आवाज उठाई तो उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए, सरकारों और संगठनों को ब्राह्मण समाज को हिस्सेदारी देनी पड़ी और अब मध्यप्रदेश की बारी है। महापंचायत में यह भी आव्हान किया गया कि देश के सभी प्रदेशों में हर वर्ष ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया जाए, साथ ही वर्ष 2029 में दिल्ली में देशभर की सबसे बड़ी ब्राह्मण महापंचायत आयोजित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई, जिसमें एक करोड़ ब्राह्मणों को एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी समाज की एकता, संगठन की मजबूती, सामाजिक सम्मान, शिक्षा एवं संस्कारों की भूमिका पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम के समापन के बाद ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों ने सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।

कयामपुर में गुरु महाराज की स्थली पर दर्शन हेतु पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

सीतामऊ क्षेत्र में आए पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कयामपुर में स्थित अपने गुरु महाराज की स्थली पर पहुंचकर गुरूदेव को नमन किया एवं 11 फरवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक डबरा में होने वाले नवग्रह पीठ के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण गुरू चरणों में रखा | इस अवसर में क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग भी साथ मौजूद रहे | पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा नेता प्रसून मंडलोई कयामपुर एवं सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला के निवास पर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की |

अभिभाषक संघ सीतामऊ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजीव...

अभिभाषक संघ सीतामऊ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजीव भार्गव, 2 वोटो से हुए विजय

अभिभाषक संघ सीतामऊ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजीव भार्गव, 2 वोटो से हुए विजय

सीतामऊ

अभिभाषक संघ सीतामऊ के निर्वाचन शुक्रवार को संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता राजीव भार्गव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से दो वोटो से विजय हुए | अध्यक्ष पद हेतु राजीव भार्गव को कुल 45, राजमल पाटीदार को 43, रामकृष्ण शर्मा को 1 वोट मिला वहीं 2 वोट निरस्त हुए | वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम प्रसाद प्रजापत 56 वोट हासिल कर विजय हुए | सचिव पद पर योगेश गोस्वामी 46 वोट हासिल कर जीते | साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश परमार 77 वोट एवं सहसचिव पद पर पियूष नागदा 54 वोट हासिल कर निर्वाचित हुए |
निर्वाचन के पश्चात अध्यक्ष राजीव भार्गव एवं अभिभाषक संघ के समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया एवं बड़ी संख्या में अभिभाषक गणों द्वारा निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी | राजीव भार्गव पूर्व में दो बार अभिभाषक संघ सीतामऊ के निर्विरोध अध्यक्ष रह चुके है |