मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरीश नामदेव ने बताया कि मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस का महाधिवेशन भोपाल के मानस भवन में आयोजित किया गया, खचाखच भरे हाल में शिक्षकों की उपस्थिति देखकर गदगद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बहुत बड़ा ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही एक माह में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू की जाएगी।
जिस प्रकार से कांग्रेसी शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू की है वही पैटर्न मध्यप्रदेश में भी अपनाया जाएगा और कर्मचारियों को जो वर्षों पुराने लंबित मांग है पुरानी पेंशन बहाली की वह दी जाएगी।
अटल बिहारी वाजपेई जब केंद्र में प्रधानमंत्री थे तब उनके द्वारा पुरानी पेंशन बंद करके न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई थी जो कर्मचारी हितैषी नहीं है। उन्होंने शिक्षक कांग्रेश की पदाधिकारियों को दमदारी से संगठन हित में शिक्षकों के हित में काम कर जन जन तक एकता और भाईचारे का संदेश देने का आव्हान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी संबोधित ,,,दिग्गी राजा ने कहा कि रामेश्वर जी निखरा का कार्यकर्ता रहा हूं और उनके साथ साथ नर्मदा यात्रा का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि 300 नर्मदा पद यात्रियों में उनकी व्यवस्थाएं और अनुशासन बनाने का काम नीखरा जी ने बखूबी किया वह अनुकरणीय हैं
लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिक्षक कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हार संघर्ष में अपने को आगे रखने का आश्वासन दिया और कांग्रेस सरकार आने पर कर्मचारी हितों के लिए शिक्षकों के हितों के लिए पुरानी पेंशन सहित समस्त लंबित प्रकरणों पर ध्यान दिया जाएगा शिक्षकों को पदनाम, अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण ,अनुकंपा नियुक्ति सहित जितने भी शिक्षक कांग्रेस की मांग पत्र है उस पर कार्यवाही करवाएंगे ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने शिक्षक कांग्रेस के जांबाज साथियों से आवाहन किया कि वे देश में प्रदेश में भाईचारा एकता का संदेश दें और सांप्रदायिक ताकतों को बेनकाब करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जेपी धनोपिया मैं भी संबोधित किया। शिक्षक कांग्रेस के संस्थापक संरक्षक रामेश्वर नीखरा ने अपने संबोधन में कहा की कमलनाथजी 1975 से उनके साथी हैं और भाजपा या कांग्रेस में ऐसा कोई नेता नहीं है जिसका इतना लंबा जीवन संसदीय जीवन रहा हो इन्हें इंदिरा जी का तीसरा बेटा माना जाता था और अभी भी गांधी परिवार के सबसे विश्वसनीय लोगों में कमलनाथ जी सबसे अग्रणीय है प्रदेश का सौभाग्य है कि कमलनाथ जी जैसा नेता अब प्रदेश में भी कांग्रेस का नेतृत्व रहा है ।
शिक्षकों को अभी तक जितनी भी उपलब्धियां हुई है वह सब उसमें 80% उपलब्धियां सिर्फ और सिर्फ शिक्षक कांग्रेस के कार्यकाल में हुई है ।
प्रदेश के कोने-कोने से आए शिक्षकों ने पुष्प मालाओं और करतल ध्वनि से सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
कांग्रेस के पूर्व प्रांत अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी जी ने मंचासीन समस्त अतिथियों से शिक्षक कांग्रेस के जांबाज साथियों को नमन करते हुए आगे भी संघर्ष का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी ने किया। स्वागत का जिम्मा मंदसौर ने संभाला,,, कार्यक्रम में मंदसौर जिले के पदाधिकारियों को जिनमें एनडी वैष्णव सुरेश शर्मा हरीश नामदेव बाबूलाल भीरमा आदि को अतिथियों के स्वागत के लिए मुख्य द्वार पर ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें रामनरेश त्रिपाठी सहित प्रमुख प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।