नए साल में अपने बिजनेस को दे नई ऊंचाइयां... एम पी 14 न्यूज से आज ही जुड़े और जाने कैसे आप अपने व्यापार में कर सकते है इजाफा | MP 14 News मे आपका हार्दिक स्वागत है | प्रतिदिन के सोशल मीडिया बैनर पोस्टर के लिए संपर्क कर सकते है 9993162964 परितोष राजगुरू |

सीतामऊ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश परमार का जन्मदिन भाजपा तितरोद भाटी काम्प्लेक्स में धूमधाम से मनाया गया

सीतामऊ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश परमार का जन्मदिन भाजपा तितरोद भाटी काम्प्लेक्स में धूमधाम से मनाया गया

डेस्क न्यूज़  |  24 Sep, 10:52 PM |  383

सीतामऊ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश परमार का जन्मदिन भाजपा तितरोद भाटी काम्प्लेक्स में धूमधाम से मनाया गया
सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी सीतामऊ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश परमार का जन्मदिन भाजपा तितरोद भाटी काम्प्लेक्स में धूमधाम से मनाया गया । 
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार, मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडू लाल वर्मा, सीतामऊ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल, सीतामऊ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज शुक्ला सहित भाजपा पदाधिकारी, सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे |

सीतामऊ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश परमार का जन्मदिन भाजपा तितरोद भाटी काम्प्लेक्स में धूमधाम से मनाया गया

भाजपा में मंडल अध्यक्ष के नाम हुए तय...आधिकारिक घोषणा बाकी

भाजपा में मंडल अध्यक्ष के नाम हुए तय...आधिकारिक घोषणा बाकी


मंदसौर जिला भाजपा के मंडल अध्यक्षों के नाम हुए तय
आधिकारिक घोषणा बाकी...जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे मंदसौर...रायशुमारी के बाद नाम हुए फाइनल...कुछ मंडलों में क्षेत्रीय विधायक भी नाम देखकर चौंके...कुछ नामों पर घोषणा पूर्व कैंची चलने की भी आशंका

परितोष राजगुरू 
एम पी 14 न्यूज 

भाजपा के विभिन्न मंडलों में अध्यक्ष पद की घोषणा के बाद से मंदसौर जिले में भी मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों में जबरजस्त उत्साह है क्योंकि जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्यमित्र भार्गव द्वारा रायशुमारी के बाद नाम लगभग फाइनल किए जा चुके है और किसी भी समय आधिकारिक घोषणा हो सकती है
मंडल अध्यक्ष के नामों पर रायशुमारी और लगभग तय हुए नामों की सूची देखकर कुछ मंडल के लिए क्षेत्रीय विधायक गण भी चौंके कयास लगाए जा रहे है कि उम्र का हवाला देकर कुछ नामों पर कैंची चलना भी संभव है क्योंकि घोषणा के बाद उसे रद्द करने की जहमत उठाने के लिए संगठन स्तर पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए कुछ घंटे देरी से सही लेकिन मंदसौर जिले में भाजपा ठोक बजाकर ही सूची जारी करने के मूड में है

विधायक के बाद दूसरा पावरफुल पद है मंडल अध्यक्ष

माना जाता है कि विधायक के बाद क्षेत्रीय स्तर पर संगठन में भाजपा के मंडल अध्यक्ष का पद पावरफुल होता है बीते कार्यकाल में यह बात साबित भीं हुई है जिसमें चाहे शासकीय कार्यक्रम हो या पार्टी का कार्यक्रम..हर जगह हर विभाग में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी मंडल अध्यक्ष का हस्तक्षेप देखा गया है जिसके चलते भाजपा में मंडल अध्यक्ष पद के लिए इतने दावेदार सामने आए है
घोषणा के बाद कुछ लोगों की नाराजगी भी सामने आ सकती है लेकिन कहते है ना कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं !
बहरहाल इंतजार कीजिए कुछ ही पलो में घोषणा होने वाली है कही स्वागत और बधाईयों वाले बैनर पोस्टर की बाढ़ आयेगी तो कहीं मायूसी हाथ लगेगी लेकिन एक बात गौर करने वाली है कि इस वर्ष भाजपा के मंडल अध्यक्षों की दौड़ ओर दावेदारी की बड़ी चर्चा रही ऐसा किसी ओर राजनीतिक दल में इन दिनों नहीं देखा जा रहा !

पूर्व विधायक के जन्मदिन पर गौशाला में गौमाता की आरती एवं...

पूर्व विधायक के जन्मदिन पर गौशाला में गौमाता की आरती एवं नेत्र परीक्षण व रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

पूर्व विधायक के जन्मदिन पर गौशाला में गौमाता की आरती एवं नेत्र परीक्षण व रक्तदान शिविर हुआ संपन्न


एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने जन्मदिवस पर सीतामऊ की हांडिया बाग गौशाला में गौमाता की आरती की इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने भी गौशाला पहुंचकर गौसेवा की एवं बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता एवं राधेश्याम पाटीदार के शुभचिंतको ने शुभकामनाएं दी
गौशाला में गौसेवा के पश्चात पाटीदार का काफिला सीतामऊ शासकीय अस्पताल पहुंचा यहां मरीजों को फल वितरण किए गए एवं नेत्र परीक्षण हेतु डॉक्टरों की टीम ने कई लोगो का नेत्र परीक्षण किया साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी हुआ जिसमे सैंकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया
पूर्व विधायक के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित दिखे एवं नगर में कई जगह फ्लेक्स बैनर लगाए गए को चर्चा का विषय भी रहे
नानाभाई सेवा समिति द्वारा आयोजित इस पूरे कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने कहा कि जन्मदिन तो हर वर्ष आता है लेकिन जन्मदिन के दिन कोई सेवा प्रकल्प संपन्न हो जाए तो इससे बड़ी कोई बात नही हो सकती, गौशाला में गौमाता की आरती कर उपस्थित सभी लोगो से आव्हान किया है कि गौपालन की ओर बढ़े साथ ही जिला चिकित्सालय में इन दिनों रक्त की बड़ी समस्या है जिसके चलते रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे रक्तदान करने वाले सैंकड़ों युवा बधाई के पात्र है यह सेवा प्रकल्प इसी तरह अनवरत चलता रहेगा

15 दिनों में नोटिस का जवाब ना देने पर गरोठ नगर परिषद...

15 दिनों में नोटिस का जवाब ना देने पर गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष पर होगी कार्यवाही ! नियम विरुद्ध विकास शुल्क वसूलने एवं कालोनाइजरों को लाभ पहुंचाने का आरोप !

15 दिनों में नोटिस का जवाब ना देने पर गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष पर होगी कार्यवाही !
नियम विरुद्ध विकास शुल्क वसूलने एवं कालोनाइजरों को लाभ पहुंचाने का आरोप !

एम पी 14 न्यूज
गरोठ
नियमों के विरुद्ध जनता से अवैध रूप से विकास शुल्क वसूल करने तथा अवैध कालोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों को अवांछित लाभ पहुंचाने के आरोप में गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के उपसचिव द्वारा नोटिस दिया गया है गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया को मंत्रालय ने 15 दिन का समय दिया है ताकि वे अपना जवाब दे सकें साथ ही चेतावनी भी दी है कि 15 दिन में नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता है तो मंत्रालय उनके खिलाफ एक पक्षी कार्रवाई करेगा 
आपको बता दें की नगर परिषद के गठन के बाद पिछले साल नगर परिषद ने पहली बैठक में नगर में 2016 से पहले की सभी अवैध कॉलोनी के निवासियों के नामांतरण के लिए 15 फीसदी विकास शुल्क तय कर नामांतरण करने का फैसला लिया था इस निर्णय के खिलाफ शिकायत हो गई एवं शिकायत के आधार पर मंत्रालय ने सेठिया को नोटिस जारी किया इसमें लिखा है कि नगर परिषद ने अवैध रूप से विकास शुल्क वसूला साथ ही अवैध कॉलोनी को काटने वाले कॉलोनाइजरों को फायदा पहुंचाने का काम किया है इसके चलते शासन की राय में निकाय हित एवं लोकहित में नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया का पद पर बने रहना वांछनीय नहीं है उन्हें पद से हटाए जाने को लेकर मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 क के अंतर्गत कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है
 
15 हजार का काम 75 हजार में !

पूरे मामले में शिकायत के बाद विकास शुल्क निर्धारित करने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किया गया था इस एजेंसी को नगर परिषद गरोठ द्वारा 6 लाख का भुगतान किया गया है इस एजेंसी ने सर्वे करने के बाद विकास शुल्क तय किया है एवं बताया है कि नगर की सभी अवैध कॉलोनी में विकास शुल्क 45 रुपए प्रति वर्ग फीट से 75 रुपए प्रति वर्ग फीट तक देना होगा इसे इस तरह भी समझा जा सकता है कि अगर किसी के पास 1000 वर्ग फीट का प्लाट है तो नगर परिषद द्वारा पहले तय किए गए आधार पर उसे केवल 15 हजार रु का विकास शुल्क जमा करने पर नामांतरण हो रहा था लेकिन अब एजेंसी द्वारा जो पैरामीटर बनाया गया उसके अनुसार इस प्लाट पर 75 हजार रु का विकास शुल्क जमा कराना पड़ेगा तब जाकर उसका नामांतरण संभव हो पाएगा

इस पूरे मामले में गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया का कहना है की नगर के सभी 15 पार्षदों की सहमति से यह निर्णय लिया गया था और यह निर्णय आम जनता की सुविधा के लिए लिया गया था फिलहाल जो नोटिस आया है उसका जवाब दिया जाएगा

सीतामऊ चौमहला मार्ग पर धतुरिया पुल का टेंडर हुआ...सुसनेर...

सीतामऊ चौमहला मार्ग पर धतुरिया पुल का टेंडर हुआ...सुसनेर विधायक भैरो सिंह परिहार ने उठाया था विधानसभा में मुद्दा

सीतामऊ चौमहला मार्ग पर धतुरिया पुल का टेंडर हुआ...सुसनेर विधायक भैरो सिंह परिहार ने उठाया था विधानसभा में दमदारी से मुद्दा...मंत्री रहते हुए सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी किए थे प्रयास लेकिन फलीभूत अब हुए !


एम पी 14 न्यूज
सीतामऊ

सीतामऊ चौमहला मार्ग पर स्थित धतुरिया गांव के निकट चंबल नदी पर 2019 में आई बाढ़ में मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाला पुल बह गया था जिसके बाद से लगातार 5 वर्षो तक अनगिनत यात्रीगणों को राजस्थान के चौमहला क्षेत्र में जाने के लिए सुवासरा होते हुए लंबी दूरी तय करना पड़ रही थी अनेक बार यह मामला राजनीतिक प्रतिष्ठा का प्रश्न भी बना
जनता परेशान हुई तो मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को फोन पर चर्चा कर इस पुल के निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास करने की बात भी हुई, राजस्थान के नागेश्वर तीर्थ में जैन समाज के बड़े आयोजन में पूज्य संतो के द्वारा भी जनप्रतिनिधियों को इस आवश्यक पुल के निर्माण हेतु ध्यानकर्षण करवाया गया लेकिन लगातार टेंडर निकलने के बाद भी निर्माण हेतु कोई कंपनी इसके निर्माण में रुचि नहीं ले रही थी
विगत विधानसभा चुनाव से पूर्व ताबड़तोड़ इस पुल की स्वीकृति एवं जल्द कार्य शुरू होने का स्वप्न जनता को दिखाया गया था लेकिन क्षेत्र की जनता के साथ छलावा ही हुआ
मध्य प्रदेश को राजस्थान से जोड़ने वाली इस अंतर राज्यीय पुल से ना सिर्फ राजस्थान बल्कि मंदसौर जिला मुख्यालय से प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए भी सुलभ मार्ग मिल सकता है लेकिन स्थानीय स्तर पर मनचाहे ठेकेदार को काम दिलाने की होड़ और कमीशन के खेल की उड़ती आशंका और चर्चाओं के चलते बाहरी तो ठीक स्थानीय भी कोई ठेकेदार इस पुल के निर्माण में रुचि नहीं ले रहा था !
हाल ही में सुसनेर विधायक भैरो सिंह परिहार ने विधानसभा में यह मुद्दा भी उठाया था जिसके बाद अब अंतिम बारी में इस पुल का टेंडर स्वीकृत हो गया है , मंत्री रहते हुए सुवासरा के वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा भी पुरजोर प्रयास किए गए थे तत्कालीन प्रभारी मंत्री दत्तिगांव ने भी प्रयास किए थे लेकिन सभी के प्रयास अब जाकर फलीभूत हुए है जानकारी अनुसार 20 करोड़ से ज्यादा की राशि न्यूनतम इस पुल हेतु बोली लगाई गई जिसमे कल्याण टोल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी द्वारा यह टेंडर लिया गया है जल्द ही इस पुल के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी वर्तमान में नाव का सहारा लेकर इस पुल को निकटतम क्षेत्र के लोग पार करते है

गणतंत्र दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड में नगर के प्रथम...

गणतंत्र दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड में नगर के प्रथम नागरिक का नाम भी अतिथि के रूप में हुआ दर्ज... सभापति पार्षद विवेक सोनगरा की पहल लाई रंग

गणतंत्र दिवस समारोह के आमंत्रण कार्ड में नगर के प्रथम नागरिक का नाम भी अतिथि के रूप में हुआ दर्ज... सभापति पार्षद विवेक सोनगरा के पहल लाई रंग

एम पी 14 न्यूज
परितोष राजगुरु

राष्ट्रीय पर्व पर सीतामऊ में आयोजित होने वाले शासकीय समारोह में नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज शुक्ला का नाम भी आमंत्रण कार्ड में अतिथि के रूप में दर्ज हुआ है
विगत दिनों सीतामऊ नगर परिषद के सक्रिय पार्षद एवं सभापति विवेक सोनगरा द्वारा पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं एसडीएम के साथ ही जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम सीतामऊ नगर में होते हैं जिसमें नगर के ही सभी विद्यालय के बच्चे शामिल होते हैं एवं नगर के गणमान्य नागरिक भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराते हैं ऐसे में शासन स्तर पर प्रेषित किए जाने वाले आमंत्रण कार्ड में नगर के प्रथम नागरिक मनोज शुक्ला का नाम भी अतिथि के रूप में शामिल किया जाए जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए इस बार आमंत्रण पत्र में सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला का नाम भी अतिथि के रूप में दर्ज किया है
शासकीय स्तर पर तैयार हुए आमंत्रण कार्ड में स्थानीय विधायक हरदीप सिंह डंग को विशिष्ट अतिथि, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूकमण बाई सूर्यवंशी को मुख्य अतिथि बनाया गया है वहीं नगर परिषद सीतामऊ के अध्यक्ष मनोज शुक्ला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे
नगर परिषद के पार्षद एवं सभापति विवेक सोनगरा की पहल रंग लाई