नए साल में अपने बिजनेस को दे नई ऊंचाइयां... एम पी 14 न्यूज से आज ही जुड़े और जाने कैसे आप अपने व्यापार में कर सकते है इजाफा | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है | प्रतिदिन के सोशल मीडिया बैनर पोस्टर के लिए संपर्क कर सकते है 9993162964 परितोष राजगुरू |

देह व्यापार के लिए पहले से बदनाम मंदसौर जिले में अब थाईलैंड की युवतियों को कौनसा नेता लेकर आया ? सफेदपोश संचालक की होटल में उड़ाई जा रही नियम कायदों व अस्मिता की धज्जियां ! सीतामऊ और शामगढ़ भी अछूते नहीं

देह व्यापार के लिए पहले से बदनाम मंदसौर जिले में अब थाईलैंड की युवतियों को कौनसा नेता लेकर आया ? सफेदपोश संचालक की होटल में उड़ाई जा रही नियम कायदों व अस्मिता की धज्जियां ! सीतामऊ और शामगढ़ भी अछूते नहीं

परितोष राजगुरु  |  20 Feb, 11:04 PM |  967

देह व्यापार के लिए पहले से बदनाम मंदसौर जिले में अब थाईलैंड की युवतियों को कौनसा नेता लेकर आया ?  सफेदपोश संचालक की होटल में उड़ाई जा रही नियम कायदों व अस्मिता की धज्जियां ! सीतामऊ और शामगढ़ भी अछूते नहीं
देह व्यापार के लिए पहले से बदनाम मंदसौर जिले में अब थाईलैंड की युवतियों को कौनसा नेता लेकर आया ?

सफेदपोश संचालक की होटल में उड़ाई जा रही नियम कायदों व अस्मिता की धज्जियां !
सीतामऊ और शामगढ़ भी अछूते नहीं

एम पी 14 न्यूज
(परितोष राजगुरु, मंदसौर)

मंदसौर नीमच जिला देह व्यापार के लिए पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बदनाम है चित्तौड़गढ़ से लगाकर रतलाम जिले तक के हाईवे पर सबसे ज्यादा मंदसौर नीमच जिले का एक विशेष समुदाय जो देह व्यापार से जुड़ा है उनकी चहल कदमी से क्षेत्र पहले से कलंकित है लेकिन अब ऐसा लगता है की इस समुदाय की आड़ में कई अन्य तरह के लोग देह व्यापार के धंधे से जुड़ गए
बदलते समय के साथ इस समुदाय के 90% लोग पुरानी कुरीतियों से उभर कर नया जीवन जी रहे हैं लेकिन इनकी आड़ में कई रसूखदार सफेद पोश जिसमें बड़े शौकीन व्यापारी एवं कुछ नेता भी शामिल है वह अपने मनोरंजन के लिए विदेशी युवतियों को भी क्षेत्र में बुलाने से बाज नहीं आ रहे

मामला मंदसौर की एक चर्चित होटल का है जहां व्यस्ततम इलाके में पहले से नियम कायदों की धज्जियां उड़ाकर तान दी गई होटल में थाईलैंड की युवतियों का आना-जाना हुआ है बताया जा रहा है कि सफेद पोश संचालक की जानकारी में सब कुछ होने के बावजूद रसूखदार लोगों के मनोरंजन की पूर्ति के लिए मंदसौर जिले को कलंकित करने वाले इस कृत्य को सामूहिक रूप से अंजाम दिया गया है जिसमें बड़े व्यापारी से लगाकर कुछ नेता भी शामिल है
सूत्रों के अनुसार मंदसौर में स्थित इस होटल में विगत तीन से चार दिनों तक थाईलैंड की युवतियों को ठहराया गया... रविवार शाम तक यह युवतियां मंदसौर में ठहरी रही इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हुई सूत्रों के अनुसार जिस होटल में थाईलैंड की युवतियां ठहरी थी वहां इन्ही दिनों कई बड़े लोगो का आना जाना हुआ इसमें मंदसौर समेत कुछ सीतामऊ, शामगढ़ के रसूखदार और प्रभावशाली लोग भी शामिल है
बड़ा सवाल यह उठता है कि जब भी मंदसौर नीमच जावरा क्षेत्र में देह व्यापार से जुड़ी कोई चर्चा होती है तो हमेशा एक विशेष समुदाय को ही टारगेट किया जाता है जबकि इस बदनाम समुदाय की 90% आबादी आज सामान्य जीवन जी रही है लेकिन इन लोगों की आड़ में कई अन्य वर्ग के लोग दलाली के काम से जुड़ गए हैं बाकायदा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लाखों रुपए में होने वाली डील से मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में मंदसौर नीमच जिले के कई लोग इस धंधे से जुड़े हैं
स्थानीय स्तर पर सालों से चल रहे इस काले कारनामे में अब विदेशी गोरे रंग को भी शामिल कर लिया गया है
कभी रशिया तो कभी थाईलैंड तो कभी उज़्बेकिस्तान से इस सिंडिकेट का नेटवर्क जुड़ा होना चर्चा में आया है
हाल ही में जब मंदसौर की एक चर्चित होटल में इस तरह के कारनामों को अंजाम दिया जा रहा था तो खाकी को भी भनक लगी लेकिन रसूखदार ग्राहकों ने अपना दम दिखाते हुए मामले को आया गया कर दिया जानकारी अनुसार इस धंधे में भी एक वर्ग विशेष की मोनोपोली है लेकिन समय रहते इस ओर धर्म के ठेकेदारों का ध्यान नहीं जा रहा !

नियमानुसार होटल संचालक एवं चर्चित दलाल पर होना चाहिए कार्यवाही

जानकारी अनुसार अगर कोई विदेशी नागरिक पर्यटन, चिकित्सा या अन्य किसी कार्य से भी किसी निजी होटल में रुकता है तो भारत सरकार द्वारा विदेशी नागरिकों को ठहरने के लिए बकायदा नियम बनाए हुए हैं जिसमें विदेशी नागरिकों का वीजा, पासपोर्ट, भारत आने का कारण, उनका लेटेस्ट मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट संबंधी जानकारी को दर्ज कर ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाना अनिवार्य होता है लेकिन ऐसी किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया इसी के चलते होटल संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए तो 5 साल की सजा एवं जुर्माने का प्रावधान होगा

सीतामऊ, दलौदा एवं शामगढ़ भी नहीं है अछूते !

जिला मुख्यालय के साथ इस तरह की गतिविधियां दलोदा, सीतामऊ, शामगढ़ जैसे क्षेत्र में भी होने लगी है
दलोदा की कई होटल एवं लॉज की कमाई इन्हीं कारनामों पर आधारित है तो वही सीतामऊ एवं शामगढ़ में भी दिन विशेष पर हालात कुछ इसी तरह के बन जाते है
हाल ही में मंदसौर में हुए इस पूरे घटनाक्रम से सीतामऊ के एक नेताजी के तार भी जुड़ा होना सामने आया है हालांकि नेता जी को यह आभास नही है कि यह कारनामे आने वाले समय में हनी ट्रैप 2 की और भी बढ़ सकते है

इस हाई प्रोफाइल नेटवर्क से जुड़े कई लोग लाखों रुपए तक कमाते हैं क्या समय रहते प्रशासन इन पर कोई कड़ी कार्रवाई करेगा या बंदी की आड़ में विदेशी बंदियो को भी नजर अंदाज किया जाएगा !
देह व्यापार के लिए पहले से बदनाम मंदसौर जिले में अब थाईलैंड की युवतियों को कौनसा नेता लेकर आया ?  सफेदपोश संचालक की होटल में उड़ाई जा रही नियम कायदों व अस्मिता की धज्जियां ! सीतामऊ और शामगढ़ भी अछूते नहीं

ग्वालियर घराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री...

ग्वालियर घराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली में दुखद निधन

ग्वालियर घराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली में दुखद निधन...
नेपाल की राजकुमारी से ग्वालियर की राजमाता तक का सफर

एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरू 

ग्वालियर राजघराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह निधन हो गया वह 70 वर्ष की थीं माधवी राजे लंबे समय से बीमार चल रही थी। 15 फरवरी को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था और तब से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी।

दिल्ली के एम्स से जुड़े सूत्रों ने कहा कि माधवी राजे सिंधिया ने सुबह 9:28 बजे अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिन से वह वेंटिलेटर पर थीं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थीं। उन्हें 15 फरवरी को एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें सेप्सिस के साथ निमोनिया भी हो गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं, जहां सात मई को मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान भी सिंधिया का लगातार दिल्ली दौरा होता रहा था

भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं। उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। साल 1966 में उनका माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था।

15 फरवरी को किया गया था भर्ती

माधवी राजे को सांस में तकलीफ होने पर 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर थीं। खुद ज्योतिरादित्य ने गुना में चुनाव प्रचार के दौरान राजमाता के बीमार होने की जानकारी दी थी। दो मार्च को 195 प्रत्याशियों की सूची में भाजपा ने सिंधिया को गुना-शिवपुरी से उम्मीदवार बनाया था। इसके तीन दिन बाद सिंधिया ने अपने क्षेत्र में पहला कार्यक्रम किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि राजमाता पिछले कुछ दिनों से बीमार है। आप लोगों में भी तो मेरा भाई, बहन, मां-पिता हैं। मैं परिवार को परेशानी में नहीं देख सकता। ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद किया है। ऐसे दुख के समय में मुझे भी आपसे मिलने आना ही था।

राजमाता का निधन : नेपाल की राजकुमारी से ग्वालियर की राजमाता तक का सफर, सिंधिया परिवार की आधार स्तम्भ थी माधवी राजे....आप पढ़ रहे है एम पी 14 न्यूज डॉट कॉम

राजमाता माधवी राजे सिंधिया नेपाल के राणा राजवंश से हैं। इस राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा थे, जो नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे। 60 के दशक में, ग्वालियर के सिंधिया परिवार को नेपाल के राजघराने से शादी का प्रस्ताव आया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया | ग्वालियर राजघराने की सबसे वरिष्ठ सदस्य, माधवी राजे सिंधिया, का नाम शादी से पहले किरण राज लक्ष्मी था। ग्वालियर राजघराने की बहू बनकर आने के बाद, परंपरा के अनुसार उन्हें नया नाम मिला और वह माधवी राजे सिंधिया के नाम से जानी जाने लगीं।

खूब चर्चाओं में रही थी शादी...विशेष ट्रेन से गई थी बारात

नेपाल की राजकुमारी एवं ग्वालियर राजघराने के माधवराव सिंधिया की शादी उन दिनों बड़ी चर्चा में रही थी शादी में बारात के लिए ग्वालियर से दिल्ली तक विशेष ट्रेन चलाई गई थी जिसमे सभी मेहमान बाराती दिल्ली पहुंचे थे इस शादी में देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी

सीतामऊ अफीम तौल केंद्र की डिजिटल तौल पर्ची में दिनांक और...

सीतामऊ अफीम तौल केंद्र की डिजिटल तौल पर्ची में दिनांक और समय गलत अंकित...जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जताई आशंका

अफीम तौल केंद्र सीतामऊ पर इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन कांटा पर तौल के पश्चात दी जाने वाली कंप्यूटराइज्ड रसीद पर अंकित तौल की दिनांक एवं समय गलत अंकित होने पर किसानों को आशंका है कि रसीद पर अंकित अफीम का वजन भी गलत हो सकता है

उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए लदूना के काश्तकार एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पवार ने बताया कि लदूना सहित आसपास के लगभग 70 किसान जो की चीरा लगाकर अफीम के उत्पादन एवं पोस्त की खेती करते हैं उपरोक्त सभी किसानों के अफीम का तौल सीतामऊ तौल केंद्र पर दिनांक 5 अप्रैल 2024 को प्रातः 6:30 से प्रारंभ किया गया 
यह कि जिला अफीम अधिकारी तृतीय खंड द्वारा सूचना देकर सभी किसानों को दिनांक 4 अप्रैल को शाम 7:00 बजे तोल केंद्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे इसके पालन में सभी  किसान सुवासरा रोड स्थित शहनाई गार्डन पर बनाए गए अफीम तौल केंद्र पर दिनांक 4 अप्रैल को ही उपस्थित हो गए थे श्री पंवार ने बताया कि वह अपनी अफीम 4 अप्रैल को शाम 7:00 बजे घर पर तौलकर अफीम केंद्र पर ले गए थे जिसका वजन 6 किलो 740 ग्राम था किंतु प्रातः जब तौल की पर्ची में देखा तो घर पर किए गए  तोल से 140 ग्राम अफीम तोल केंद्र पर कम पाई गई और अफीम तौल केंद्र द्वारा 6 किलो 620 ग्राम की रसीद बनाई गई
ऐसे में ग्राम लदूना से महज 5 किलो मीटर दूरी पर तौल केंद्र तक जाने में वजन करवाने पर 120 ग्राम वजन कैसे कम हो सकता है
श्री पवार ने नारकोटिक्स उपयुक्त नीमच से मांग की है कि सीतामऊ तौल केंद्र की सभी मशीनों का भौतिक सत्यापन जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया के समक्ष किया जावे एवं डिजिटल तौल केंद्र की जांच भी की जावे
श्री पवार ने बताया कि दिनांक 5 अप्रैल को सीतामऊ स्थित अफीम तौल केंद्र पर चीरा लगाने वाले अफीम किसानों के तौल का अंतिम दिन था केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली डिजिटल मशीन की रसीद में  दिनांक एवं समय भी गलत अंकित हुआ है जो की बुनियादी चीज होती है ऐसे में जब डिजिटल रसीद पर दिनांक और समय गलत प्रिंट हो रहा है तो अफीम के तौल का वजन भी सही है या नहीं इसके प्रति किसान आशंकित है साथ ही तौल केंद्र पर  कृषक परिचय पत्र में भी रेंज प्रभारी या जारीकर्ता के हस्ताक्षर नहीं है
दिनांक 5 अप्रैल को सीतामऊ स्थित अफीम तौल केंद्र पर ग्राम लदुना, सासरी पिपलिया, रामगढ़, धाणी आदि के करीब 70 किसान पहुंचे थे

मामले में सीतामऊ अफीम तौल केंद्र पर मौजूद अधिकारी निरंजन गुरु का कहना है कि केंद्र पर अफीम तौल के वजन में गड़बड़ी जैसी कोई गुंजाइश नहीं है
तौल के समय वजन की मूल पर्ची किसान को दी जाती है एवं एक कॉपी विभाग के पास रहती है किसान के संतुष्ट होने पर उसके द्वारा हस्ताक्षर किए जाते है
तौल की रसीद में दिनांक एवं समय में प्रिंट की त्रुटि लाइट के फॉल्ट के चलते हुई होगी अन्यथा ऐसी समस्या से केंद्र पर किसी भी किसान ने अवगत नहीं करवाया

सीपीएस पद्धति को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने की अफीम...

सीपीएस पद्धति को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने की अफीम किसानों से अपील

सीपीएस पद्धति को लेकर सांसद गुप्ता ने की अफीम किसानों से अपील

एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरू

मंदसौर 
सांसद सुधीर गुप्ता ने सीपीएस पद्धति के सभी अफीम किसानों से अपील जारी करते हुए कहा कि कोई भी किसान भाई किसी भी अधिकारी या मुखियों को किसी भी तरह का रिश्वत का लेन देन ना करें। उन्होने कहा कि विभाग को सिर्फ यह देखना है कि सीपीएस पद्धति के किसानों ने चीरा तो नही लगाया है इसके अलावा किसी तरह से मुखिया या किसी भी संबंधित द्वारा झूठा नियम बताकर या आश्वासन देकर रूपये की मांग की जाती है तो इसकी सूचना सांसद कार्यालय के नंबर या मेरे व्यक्तिगत मोबाइल पर तुरंत दे। 
            सरकार ओर विभाग की सारी योजनाएं पूरी तरह पारदर्शी है। सांसद गुप्ता ने सभी अफीम किसानों से आग्रह किया कि कोई भी किसान किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी में या बहकावे में आकर पैसे नही देवे। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा करते हुए निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार से किसानों को परेशानी नही आये। साथ ही जो इस प्रकार का किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाये।

कॉल रिकॉर्डिंग को अदालत में साक्ष्य माना जाए या नहीं इस...

कॉल रिकॉर्डिंग को अदालत में साक्ष्य माना जाए या नहीं इस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

कॉल रिकॉर्डिंग को अदालत में साक्ष्य माना जाए या नहीं इस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरु

हाल ही में  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पति-पत्नी विवाद के बीच मोबाइल रिकॉर्डिंग के मामले पर फैसला सुनाया है

भारत में फोन पर कॉल रिकॉर्डंग को लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। कोई कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए परेशान है तो कोई किसी और द्वारा कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर परेशान है।

आईफोन वाले इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा ही नहीं है। यदि आप भी इनमें से किसी भी कैटेगरी में आते हैं तो यह खबर आपके बहुत ही काम आने वाली है।

अब फोन पर किसी के कॉल को रिकॉर्ड करना महंगा पड़ सकता है। यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है और इसके लिए आपके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 72 के तहत कार्रवाई हो सकती है।

फोन टैपिंग के चर्चित केस नीरा राडिया पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पति-पत्नी विवाद के बीच मोबाइल रिकॉर्डिंग के मामले पर फैसला सुनाया है।

कोर्ट ने कहा है कि किसी भी सूरत में कॉल रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के तौर पर अदालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। कोर्ट के मुताबिक बिना मंजूरी मोबाइल फोन कॉल को रिकार्ड करना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार का उल्लंघन है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के उस फैसले को भी रद्द कर दिया है, जिसमें सबूत के तौर पर रिकार्डिंग को पेश करने की इजाजत दी गई थी। 

हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि याचिकाकर्ता पत्नी से हुई बातचीत को उनकी जानकारी के बिना चुपचाप रिकॉर्ड कर लिया। यह कारगुजारी संवैधानिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।

पूरा मामला क्या है?

यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का है। यहां पत्नी ने फैमिली कोर्ट में पति से गुजारा भत्ता दिलाने के लिए आवेदन किया था जिसके बाद पति ने फैमिली कोर्ट में पत्नी की बातचीत की रिकार्डिंग करने और उसे कोर्ट में साक्ष्य के रूप में पेश करने की मंजूरी मांगी थी।

पति ने पत्नी के चरित्र पर भी आरोप लगाया था। पति की इस मांग को फैमिली कोर्ट ने स्वीकार करते हुए रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के तौर पर लिया। फैमिली कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

क्या है कानून?

यदि अगर किसी की इजाजत के बिना मोबाइल या फोन रिकॉर्ड की जाती है तो वह आईटी एक्ट-2000 की धारा 72 का उल्लंघन है।

इसके तहत किसी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिए व्यक्ति की मंजूरी के बिना उससे जुड़ी सूचना, दस्तावेज या अन्य सामग्री हासिल करना और उसे उसकी मंजूरी या जानकारी के बिना सार्वजनिक करना धारा-72 का उल्लंघन है। इसके तहत दो साल की सजा और एक लाख जुर्माने का प्रावधान है।

मंदसौर, नीमच, शामगढ़ जैसे रेलवे स्टेशनों का उन्नयन...

मंदसौर, नीमच, शामगढ़ जैसे रेलवे स्टेशनों का उन्नयन संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि लेकिन सुवासरा, सीतामऊ, मंदसौर रेल लाइन की मांग पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मौन समझ से परे !

मंदसौर, नीमच, शामगढ़ जैसे रेलवे स्टेशनों का उन्नयन संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि लेकिन सुवासरा, सीतामऊ, मंदसौर रेल लाइन की मांग पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मौन समझ से परे !

एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरु 

भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में न्यू इंडिया के सपनों को सरकार करते हुए मंदसौर नीमच क्षेत्र भी निरंतर आगे बढ़ रहा है इसी क्रम में मंदसौर एवं नीमच रेलवे स्टेशन को कई नई सुविधा मिलेगी
लगभग 15 - 15 करोड रुपए इन दोनों स्टेशन के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म के फर्श का सुधार , वेटिंग हॉल, रेस्टोरेंट , डिस्प्ले बोर्ड, लिफ्ट , यात्रियों के लिए कई सुविधाएं दी जाएगी

मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मौजूदा प्रतीक्षालय एवं शौचालय में सुधार किया जाएगा साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु भी कार्य किए जाएंगे इसके अतिरिक्त एसी वेटिंग हॉल, वाटर कूलर , नए डिस्प्ले बोर्ड, उच्च स्तरीय रोशनी की व्यवस्था आदि से जुड़े निर्माण कार्य भी किए जाएंगे
जानकारी अनुसार मंदसौर जिले के ही शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं निश्चित रूप से मंदसौर, नीमच, शामगढ़ जैसे रेलवे स्टेशनों पर रेलवे द्वारा इस सौगात का मिलना संसदीय क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है यह सब क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता के अथक प्रयासों से संभव हो पाया
लेकिन इन उपलब्धियो के बीच लंबे अरसे से चर्चा का विषय रही सुवासरा मंदसौर वाया सीतामऊ रेल लाइन पर जनप्रतिनिधियों का मौन समझ से परे है !
जब सुवासरा मंदसौर रेल लाइन की शुरुआती दौर में बात उठी थी उस समय की अन्य कई समसामयिक रेल परियोजनाएं आज मूर्त रूप ले रही है लेकिन इसे क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य ही कहेंगे की समय-समय पर इस रेल लाइन से जुड़ी बातें तो बहुत हुई लेकिन धरातल पर इस योजना का कोई नामोनिशान आज भी नही है !
जब जब चुनाव आए और क्षेत्र की जनता ने मांग की तो जनप्रतिनिधियों ने सर्वे नमक आश्वासन के ठंडे छींटे जरूर डालें लेकिन इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति का अभाव अब साफ नजर आने लगा है

ना कोई चर्चा, ना कोई मांग, ना कोई पत्र ! 
सिर्फ सर्वे का खेल...फिर कैसे आएगी रेल ?

बात करें मंदसौर सुवासरा रेल लाइन की तो यह कांग्रेस एवं भाजपा दोनों दल के संसदीय क्षेत्र के नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न रही है इस रेल लाइन से जुड़ी प्राथमिक सफलता का श्रेय लेने और आरोप प्रत्यारोप करने की होड़ दोनों दलों ने कई बार की लेकिन वर्तमान परिदृश्य में सुवासरा सीतामऊ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कभी भी मुखरता से अपने क्षेत्र की इस लंबित मांग को आगे नहीं बढ़ा पाए जब जब केंद्रीय नेताओ से मिलने का अवसर मिला तब तब सिर्फ स्वागत और फोटो तक सीमित रहे...ना कोई मांग रखी ना कोई पत्र लिखा ?  साथ ही संसदीय क्षेत्र में विपक्ष तो मानो खत्म जैसा ही हो गया है सिर्फ विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के पूर्व दावेदारी करने के लिए विपक्ष के नेता जागते हैं ! सुवासरा सीतामऊ क्षेत्र में जनहित के मुद्दों एवं जनता की आवश्यकता से जुड़ी योजनाओं पर आवाज उठाना तो दूर मांग तक नहीं रखते ! चुनाव से पहले दावेदारों की बड़ी संख्या कांग्रेस में दिखती है लेकिन जनहित के मुद्दो पर संगठन के पदाधिकारी और जमीनी नेताओ के भरोसे ही आज भी विपक्ष की गाड़ी चल रही है
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बनने के बाद से अब मंदसौर सुवासरा रेल लाइन योजना और भी ज्यादा ठंडा बस्ते में जा चुकी है इन सब के बीच उम्मीद की एक नई किरण जरूर दिखी है क्योंकि अब मंदसौर जिले को प्रदेश सहित केंद्र की राजनीति में भी महत्वपूर्ण स्थान मिला हैं जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा हमारे मंदसौर जिले के हैं हाल ही में राज्यसभा सांसद बने बंशीलाल गुर्जर मंदसौर जिले से है वर्तमान सांसद और भाजपा की केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन कर चुके सुधीर गुप्ता मंदसौर से है और संसद रत्न जैसा सम्मान पाकर देश के चुनिंदा सांसदों में भी जगह बनाई है इतना सब होने के बाद भी अमृत काल की आधुनिक सुविधाओं वाली भारतीय रेल से सीतामऊ क्षेत्र अब तक क्यूं वंचित है ?
आम जनता को जनप्रतिनिधियों एवं सरकार से यह उम्मीद जरूर है कि इस रेल योजना के ऊपर गंभीरता से न सिर्फ प्रयास किए जाएंगे बल्कि जल्द से जल्द इसे धरातल पर उतारने का काम भी करेंगे
स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे अरसे से इस रेल योजना को लेकर कभी मांग ना उठाना भी समझ से परे है
छोटे-छोटे विषयों पर पत्र लिखकर प्रदेश और देश के नेताओं से अलग-अलग मांग कर अपने सक्रिय होने का प्रमाण देने वाले जनप्रतिनिधि इस विषय पर मौन क्यों रहते है ? क्या क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांग रखना पार्टी गाइडलाइन के विरुद्ध है ?  आपसे आम जनता यही उम्मीद कर रही है की सुवासरा, सीतामऊ क्षेत्र से जुड़े लोगो की इस महत्वपूर्ण मांग पर भी गंभीरता से प्रयास आपके द्वारा निकट भविष्य में किए जाएंगे