परितोष राजगुरु | 10 Mar, 01:20 PM | 745
विगत वर्षो में आई बाढ़ मे चंबल नदी पर बनी धतुरिया पुल बह गई थी जिसके बाद से सीतामऊ से चौमहला का सम्पर्क टूट गया था..उक्त पुल को फिर से बनाने के लिए लगातार कई प्रतिनिधि मंडल एवं पक्ष विपक्ष के लोग मांग करते आ रहे थे...इसी क्रम में आज राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के सामूहिक प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग से भेंट कर ज्ञापन सौंपा एवं इस पुल के पुनर्निर्माण के लिए अगले बजट में राशि स्वीकृत करवाने की मांग की |