प्रदेश स्तरीय् संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर आज
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा आज अपने दिवंगत साथियों के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 2023 की नीति बनाई गई थी जिसमे अनुकंपा नियुक्ति और कई बड़ी सोगाते दी थी लेकिन हमारे एनएचएम अधिकारियो द्वारा आज तक उसे संज्ञान में नही लिया ओर इस बीच हमारे कुछ साथी देवलोक गमन हो गए फिर भी उन्हें न्याय नही मिल पाया
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को शिवराज सरकार द्वारा बड़ी सौगातो की घोषणा इस प्रकार थी
प्रतिवर्ष अनुबंध प्रक्रिया होगी समाप्त
• नेशनल पेंशन स्कीम का मिलेगा लाभ
• वेतन 100 प्रतिशत मिलेगा
• स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभ
• अनुकंपा नियुक्ति का लाभ
• रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी
नियमित पदों पर भर्ती में 50% आरक्षण
• नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश
• मातृत्व अवकाश भी नियमित कर्मचारी की तरह मिलेगा
• आंदोलन के समय कटा हुआ वेतन होगा वापस
• आंदोलन के दौरान दर्ज मामले होंगे वापस
. ग्रेड पे निर्धारण मे की गई विसंगति को दूर किया जावे
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर विगत कई सालो से शासन से मांग कर रहे हैं ।
विगत 2018 में भी शासन द्वारा 90% की नीति लागू की गई थी जो की कैबिनेट में पारित कर दी गई थी लेकिन nhm आला अधिकारीयो द्वारा उसकी अनदेखी कर दी गई
अभी भी संविदा कर्मचारी और नियमित कर्मचारियों के वेतन मे जमीन आसमान का अंतर होने से संविदा कर्मचारी 2023 की नीतियों को लागु करवाने हेतु लामबद्ध हैं ।
वर्तमान मे एनएचएम के समस्त 52 जिलों के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम कर नाराजगी व्यक्त की जा रही है
प्रांतीय नेतृत्व द्धारा निर्धारित गतिविधियां
1. दिनाक 6 मार्च को शाम 7 बजे अपने दिवंगत साथियों के लिए श्रद्धांजलि सभा मोमबत्ती के साथ जिला कार्यालय/ब्लॉककार्यालय/चौराहे पर करके यह संदेश देंगे कि शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी एनएचएम कर्मचारी आज तक नीति के साथ साथ अनुकंपा नियुक्ति के लाभ से वंचित हैं।
2. दिनांक 7 मार्च को सभी को अपने स्थानीय विधायकों को अपना ज्ञापन सौंपकर उन्हे अवगत कराना होगा की कैबिनेट में पास होने के बाद भी विभाग द्वारा हमे नीति का लाभ आज दिनांक तक नही मिला ।एवं नवीन नियुक्तियों में एएनएम बहनों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करेंगे।
3. दिनांक 11 मार्च को सभी अपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 13 मार्च के एक दिवसीय अवकाश एवं एनएचएम ऑफिस भोपाल पहुंचने संबंधी लिखित सूचना देंगे।
4. दिनाक 13 मार्च एनएचएम आफिस भोपाल में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपना अधिकार लेंगे।
साथ ही साथ नए मुख्यमंत्री की तरफ सभी 32000 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आस लगाए हुए है
उपरोक्त जानकारी जिला उपाध्यक्ष कुणाल बाघेला
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा दी गई