मंदसौर जिला भाजपा के मंडल अध्यक्षों के नाम हुए तय
आधिकारिक घोषणा बाकी...जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे मंदसौर...रायशुमारी के बाद नाम हुए फाइनल...कुछ मंडलों में क्षेत्रीय विधायक भी नाम देखकर चौंके...कुछ नामों पर घोषणा पूर्व कैंची चलने की भी आशंका
परितोष राजगुरू
एम पी 14 न्यूज
भाजपा के विभिन्न मंडलों में अध्यक्ष पद की घोषणा के बाद से मंदसौर जिले में भी मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों में जबरजस्त उत्साह है क्योंकि जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्यमित्र भार्गव द्वारा रायशुमारी के बाद नाम लगभग फाइनल किए जा चुके है और किसी भी समय आधिकारिक घोषणा हो सकती है
मंडल अध्यक्ष के नामों पर रायशुमारी और लगभग तय हुए नामों की सूची देखकर कुछ मंडल के लिए क्षेत्रीय विधायक गण भी चौंके कयास लगाए जा रहे है कि उम्र का हवाला देकर कुछ नामों पर कैंची चलना भी संभव है क्योंकि घोषणा के बाद उसे रद्द करने की जहमत उठाने के लिए संगठन स्तर पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए कुछ घंटे देरी से सही लेकिन मंदसौर जिले में भाजपा ठोक बजाकर ही सूची जारी करने के मूड में है
विधायक के बाद दूसरा पावरफुल पद है मंडल अध्यक्ष
माना जाता है कि विधायक के बाद क्षेत्रीय स्तर पर संगठन में भाजपा के मंडल अध्यक्ष का पद पावरफुल होता है बीते कार्यकाल में यह बात साबित भीं हुई है जिसमें चाहे शासकीय कार्यक्रम हो या पार्टी का कार्यक्रम..हर जगह हर विभाग में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी मंडल अध्यक्ष का हस्तक्षेप देखा गया है जिसके चलते भाजपा में मंडल अध्यक्ष पद के लिए इतने दावेदार सामने आए है
घोषणा के बाद कुछ लोगों की नाराजगी भी सामने आ सकती है लेकिन कहते है ना कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं !
बहरहाल इंतजार कीजिए कुछ ही पलो में घोषणा होने वाली है कही स्वागत और बधाईयों वाले बैनर पोस्टर की बाढ़ आयेगी तो कहीं मायूसी हाथ लगेगी लेकिन एक बात गौर करने वाली है कि इस वर्ष भाजपा के मंडल अध्यक्षों की दौड़ ओर दावेदारी की बड़ी चर्चा रही ऐसा किसी ओर राजनीतिक दल में इन दिनों नहीं देखा जा रहा !