मन्दसौर। युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई शहर मंदसौर द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे के निर्देश पर शहर अध्यक्ष सम्यक जैन के नेतृत्व में सीधी में आदिवासी भाई के साथ भाजपा विधायक के प्रतिनिधि द्वारा की गई बेहद शर्मनाक करतुत के खिलाफ 5 जुलाई, बुधवार को गांधी चौराहा पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का पुतला दहन किया तथा भाजपा विधायक एवं उनके प्रतिनिधि के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।
शहर अध्यक्ष सम्यक जैन ने बताया कि सीधी के भाजपा के विधायक कैदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने सत्ता के मद में चूर होकर आदिवासी युवक की साथ शर्मनाक करतूत की है। भाजपा आदिवासी भाईयों का हमेशा से ही वोट बैंक के रूप में उपयोग करती आई है। कभी भी आदिवासी समाज को उत्थान के बारे में नहीं सोचा। इस तरह की शर्मनाक करतूत पर सीधी विधायक को नैतिकता के रूप में अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये और विधायक प्रतिनिधि के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करना चाहिये।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, म.प्र. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मंजीतसिंह मनी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्रसिंह तोमर, कार्यकारी अध्यक्ष सलीम खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपल संचेती, आदित्य पाटील, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश पटेल, सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप देवड़ा, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सुनील बसेर, अजय लोढ़ा, करमवीरसिंह भाटी, अजगर भाई, कमलेश सोनी लाला, कमलेश जैन, युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन शर्मा, दलौदा युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश पाटीदार, युवक कांग्रेस महासचिव फिरोज पठान, एनएसयूआई नेत्री सोनिया जैन, जिला कांग्र्रेस महामंत्री बबितासिंह तोमर, अनिता भदोरिया, राखी सत्रावाला, वर्षा सांखला, सुरेन्द्र कुमावत, राजा मेव, हेमन्त शर्मा, माजिद चौधरी, पंकज सतीदासानी, पंकज जोशी, आसीफ छीपा, विनोद शर्मा, वाहिद जैदी, सादिक गौरी, योगेन्द्र गोड़, अजय सोनी, दशरथ राठौर, राकेश सुरावत, एनएसयूआई के श्रीद पाण्डे, राघवराजसिंह शक्तावत, अशफाक मंसूरी, कपिल सुरावत, शंकर माली, अरबाज मंसूरी, समीर मंसूरी, अकरम शाह, इमरान पटेल, हरिश पाटीदार, महेश परमार, राकेश पाटीदार, यशवंत भाटी, दुर्गाशंकर धाकड़, प्रणय धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।